Assembly Elections 2024: आज होगा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 3 बजे चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

Assembly Elections 2024: आज होगा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 3 बजे चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

  •  
  • Publish Date - August 16, 2024 / 09:20 AM IST,
    Updated On - August 16, 2024 / 09:20 AM IST

नई दिल्ली: Assembly Elections 2024 देश के 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने को है। जिसे लेकर आज चुनाव आयोग दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। जिसके बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा। चुनाव आयोग की तरफ से इस प्रेस कॉन्फेंस को लेकर मीडिया को आमंत्रण भेजा गया है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली के विज्ञान भवन में होनेवाली है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।

Read More: Uttarakhand : कोलकाता जैसा एक और कांड, नर्स की रेप के बाद हत्या, लाश मिलने पर खुला राज

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा। वहीं हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव होने हैं। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग ने 14 अगस्त को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ बैठक की थी।

Read More: सपा प्रमुख से मिला छेड़छाड़ मामले का आरोपी, कहा: यादव होने के कारण फंसाया गया 

आपको बता दें कि हरियाणा की विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को खत्म हो रहा है। जबकि महराष्ट्र का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। निर्वाचन आयोग की जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव 30 सितंबर से पहले कराने की योजना है। यह समय सीमा हाईकोर्ट ने तय की है। आयोग ने चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हाल में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था लेकिन उसने महाराष्ट्र का दौरा अभी तक नहीं किया है। अक्सर चुनाव की तारीखों का ऐलान करने से पहले आयोग की टीम संबंधित राज्य का दौरा कर वहां चुनाव से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेती है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो