नई दिल्ली। Attack on Arvind Kejriwal : दिल्ली विधानसभा चुनाव का समय काफी नजदीक आता जा रहा है। आप, बीजेपी और कांग्रेस जोरशोर से प्रचार प्रसार में लगी है। तो वहीं अब दिल्ली में त्रिकोणिय मुकाबला देखने को मिलेगा। तीनों दल अलग अलग चुनाव लड़ रहे हैं। तो वहीं शुक्रवार को पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस बीच, पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां अरविंद केजरीवाल पर चुनाव से पहले हमला हो गया है।
दरअसल, आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें केजरीवाल की कार पर हमला होते हुए दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं केजरीवाल को काले झंडे दिखाए गए और पत्थर भी फेंके गए। शेयर किए वीडियो के साथ लिखा है कि बीजेपी हार के डर से बौखला गई है। बीजेपी ने अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया है।’ AAP ने आरोप लगाया कि ‘BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें।’ आम आदमी पार्टी ने कहा कि ”बीजेपी वालों… तुम्हारे इस कायराने हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं है, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।’
हार के डर से बौखलाई BJP, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला
BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें।
बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना… pic.twitter.com/QcanvqX8fB
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2025
अरविंद केजरीवाल के काफिले पर आप द्वारा लगाए गए हमले के आरोप पर नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, “वे घायल हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के सभी आरोप बेबुनियाद हैं… तीनों घायल इसी विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं, और उन्हें आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की कार ने टक्कर मारी है। अरविंद केजरीवाल को अपनी हार का डर है…”
#WATCH | Delhi: On AAP alleging attack on the convoy of Arvind Kejriwal, BJP candidate from New Delhi assembly seat, Parvesh Verma says, “They are injured and are being treated in the hospital. All the allegations of AAP National Convenor Arvind Kejriwal are baseless… All the… pic.twitter.com/erhud1wzfv
— ANI (@ANI) January 18, 2025