राजस्थान में हर पंचायत में अटल प्रेरक नियुक्त होंगे: भजनलाल शर्मा

राजस्थान में हर पंचायत में अटल प्रेरक नियुक्त होंगे: भजनलाल शर्मा

  •  
  • Publish Date - December 25, 2024 / 06:06 PM IST,
    Updated On - December 25, 2024 / 06:06 PM IST

जयपुर, 25 फरवरी (भाषा) राजस्थान सरकार ने राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत में अटल ज्ञान केंद्र खोलने एवं वहां अटल प्रेरक नियुक्त करने की घोषणा की है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित सुशासन दिवस के अवसर यह घोषणा की।

शर्मा ने कहा कि युवाओं को जागरूक करने के साथ ही उन्हें प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत पर चरणबद्ध रूप से अटल ज्ञान केन्द्र की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों के लिए स्थानीय युवक-युवती का अटल प्रेरक के रूप में चयन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के स्व-अध्ययन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तथा आमजन में पढ़ने की प्रवृति को प्रोत्साहित करने के लिए अटल ज्ञान केन्द्रों पर लाइब्रेरी एवं ई-लाइब्रेरी की सुविधाएं विकसित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इन केन्द्रों पर ‘करियर काउंसलिंग’ की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

शर्मा ने कहा कि पात्र व्यक्तियों एवं परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए अटल प्रेरक कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि ई-मित्र की तर्ज पर इन केंद्रों पर भी कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन के अतिरिक्त जाति, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र, मूल निवास एवं राशन कार्ड इत्यादि जन-सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण स्तर पर आमजन के कार्य सुलभ एवं सुगम रूप से सम्पादित हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन केन्द्रों के विकास पर लगभग 500 करोड़ रुपये का व्यय करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत रत्न वाजपेयी की स्मृति में राज्य सरकार ने 26 दिसम्बर को प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर अटल जन सेवा शिविर आयोजित करने का निर्णय भी किया है। उन्होंने कहा कि ‘‘साथ ही, हमारी सरकार ने ई-गवर्नेंस अवार्ड का नाम बदलकर अटल ई-गवर्नेंस अवार्ड और राजकीय विद्यालयों के कंप्यूटर कक्ष का नामकरण अटल कंप्यूटर कक्ष करने का निर्णय भी किया है।’’

भाषा पृथ्वी कुंज अमित

अमित