जयपुर में सहायक अभियंता और वरिष्ठ सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर में सहायक अभियंता और वरिष्ठ सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 19, 2024 / 04:09 PM IST,
    Updated On - June 19, 2024 / 04:09 PM IST

जयपुर, 19 अप्रैल (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने बुधवार को जयपुर में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक सहायक अभियंता और वरिष्ठ सहायक को परिवादी से 30 हजार रुपये की कथित रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि टीम ने आरोपी सहायक अभियंता ब्रज किशोर डेनवाल और वरिष्ठ सहायक सुरेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है। ये दोनों विभाग के जयपुर दक्षिण सिविल लाइन्स स्थित सहायक अभियंता कार्यालय में कार्यरत हैं।

परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसका पानी का कनेक्शन जारी करने के एवज में शर्मा द्वारा सहायक अभियंता डेनवाल के नाम पर 60 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। परिवादी के अनुरोध के पश्चात आरोपी 50 हजार रुपये रिश्वत पर सहमत हुआ।

ब्यूरो की टीम ने बुधवार को जाल बिछा कर आरोपी सहायक अभियंता डेनवाल और वरिष्ठ सहायक सुरेश कुमार शर्मा को परिवादी से 30 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार कर लिया।

मेहरड़ा के अनुसार आरोपियों ने शिकायत से पहले भी परिवादी से 20 हजार रुपये रिश्वत के रूप में ले लिए थे। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके आवास तथा अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।

भाषा पृथ्वी कुंज खारी

खारी