Seema Haider Pakistani spy misleading ATS: नई दिल्ली। सुर्खियों में चल रही सीमा हैदर अब एटीएस के घेरे में आई। नेपाल के रास्ते भारत में अवैध तरीके से दाखिल हुई पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर को लेकर यूपी एटीएस की जांच तेज हो गई है। सीमा ग्रेटर नोएडा में अपने नए पति सचिन मीणा के साथ रह रही है। अब तक हुई जांच के दौरान उसके आईएसआई से संबंध होने की थ्योरी और गहरी होती जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि सीमा ना सिर्फ अंग्रेजी पढ़ सकती है बल्कि जिस अंदाज में उसने अंग्रेजी की लाइन को पढ़कर सुनाया इससे हर कोई हैरान था। उसने अंग्रेजी की लाइन पढ़ने के दौरान एक भी गलती नहीं की। खासबात यह है कि वो खुद को अनपढ़ बताती है।
Read more: आरक्षक भर्ती परीक्षा घोटाले के आरोपी को 7 साल की सजा, 11 साल बाद ऐसे खुला फर्जीवाड़ा
जांच के दौरान यह भी सवाल पूछे गए कि जब सीमा हैदर अनपढ़ है तो फिर उसने अकेले अपने दम पर पाकिस्तान में अपनी संपत्ति को कैसे बेच दिया और खुद ही नेपाल के रास्ते भारत में आ गई। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि सीमा हैदर पबजी गेम खेलने के दौरान जिन लोगों के संपर्क में आई थी उनमें से अधिकांश दिल्ली-एनसीआर से ही हैं।
सीमा हैदर की जाँच में UP पुलिस के बाद UP ATS (उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) की भी एंट्री हो गई है। ग्रेटर नोएड़ा के रबूपुरा गॉंव से 17 जुलाई सोमवार को UP ATS की टीम ने सीमा और उसके कथित पति सचिन को हिरासत में ले लिया है।
हिरासत में लेने के बाद दोनों से अलग-अलग 6 घंटे तक पूछताछ की gyi। सीमा हैदर की कुछ हरकतों की वजह से उस पर शक बढ़ता जा रहा है जैसे उसके पास एक से अधिक पासपोर्ट होना, पासपोर्ट पर अलग-अलग उम्र, पांचवी पास के बावजूद इतनी अच्छी इंग्लिश बोलना जिसके कारण उस पर जासूसी का शक बना हुआ है।
UP ATS सीमा और पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के कनेक्शन की भी जाँच कर रही है। ATS अपनी जाँच में फ़ोन कॉल डिटेल, पाकिस्तान से दुबई, फिर काठमांडू और वहां से ग्रेटर नोएडा तक पहुंचने की पड़ताल कर रही है। अभी तक की जाँच में सीमा के दो पासपोर्ट और 4 मोबाइल सबसे अधिक शक के घेरे में हैं। पूछताछ में पता चला है कि सीमा का भाई पाकिस्तानी सेना में है जबकि पहले सीमा ने बताया था कि उसका भाई सेना में नहीं है, बल्कि भर्ती की तैयारी कर रहा है।
Seema Haider Pakistani spy misleading ATS : फिलहाल UP ATS सीमा और सचिन से अलग-अलग पूछताछ कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीमा हैदर से सोमवार को एटीएस ने अंग्रेजी की कुछ लाइन पढ़वाई थी, जिसे सीमा ने न सिर्फ अच्छे से पढ़ा बल्कि उसका पढ़ने का तरीका भी अच्छा था। बता दें कि पब्जी खेलने के दौरान हुए प्यार में सीमा और सचिन कुछ दिनों से देश भर के मीडिया में छाए हुए थे। इसके बाद अब एटीएस की पैनी नजर गई। सीमा-सचिन और उसके पिता नेत्रपाल को तीनों को ही एटीएस की नोएडा यूनिट सोमवार को सेक्टर 94 हेड ऑफिस लेकर गई। जहां पर 8 घंटे लंबी पूछताछ के बाद सीमा और सचिन के पिता नेत्रपाल को देर रात रघुपुरा घर पर छोड़ कर चली गई। लेकिन इसी बीच सचिन को अपने साथ ही रखा।
सीमा हैदर का पूरा सच पता लगाने के लिए यूपी एटीएस इन 15 सवालों का जवाब तलाश रही है।