ATS detained Mufti Salman Azhari: अहमदाबादः गुजरात के जूनागढ़ में मुंबई के मुफ्ती सलमान अजहरी के विवादित बयान पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, सलमान अजहरी ने ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी है। उनके एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा गया है कि ‘‘आज यानी 04/02/2024 को सुबह-सुबह मुफ्ती सलमान अज़हरी की सोसायटी को करीब 25-30 पुलिसकर्मियों ने घेर लिया। घर में घुसने के बाद सुबह करीब 11ः56 बजे मुफ्ती साहब को गुजरात एटीएस, मुंबई एटीएस और चिराग नगर पुलिस स्टेशन ने हिरासत में ले लिया।
उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा है कि ‘‘यह कार्रवाई दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं द्वारा नफरत फैलाने वाले भाषण के झूठे आरोप के आधार पर गुजरात पुलिस द्वारा दर्ज की गई एक एफआईआर के बाद हुई है। पुलिस कानून के अनुपालन में कार्रवाई करने में अनिच्छुक रही है और उन्होंने एफआईआर के बाद 41 ए सीआरपीसी नोटिस भी जारी नहीं किया है।’’
आगे लिखा है कि ‘‘फिलहाल मुफ़्ती साहब को उस अपराध के लिए 3 घंटे से अधिक समय से हिरासत में रखा गया है जो उन्होंने किया ही नहीं। सभी अनुयायियों से अनुरोध है कि वे हमारे शेख की भलाई और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें।’’
Today i.e. 04/02/2024 in the early hours of the day, Mufti Salman Azhari's society was surrounded by around 25-30 policemen. After breaking into the house, at around 11:56 AM, Mufti Sahab was detained by the Gujarat ATS, Mumbai ATS and Chirag Nagar Police Station. pic.twitter.com/dDAULfU75z
— Mufti Salman Azhari (@muftisalman_) February 4, 2024
पुलिस ने जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण देने पर इस मामले में दो लोगों को अरेस्ट किया है। मुंबई के रहने वाले इस्लामिक उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी 31 जनवरी की रात को यहां ’बी’ डिवीजन पुलिस थाने के पास एक खुले मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया था। आरोप है कि मुफ्ती ने इस कार्यक्रम में कुछ देर की खामोशी है फिर शोर आएगा, आज (आपत्तिजनक शब्द) का वक्त है, कल हमारा दौर आएगा। मुफ्ती का यह बयान काफी ज्यादा वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी।
जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण देने के मामले में पुलिस की कार्रवाई पर मुंबई के मुफ्ती सलमान अजहरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सफाई दी है। अजहरी की तरफ से लिखा गया है कि बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने हमारे बयान पर ट्वीट किया है और कहा है कि हम हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैलाने का काम करते हैं। बयान में एक कविता का जिक्र है जिसे आपको ध्यान से सुनना चाहिए कुछ देर की खामोशी है फिर शोर आएगा, आज कुत्तों का वक्त है, कल हमारा दौर आएगा। पूरे बयान में कहीं भी हिंदू शब्द नहीं है और ना ही इसमें किसी समूह पर निशाना साधा गया है लेकिन बीजीपी प्रवक्ता त्रिवेदी ने इसमें जबरन हिंदू शब्द डाला है और हिंदुओं को कुत्ता कहा है, इसलिए सभी हिंदुओं को इस नफरत फैलाने वाले प्रवक्ता के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।”
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने हमारे बयान पर ट्वीट किया है और कहा है कि हम हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैलाने का काम करते हैं.
बयान में एक कविता का जिक्र है जिसे आपको ध्यान से सुनना चाहिए
कुछ देर की खामोशी है फिर शोर आएगा, आज कुत्तो का वक्त है, कल हमारा दौर आएगा।
— Mufti Salman Azhari (@muftisalman_) February 3, 2024
इसके पहले पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भड़काऊ भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अजहरी और स्थानीय आयोजकों मोहम्मद युसुफ मलिक और अजीम हबीब ओडेदरा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 बी (विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 505 (2) (सार्वजनिक उत्पात के लिए अनुकूल बयान देना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने मलिक और हबीब को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अजहरी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों ने सभा के लिए पुलिस से यह कहते हुए अनुमति ली थी कि अजहरी धर्म के बारे में बात करेगा और नशामुक्ति के बारे में जागरूकता फैलाएगा, लेकिन उन्होंने भड़काऊ भाषण दिया।
'Hindus are dogs, it's their time but our time will also come – IsIamic leader Mufti Salman Azhari openly threatens Hindus for consequences"
This won't attract media coverage. It won't be called a hate speech but if any Hindu replies to him in his own language, that will become… pic.twitter.com/Oek0nG5dGt
— Mr Sinha (@MrSinha_) February 2, 2024
FASTag New Rules : FASTag को लेकर आया नया नियम,…
54 mins ago