इस राज्य में नहीं बचा कोई विपक्ष, BJP समेत सबसे बड़े विपक्षी दल ने भी सरकार को दे दिया समर्थन

  •  
  • Publish Date - March 6, 2023 / 04:06 PM IST,
    Updated On - March 6, 2023 / 04:06 PM IST

Assembly will run without opposition: नागालैंड में हाल में हुए विधानसभा चुनाव के बाद जल्द ही एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन की सरकार का गठन होने वाला है। नागालैंड की सियासत में इस बार एक दिलचस्प बात यह होगी कि कोई विपक्ष ही नहीं बचा है। राज्य के विधानसभा चुनाव में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में एनसीपी उभरी थी। अब एनसीपी और जदयू समेत सभी राजनीतिक दलों ने राज्य में जल्द बनने वाली एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन की सरकार को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।

CG Budget 2023 : चमक उठेगी राज्य की सड़कें, CM बघेल ने PMGSY और CMGSY सड़को के सुधार के लिए 500 करोड़ का प्रावधान

मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका, नहीं मिली जमानत, अब तिहाड़ में मनेगी पूर्व मंत्री की होली

Assembly will run without opposition: नागालैंड विधानसभा के चुनाव नतीजे दो मार्च को घोषित किए गए थे जिसके मुताबिक एनडीपीपी ने 25 सीटों पर और भाजपा ने 12 सीटों पर जीत हासिल की है। राज्य में एनसीपी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी और पार्टी ने 7 सीटों पर जीत हासिल की है। एनसीपी की ओर से राज्य की गठबंधन सरकार से जुड़ने का ऐलान किया जा चुका है। एनसीपी के विधायक वाई मोहनबेमो ने यह जानकारी दी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक