मौत से पहले अतीक ने किया इन माफियाओं का भंडाफोड़! अंडरवर्ल्ड डॉन समेत 14 लोगों के नाम आए सामने

Atiq Ahmed exposed the mafia पुलिस की पूछताछ में अतीक ने 14 नामों का खुलासा किया, जिसमें कुछ सफेदपोश भी शामिल हैं।

  •  
  • Publish Date - April 16, 2023 / 03:06 PM IST,
    Updated On - April 16, 2023 / 03:06 PM IST

Atique Ahmed Disclosure: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज में हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके मौत के घाट उतार दिया। लेकिन उससे पहले पुलिस की पूछताछ में अतीक ने 14 नामों का खुलासा किया, जिसमें कुछ सफेदपोश भी शामिल हैं। मौत से पहले माफिया अतीक अहमद ने 14 नामों का खुलासा किया था। इनमें मेरठ के माफिया बदन सिंह बद्दो का नाम भी है। इसके साथ ही अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के लखनऊ के गुर्गे की तलाश है, जिसने पैसा भी पहुंचाया था।

Read more: केंद्र सरकार के खिलाफ AAP का प्रदर्शन, राजधानी में चक्काजाम और पुलिसकर्मियों के साथ हुई तीखी नोकझोंक 

अतीक ने किया था ये बड़ा खुलासा

अतीक ने राजस्थान के रास्ते पाकिस्तान से आने वाले हथियार की डिलीवरी कराने वाले व्यक्ति का भी नाम बताया था। वह राजस्थान का रहने वाला है। यूपी एसटीएफ और एटीएस ने अपनी जांच तेज कर दी है। कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है, इसमें कुछ सफेदपोश भी शामिल हैं।

माफिया अतीक अहमद और अशरफ शूटआउट मामले में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। हमले में तीन आरोपियों के अलावा 2 और मास्टरमाइंड शामिल हैं। पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। FIR दर्ज करने के बादे से उनकी तलाश जारी है। दो अज्ञात लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस और यूपी एसटीएफ शूटआउट मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

हत्या के आरोपियों ने भी खोला राज

Atique Ahmed Disclosure: जानकारी के मुताबिक दोनों भाइयों की हत्या के आरोप में पकड़े गए हमीरपुर निवासी शनि, कासगंज निवासी अरुण और बांदा निवासी लवलेश पुलिस रिकार्ड में शातिर अपराधी है। तीनों को कॉल्विन अस्पताल में रखकर पूछताछ शुरू की गई। शनि ने शुरुआत में कहा कि वह प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है।

Read more: भारतीय सेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, हेड कांस्टेबल के पद पर निकली बंपर भर्ती, फटाफट करें आवेदन 

वहीं दूसरे ने भी खुद को छात्र बताया। तीनों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो तो पता चला कि तीनों का आपराधिक इतिहास है।
तीनों ने साजिश रची कि अगर अतीक और अशरफ को मार दिया तो उनका प्रदेश में बड़ा नाम होगा। जो लोग अतीक से डरते थे अब उनसे डरेंगे। अपराध जगत में उनकी तूती बोलेगी। यही सोचकर तीनों ने वारदात को अंजाम देने की तैयारी की।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें