नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) विपक्षी सांसदों ने मंगलवार को गृह मामलों की संसदीय समिति की बैठक में मणिपुर की स्थिति का मुद्दा उठाया वहीं गृह सचिव गोविंद मोहन ने पूर्वोत्तर से संबंधित दृष्टिकोण और मंत्रालय की उपलब्धियों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
भाजपा के राधामोहन दास अग्रवाल की अध्यक्षता में हाल ही में पुनर्गठित गृह मामलों की स्थायी संसदीय समिति की यह दूसरी बैठक थी।
सूत्रों के अनुसार पिछले दस वर्षों में गृह मंत्रालय की उपलब्धियों पर प्रस्तुतीकरण के दौरान समिति में शामिल विपक्षी सांसदों ने कहा कि मंत्रालय ने उन क्षेत्रों का कोई ब्यौरा नहीं दिया जहां सुधार की आवश्यकता है।
प्रस्तुति में पूर्वोत्तर की उपलब्धियों पर तीन पृष्ठ थे जिनमें विभिन्न उग्रवादी समूहों के साथ हस्ताक्षरित शांति समझौतों का उल्लेख था।
हालांकि एक विपक्षी सांसद ने बताया कि मणिपुर का उल्लेख नहीं किया गया था और अन्य विपक्षी सदस्यों ने भी इसका समर्थन किया।
इस बीच एक महिला सांसद ने मणिपुर में एक महिला के साथ कथित रूप से दुष्कर्म के बाद उसे जिंदा जला दिए जाने की हाल की घटना का जिक्र किया, जबकि एक अन्य सदस्य ने कहा कि जिस तरह से राज्य की ‘अनदेखी’ की जा रही है, उससे वह असहज महसूस कर रहे हैं।
सूत्र ने बताया कि प्रस्तुति दो घंटे तक चली।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश