जयपुर, 27 मार्च (भाषा) राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बृहस्पतिवार को यहां राज्यपाल हरिभाऊ बागडे मुलाकात की।
राजभवन के प्रवक्ता ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया।
उन्होंने कहा कि देवनानी ने यहां राजभवन में राज्यपाल बागडे से मुलाकात की।
इस संबंध में जारी बयान के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल को अहिल्याबाई होल्कर पर प्रकाशित एक पुस्तक भेंट की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
भाषा पृथ्वी नेत्रपाल
नेत्रपाल