Govt Assistant Professor Salary: असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, अब वेतन के साथ मिलेगा 50 प्रतिशत भत्ता, आदेश जारी

कॉलेज में तैनात शिक्षकों को अब वेतन के अलावा 50 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता भी दिया जाएगा! Assistant Professor Salary 7th Pay Commission

  •  
  • Publish Date - November 29, 2022 / 08:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

देहरादून: Assistant Professor Salary 7th Pay Commission उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में स्थापित राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात शिक्षकों को अब वेतन के अलावा 50 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता भी दिया जाएगा। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि इसका शासनादेश जारी कर दिया गया है। राज्य सरकार का यह निर्णय नियमित और संविदा पर तैनात दोनों प्रकार के शिक्षकों पर लागू होगा। इससे पर्वतीय क्षेत्रों के मेडिकल कॉलेजों को जहां पर्याप्त शिक्षक मिल पाएंगे, वहीं विशेषज्ञ चिकित्सक भी अपनी सेवाएं देने के लिए आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे।

Read More: रूह कंपा देगी रैगिंग के नाम पर सीनियर छात्रों की करतूत, बचने के लिए छात्र ने हॉस्टल की दूसरी मंजिल से लगा दी छलांग

How much salary do you expect assistant professor?

Assistant Professor Salary 7th Pay Commission रावत ने बताया कि काफी प्रयासों के बावजूद पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व सहायक प्रोफेसर उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे, जिसका एक प्रमुख कारण कम वेतनमान एवं पर्याप्त सुविधाएं न मिल पाना सामने आया था।

Read More: राजधानी में ठंड से मिलेगी राहत, दो दिन बाद से कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार, बादलों ने जमाया डेरा 

What is UGC pay scale for Assistant Professor?

उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात नियमित एवं संविदा दोनों ही श्रेणी के शिक्षकों को ‘मेडिकल टीचर्स डेफिसेन्सी कम्पनसेटरी’ योजना के अंतर्गत 50 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता देने का निर्णय लिया है।

Read More: 1 मार्च से शुरू होगी रविशंकर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा, 1 दिसंबर से मिलेगा ऑनलाइन फॉर्म

Is PhD compulsory for assistant professor?

मंत्री ने बताया कि वर्तमान में यह अतिरिक्त भत्ता राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर तथा राजकीय मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा में लागू होगा तथा भविष्य में पर्वतीय क्षेत्रों में स्थापित किये जाने वाले सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात संकाय सदस्यों, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर तथा सहायक प्रोफेसर को भी उक्त भत्ता देय होगा। उन्होंने बताया कि संकाय सदस्यों को मिलने वाला 50 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता उनकी वेतन पर्ची पर अंकित नहीं होगा।

What is the monthly income of a Professor?

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक