Atiq and two others were sentenced to life imprisonment : उमेश पाल अपहरण केस में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। मामले में दोषी करार दिए गए अतीक अहमद सहित अन्य दो आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।
भोपाल/रायपुर। मध्यप्रदेश बिजली उपभोक्ताओं को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बिजली की दरों में 1.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बिजली कंपनियों ने 4 से 5 फीसदी बढ़ोतरी की मांग की थी। दावे आपत्ति के बाद विद्युत नियामक आयोग ने यह फैसला लिया है।
लखनऊ (यूपी): वजीराबाद पुलिस स्टेशन के बांस मंडी क्षेत्र में आग लगी। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं।
लखनऊ (यूपी): वजीराबाद पुलिस स्टेशन के बांस मंडी क्षेत्र में आग लगी। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। pic.twitter.com/0hIlsot6nB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
पटना (बिहार): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए।
पटना (बिहार): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। pic.twitter.com/2Zh8QN3CMX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
राजस्थान | स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक जनहित में है। हमने सभी गलतफहमियों को दूर कर लिया है और डॉक्टरों के सभी सुझावों को शामिल कर लिया है। हम चाहते हैं कि सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्र राज्य के लोगों की सेवा करें। हम सभी डॉक्टरों का सम्मान करते हैं: सीएम अशोक गहलोत
Rajasthan | Right to Health bill is in the public interest. We have sorted out all the misunderstandings & have included all the suggestions from doctors. We want both public & private sectors to serve the people of state. We respect all the doctors: CM Ashok Gehlot pic.twitter.com/KjnBA9GW7C
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 28, 2023
बेलारूस ने रूसी परमाणु हथियारों की मेजबानी के फैसले के लिए पश्चिम, नाटो दबाव को जिम्मेदार ठहराया
Belarus blames West, NATO pressure for decision to host Russian nuclear weapons
Read @ANI Story | https://t.co/kqj3Eh9Eej#Belarus #NATO #Russia #RussiaUkraineWar pic.twitter.com/UCMNHVlyLN
— ANI Digital (@ani_digital) March 28, 2023
एआई के जरिए पीएम मोदी के साथ अपनी फोटो ट्रेस कर सकते हैं लोग, नमो ऐप में आया नया फीचर
People can trace their photos with PM Modi through AI, NaMo app gets new feature
Read @ANI Story | https://t.co/PrtC9fqVfl#Modi #NarendraModi #NaMo #ArtificialIntelligence pic.twitter.com/NXUhrpxn3o
— ANI Digital (@ani_digital) March 28, 2023
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा केंद्रीय कार्यालय (विस्तार) का उद्घाटन किया।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा केंद्रीय कार्यालय (विस्तार) का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/4nuvAdAXsa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
पाकिस्तान के भारत के नेतृत्व वाले एससीओ एनएसए की बैठक में भाग लेने की संभावना है
Pakistan likely to participate in India-led SCO NSA meeting
Read @ANI Story | https://t.co/aeIDnIcElF#Pakistan #SCO #India pic.twitter.com/jReL6HoqnM
— ANI Digital (@ani_digital) March 28, 2023
कोलकाता: 7 साल की एक बच्ची का शव पड़ोसी के फ्लैट से बरामद हुआ। बच्ची के पिता प्रवीण पासवान ने बताया, "बच्ची दूध लेने के लिए नीचे गई थी और वापस नहीं लौटी। CCTV से पता चला की बच्ची बिल्डिंग में ही है। तलाशी लेने पर एक फ्लैट से शव बरामद हुआ। बच्ची को रस्सी से बांधकर निर्दयी तरीके से हत्या की गई थी। हत्यारे को फांसी की सजा हो।"
ओडिशा: भुवनेश्वर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई। वीडियो जयदेव विहार का है।
#WATCH ओडिशा: भुवनेश्वर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई। वीडियो जयदेव विहार का है। pic.twitter.com/jyUOjHQ1UT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
उधम सिंह नगर (उत्तराखंड): पंतनगर में G20 प्रतिनिधियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
'अमृत काल' में जिन नए संकल्पों के साथ हमारा देश आगे बढ़ रहा है, उसमें प्रबंधन से जुड़े आप जैसे युवाओं की भूमिका बहुत अधिक होने वाली है। पिछले कुछ समय से हमारा देश अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ रहा है: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,पुणे, महाराष्ट्र
लखनऊ-हरदोई रोड पर एक कार और ई-रिक्शा में टक्कर हो गई। कार में 3 लोग सवार थे, ई-रिक्शा में 7 लोग सवार थे। 3 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई। 2 अन्य लोगों की अस्पताल पहुंचने पर मृत्यु हो गई। 5 लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है: राजेश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक, हरदोई
ये बड़ी साजिश है। सभी स्थानीय पार्टियां भाजपा का लगातार मुकाबला कर रही हैं। भाजपा का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस या अन्य दल स्वतंत्र हैं कि वो किसके साथ खड़े होंगे: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कानपुर
रायपुर। कांग्रेस 39 ST-SC सीटों पर चलाएगी LDM। 39 ST-SC सीटों पर कॉर्डिनेटर किया नियुक्त। कांग्रेस 39 सीटों पर नए लीडरशिप डेवलप करेगी।
भोपाल। वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे का आरोप। चीते की मौत पर वन अधिकारियों ने की लापरवाहीः दुबे। चीता प्रबंधन के डायरेक्टर उत्तम शर्मा ने किया था चीतों का चयन। चीता प्रबंधन की ट्रेनिंग लेने के बावजूद कैसे हुई चूक- अजय दुबे। वाइल्ड लाइफ वॉर्डन ने दिया था बीमार साशा को फिटनेस सर्टिफिकेट। बीमारी के बावजूद साशा को कैसे मिला फिटनेस सर्टिफिकेट- दुबे। चीता साशा का नामीबिया में हो चुका था ऑपरेशन। सरकार से जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग।
आज प्रदेश के मुख्य माफिया अतीक अहमद को पहली बार किसी मामले में सजा सुनाई है। उमेश पाल के अपहरण मामले में आज माननीय न्यायालय ने 3 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आजीवन कारावास के साथ 1-1 लाख रुपए का जुर्माना तीनों अभियुक्तों पर लगाया गया है। अभियुक्तों में अतीक अहमद, खान शौकत हनीफ और दिनेश पासी शामिल हैं: प्रशांत कुमार, ADG कानून-व्यवस्था, उ.प्र.
रायपुर। शराबबंदी कमेटी पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा- कमेटी सत्यनारायण शर्मा के मनोरंजन के लिए बनी। बुढ़ापे में उन्हें तीरथ करने का मौका मिल रहा है। शराबबंदी समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने कहा- अजय चंद्राकर के दिमागी संतुलन पर कुछ नहीं कहना। राजनीति करने अजय चंद्राकर बयान देते हैं। शराबबंदी समिति में BJP के विधायक नहीं है। भाजपा केंद्र से देश में शराबबंदी की मांग करें।
केरल: तमिलनाडु से लगभग 60 सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के पठानमथिट्टा जिले में एक गहरे गड्ढे में गिरने से कई लोगों के घायल होने की आशंका है।
केरल: तमिलनाडु से लगभग 60 सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के पठानमथिट्टा जिले में एक गहरे गड्ढे में गिरने से कई लोगों के घायल होने की आशंका है। pic.twitter.com/3ZSWa2dQCr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
रायपुर। राजीव में कांग्रेस की अहम बैठक शुरू। PCC प्रभारी कुमारी शैलजा ले रही हैं बैठक। कई मंत्री-विधायक,और जिलाध्यक्ष मौजूद।
ग्वालियर। नगर निगम परिषद में बजट पर चर्चा के दौरान हंगामा। महापौर शोभा सिकरवार ने पेश किया था 2128 करोड़ का बजट। बजट पर संशोधन प्रस्ताव पर सदन में आज हो रही चर्चा। विपक्षी BJP ने महापौर पर बजट में केंद्र और राज्य सरकार। की योजनाओं का श्रेय लेने का आरोप लगाया।
भोपाल। शिवराज कैबिनेट के फैसले। खंडवा में छैगांव-माखन ,सिंगरौली में बरगवां। आगर मालवा में सोयतकला को नई तहसील बनाने। और नवीन पदों के सृजन को कैबिनेट से स्वीकृति।
बिलासपुर। आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का बयान। पिछले गर्वनर के समय का ये मामला है, जो विवादित था। जो स्थिति है सब जानते हैं। मामले का उसी समय पटाक्षेप हो चुका है। अब इस पर बात करने का कोई औचित्य नहीं है।
देवास। राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता से निलंबित करने का विरोध। कांग्रेस का जेल भरो आंदोलन। पुलिस और कांग्रेसियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की। आंदोलन कर रहे पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित कई कांग्रेसी गिरफ्तार। जेल भरो आंदोलन के तहत प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी हुए गिरफ्तार। पुलिस ने किया बल का प्रयोग,किया वाटर केनन का किया इस्तेमाल।
हमारी सरकार अपराध और अपराधियों का सफाया कर रही है। अदालत में पैरवी की जा रही है। एक-एक अपराधी को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। पूरे प्रदेश में भयमुक्त वातावरण बना है। हम हर अपराधी को जेल भेजेंगे: अतीक अहमद पर आए कोर्ट के फैसले पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, बांदा
जब तक अतीक, उसके भाई, बेटे को खत्म नहीं किया जाएगा तब तक यह आतंक चलता रहेगा। मैं न्यायपालिका के फैसले का सम्मान करती हूं। मैं मुख्यमंत्री जी से चाहूंगी की अतीक अहमद को खत्म किया जाए जिससे उसके आतंक पर भी अंकुश लगे: उमेश पाल की पत्नी जया देवी
मेरा बेटा शेर की तरह लड़ाई लड़ता चला आया। जब उसे (अतीक अहमद) लगा कि वह नहीं बच पाएगा तब उसने 17-18 साल बाद मेरे बेटे की हत्या कराई। कोर्ट मेरे बेटे की हत्या पर उसे (अतीक अहमद) फांसी की सज़ा सुनाए। वह नोट के बल पर आगे कुछ भी कर सकता है: उमेश पाल की मां शांति देवी
सूरजपुर। घायल बाघिन को रायपुर जंगल सफारी लेकर टीम हुई रवाना। जंगल सफारी में रखकर किया जाएगा बाघिन का इलाज। घायल बाघिन का आज किया गया था रेस्क्यू। देर शाम तक रायपुर पहुंचेगी बाघिन।
सिवनी। बेकाबू कार होटल में जा घुसी। ड्राइवर की जान बाल बाल बची। सिवनी के बारापथर की घटना। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया।
रायपुर। PCC प्रभारी कुमारी शैलजा का बयान- केंद्र सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। केंद्र निम्न स्तर पर जाकर काम कर रही है। राहुल गांधी ने देश की आवाज को उठाया है।
रायपुर। मंत्री शिव डहरिया ने किया पलटवार। अजय चंद्राकर के बयान पर किया पलटवार। कहा BJP केवल नकारात्मक बात करती है। अगर उनको शराबबंदी पर चर्चा करनी है। तो मीटिंग में शामिल हो।
रायपुर। PCC प्रभारी कुमारी शैलजा पहुंची रायपुर। कुछ देर बाद राजीव भवन में लेंगी मैराथन बैठक। कुमारी शैलजा मंत्रियों-विधायकों की लेंगी बैठक। कुमारी शैलजा कार्यकारिणी की भी लेंगी बैठक।
आगर मालवा। नाबालिक का शव मिलने का मामला। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन। सरकारबाड़ा चौराहे पर शव रखकर किया प्रदर्शन। आरोपी के खिलाफ पर कार्रवाई की कर रहे मांग। ASP की समझाइश के बाद खत्म किया प्रदर्शन।
भोपाल। MP के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को समन भेजने का मामला। सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया ईडी को नोटिस। गोविंद सिंह को बिना कारण बताए नोटिस भेजा गया था। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को किया तलब। सुप्रीम कोर्ट ने ED की कार्रवाई पर रोक लगाने से किया इनकार। ईडी के नोटिस के बाद नेता प्रतिपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई थी याचिका। बयान दर्ज कराने पर ईडी ने किया था तलब। ईडी के नोटिस के बाद नेता प्रतिपक्ष ने किया था सुप्रीम कोर्ट का रुख। नेता प्रतिपक्ष की तरफ से कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में रखा है पक्ष। नोटिस मामले मई में होगी अगली सुनवाई।
उमेश पाल अपहरण मामला में प्रयागराज एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया से नेता बने अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई। उस पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने इस मामले में अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को दोषी करार दिया था। अतीक अहमद के भाई अशरफ सहित अन्य सभी 7 अभियुक्तों को बरी कर दिया गया।
उमेश पाल अपहरण मामला में प्रयागराज एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया से नेता बने अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई। उस पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
कोर्ट ने इस मामले में अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को दोषी करार दिया था। अतीक अहमद के भाई अशरफ सहित अन्य सभी 7… pic.twitter.com/7JcgK8KR9z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
तेलंगाना: YSRTP प्रमुख वाईएस शर्मिला को हैदराबाद में पुलिस ने सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए उस्मानिया जनरल अस्पताल जाने से रोक दिया।
#WATCH तेलंगाना: YSRTP प्रमुख वाईएस शर्मिला को हैदराबाद में पुलिस ने सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए उस्मानिया जनरल अस्पताल जाने से रोक दिया। pic.twitter.com/ai1z6ONjZb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
कोलकाता के तिलजला इलाके में 7 साल की बच्ची की मौत के मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पश्चिम बंगाल के DGP को नोटिस भेजकर 48 घंटे के भीतर तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है।
प्रयागराज एमपी-एमएलए कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया से नेता बने अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को दोषी करार दिया है। अतीक अहमद के भाई अशरफ सहित अन्य सभी 7 अभियुक्तों को अदालत ने बरी कर दिया है।
बंगला खाली करने के लोकसभा सचिवालय के नोटिस का राहुल गांधी ने जवाब दिया।
उत्तर प्रदेश: अतीक अहमद, उनके भाई अशरफ को 2007 के उमेश पाल अपहरण मामले में दोषी ठहराया गया।
पाकिस्तान की तरफ से आते एक ड्रोन को BSF के जवानों ने देखा उसे गिराया। हमने पुलिस के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी कर गहन खोज अभियान किया जिसमें एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। यह ड्रोन चीन में निर्मित है और इसके साथ 2.5 किलो का सामान मिला है जो हेरोइन लग रहा है: BSF कमांडेंट जसबीर सिंह, अमृतसर
सहस्राब्दियों से भारत और अफ्रीका का समृद्ध इतिहास रहा है। संपूर्ण मानवता के दृष्टिकोण से भी अफ्रीका मानता है कि महाद्वीप, नस्ल या जातीयता की अपेक्षा के बिना अफ्रीका सभी मानवता का उद्गम स्थल है। भारत एक युवा आबादी और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से एक है: भारत-अफ्रीका सेना प्रमुख सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पुणे
उत्तर प्रदेश: माफिया से नेता बने अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद को लेकर पुलिस प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट में दाखिल हुई।
भाजपा संसदीय दल की बैठक में समाज कल्याण योजना पर चर्चा : प्रह्लाद जोशी
G20 का मौका दुनिया के कई देशों को मिला और भारत को भी मिला। अब तक G20 जहां-जहां हुए सभी देशों ने 4 से ज्यादा स्थानों पर G20 की बैठक नहीं की। भारत ने 59 स्थानों पर G20 बैठक कीं और सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में बैठक करके एक चेतना जागृत की: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
आज छत्तीसगढ़ में ED का फिर से छापा पड़ा। कोई भी ऐसा वर्ग नहीं बचा है जिसके यहां छापा ना पड़ा हो। केवल मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, कर्नाटक, ऐसी जगहों पर ही छापा नहीं पड़ता। ऐसा लगता है वहां ED कार्यालय ही नहीं है। भाजपा के प्रदेश के नेता और राष्ट्रीय नेताओं के इशारे पर ये सब किया जा रहा है। ED को निष्पक्ष होना चाहिए: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर
उत्तर प्रदेश: माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को प्रयागराज की जिस कोर्ट में प्रस्तुत करना है, उस कोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई।
रायपुर । राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म
CM भूपेश बघेल लखनऊ में लेंगे PC
CM भूपेश बघेल लखनऊ के लिए रवाना
बलौदाबाजार । बुजुर्ग व्यक्ति का कंकाल मिलने से फैली सनसनी
शहर से 1 किमी दूर शमशान घाट के पास मिला कंकाल
पुलिस कर रही मामले की जांच
कोतवाली थाना क्षेत्र का हैं पूरा मामला
रायपुर । 20 क्विंटल धान खरीदी पर CM भूपेश बघेल ने कहा
किसानों की मांग पर हमनें घोषणा की
BJP किसान विरोधी है: CM भूपेश
किसानों की राशि को BJP रेवड़ी कहती है
BJP नेताओं की बात किसान सुन रहे हैं: CM
जनता BJP को फिर सबक सिखाएगी: CM
इंदौर । लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में किसानों का हंगामा
गेंहू खरीदी को लेकर विवाद
किसानो की मांग खुली नीलामी में समर्थन मूल्य पर हो खरीदी
मंडी गेट पर किया चक्काजाम
पुलिस बल मोके पर
भोपाल । संसद में विपक्ष के काले कपड़े पहनने पर नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज
संसदीय मान्यताओं और परंपराओं का कभी कांग्रेस ने सम्मान नहीं किया
हमेशा कांग्रेस ने अपमान करने की कोशिश की है
कल भी संविधान को काला करने की कोशिश
सदन में की काले कपड़े पहन के कांग्रेसी सदन में पहुंचे
संविधान से ऊपर गांधी परिवार अपने आप को मानता है
गांधी परिवार चाहता है उनके लिए अलग से संवि
बिलासपुर । राज्यपाल बिश्वा भूषण हरिचंदन पहुंचे बिलासपुर
अटल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हो रहे शामिल
यूनिवर्सिटी कैंपस में स्व अटल बिहारी वाजपेयी के प्रतिमा का किया अनावरण
भारतीय रेडक्रास सोसायटी के सम्मान समारोह में भी हुए शामिल
विदिशा । ट्रेक्टर ट्राली और बाइक की आपस में भीड़त
बाइक सवार 1 की मौत 3 गंभीर घायल
गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया
पेपर देने जा रहें थे 4 स्कूली बच्चे
नटेरन थाना के सेऊ-पमारिया की घटना
भोपाल । दिग्विजय सिंह के ट्वीट को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
बाबर के हिमायती सावरकर की बात कर रहे हैं
भगवा आतंकवाद के सर्मथक हिन्दू संस्कृति समझा रहे हैं
हिंदू और हिंदुत्व पर सवाल उठाने वाले भगवान राम
और राम मंदिर पर सवाल उठाने वाले
दिग्विजय सिंह जैसे लोग सावरकर का पाठ पढ़ा रहे हैं
भोपाल । CM शिवराज ने पूछा पूर्व मंत्री कमलनाथ से सवाल
आपने वादा किया जनजाति लोक कलाकारों के लिए
लोक साला और रंगमंच की व्यवस्था करेंगे
कहां गई लोक शाला और कहां गया रंगमंच
भोपाल । CM शिवराज सिंह चौहान का बयान
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के बयान पर बोले शिवराज
कोई कह रहा है भाबी कोई कह रहा है अवश्यंभावी
मुख्यमंत्री के लिए तरह तरह के शब्द प्रयोग किए जा रहे
अब कह रहे हैं अप्रभावी
रायपुर । BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सरकार से किया सवाल
अगर कांग्रेस सरकार मानती हैं धान की उत्पादकता प्रति एकड़ 20 क्विंटल हैं
तो राहुल गांधी के 5 साल पहले किए वादे अनुसार
किसानों की 40,625 करोड़ की बकाया राशि कब देगी?
रायपुर । BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सरकार से किया सवाल
अगर कांग्रेस सरकार मानती हैं धान की उत्पादकता प्रति एकड़ 20 क्विंटल हैं
तो राहुल गांधी के 5 साल पहले किए वादे अनुसार
किसानों की 40,625 करोड़ की बकाया राशि कब देगी?
श्योपुर । 2 पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे
आपसी विवाद को लेकर चले लाठी
लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल
1 महिला सहित 3 लोग घायल
घायल जिला अस्पताल में भर्ती
तलावदा गांव का पूरा मामला
मुरैना । सेंट मैरी स्कूल यौन शोषण का मामला
जिला शिक्षा अधिकारी ने दर्ज किया मामला
प्रिंसिपल पर किया गया मामला दर्ज
पुलिस अधीक्षक ने SIT टीम किया गठित
स्कूल की महिला स्टाफ और छात्राओं से पुलिस करेगी पूछताछ
स्कूल परिसर में अश्लील सामग्री सहित मिली थी शराब की बोतलें
पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले के दिए जांच के आदेश
स्कूल के प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
सुरजपुर । बाघ को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा गया
घायल बाघ की हालत चिंताजनक
बाघ को इलाज के लिए ले जाया जा रहा ओड़गी
इलाज के बाद बाघ को लेकर लिया जाएगा निर्णय
वाइल्ड लाइफ डाक्टर की टीम मौके पर मौजूद
वन विभाग के अधिकारी भी हैं मौजूद
केज में बंद कर ट्रेक्टर के जरिये बाघ को ले जाया जा रहा
बिलाईगढ़ । 12वीं बोर्ड परीक्षा और ओपन बोर्ड परीक्षा आज
शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने
1 शिक्षक को बनाया गया 2 जगहों का केंद्राध्यक्ष
कन्याशाला में ओपन परीक्षा बिना केंद्राध्यक्ष के हो रही हैं संचालित
कांकेर अपडेट। सर्चिंग के दौरान IED ब्लास्ट का मामला
BSF के 2 जवान IED ब्लास्ट में हुए घायल
घायल जवानों को हेलीकाप्टर से ले जाएगा रायपुर
घायल जवानों के नाम सुशील कुमार और छोटू राम
BSF के 30वीं बटालियन के हैं घायल जवान
आगर मालवा । नाबालिक लड़की का मिला शव
मोती सागर के समीप कुंआ से मिला शव
26 मार्च को दर्ज हुआ था अपहरण का मामला
कोतवाली थाने में दर्ज हुआ था मामला
जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची
शव को PM के लिए जिला अस्पताल रेफर
रायपुर। BJP के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा-
राहुल गांधी के निवास खाली करने के नोटिस पर बोले
सांसदों, विधायकों और आवासीय कमिटी को मकान आबंटन किया जाता हैं
राहुल गांधी सांसद नहीं रहें तो आवास कैसे रहेगा: चंद्राकर
सत्ता में आएगी तो गांधी परिवार के लिए अलग कानून बना लेना चाहिए
कांग्रेस शुरू से दुरुपयोग करती रही हैं: अजय चंद्राकर
रायपुर । पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर दी चुनौती
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को धान उत्पादकता के मामले में ट्वीट कर दी चुनौती
ट्वीट किया – छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री में नैतिकता और हिम्मत है
तो धान उत्पादकता के नवीनतम सरकारी आंकड़े जारी करें
बताएं कि पूरे छत्तीसगढ़ में कौन से जिले में 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान पैदा होता है
यदि सरकारी आंकड़े गलत है तो उन्हें पद में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है
दिल्ली । राहुल गांधी के मुद्दे पर कांग्रेस का विरोध जारी
आज भी काले कपड़े पहन कर संसद पहुंचेंगे कांग्रेसी सांसद
कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे के आसार
सभी विपक्षी पार्टी मिलकर करेंगे विरोध
बंगला खाली करने के आदेश के बाद कांग्रेसी और भी नाराज
रायपुर । राहुल गांधी के मामले में पूरे देश में धरना प्रदर्शन
BJP प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी का बयान
देश में आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस
न्यायालय के फैसले के खिलाफ फिर से आपात स्थिति उत्पन्न कर रही
अभी तो न्यायालय ने उन्हें सजा दी है
अगर कांग्रेसी नहीं सुधरे तो जनता की अदालत भी उन्हें सजा देगी
कांकेर । कोयलीबेड़ा क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान IED ब्लास्ट
BSF के 2 जवान IED ब्लास्ट में घायल
चिलपरस कैंप से कुछ दूरी पर हुआ ब्लास्ट
एसपी शलभ सिन्हा ने की पुष्टि
सागर । देर रात मकान में लगी भीषण आग
मकान में सो रहे पति पत्नी की हुई जलकर मौत
आग लगने का कारण अज्ञात
देवरी के बड़ा बाजार की घटना
सूरजपुर । दूसरे दिन शुरू हुआ घायल बाघ का रेस्क्यू अभियान
कुमकी हाथीयो की मदद से घायल बाघ के उपचार की की जाएगी कोशिश
पशु चिकित्सक समेत वाइल्ड लाइफ की टीम मौके पर मौजूद
कल घायल बाघ का लोकेसन वनविभाग ने किया था सर्च
कल बाघ के हमले से 2 ग्रामीणों कि हुई थी मौत
संघर्ष में बाघ भी हुआ है गंभीर रूप से घायल
बेमेतरा । कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे आज साजा विधान सभा दौरे पर
साजा में 3 करोड़ रुपए के कार्यों का करेंगे भूमिपूजन रविन्द्र चौबे
साजा के डॉ अम्बेडकर मांगलिक भवन में होगा कार्यक्रम
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी की संसदीय दल की बैठक के लिए संसद पुस्तकालय भवन पहुंचे।
भारत हमारे स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरित करने में अफ्रीका की भूमिका को महत्व देता है। स्वतंत्रता के बाद से भारत विकासशील राष्ट्रों के लिए एक आवाज के रूप में अपनी भूमिका के लिए आगे बढ़ा है: पुणे में भारत-अफ्रीका सेना प्रमुखों के कॉन्क्लेव में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे
कांकेर
कोयलीबेड़ा क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान IED ब्लास्ट
BSF के 2 जवान IED ब्लास्ट में घायल
चिलपरस कैंप से कुछ दूरी पर हुआ ब्लास्ट
एसपी शलभ सिन्हा ने की पुष्टि
उत्तर प्रदेश: उमेश पाल अपहरण मामले में आज प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ समेत सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मैं कोर्ट से यही उम्मीद करती हूं कि उसको(अतीक अहमद) फांसी की सज़ा दिलाई जाए। जब तक जड़ खत्म नहीं होगी तब तक कुछ नहीं हो पाएगा। हम डर के साए में जी रहे हैं: उमेश पाल की पत्नी जया पाल
मेरे बेटे ने बहुत संघर्ष किया है। जेल उसका(अतीक अहमद) का घर है और वहां से वो कुछ भी करा सकता है। प्रशासन ने अभी तक जो भी कुछ किया है उससे हम संतुष्ट हैं। मेरी यही मांग है कि उसको फांसी की सज़ा हो: उमेश पाल की मां शांती देवी
केरल: दिवंगत अभिनेता इनोसेंट का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। तस्वीरें उनके आवास त्रिशूर से हैं।
भोपाल
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस.
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बुलाई विधायक दल की बैठक
2 अप्रैल को आयोजित होगी विधायक दल की बैठक
पूर्व CM कमल नाथ के निवास पर होगा विधायको का मंथन
विधायक दल की बैठक में आगामी 3 महीनों का रोडमैप होगा तैयार
कमल नाथ के आगामी चुनावी दौरे पर भी होगी चर्चा