आइजोल, दो दिसंबर (भाषा) मिजोरम के चम्फाई जिले में असम राइफल्स ने (मिजोरम) पुलिस के साथ मिलकर सोमवार को भारत-म्यांमा सीमा के समीप प्रतिबंधित ‘मेथामफेटामाइन’ (मेथ) की गोलियां जब्त कीं जिसकी कीमत करीब 68 करोड़ रुपये आंकी गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एक खुफिया जानकारी के आधार पर असम राइफल्स और पुलिस ने संयुक्त रूप से जोखावथर गांव में एक अभियान चलाया और 22.6 किलोग्राम प्रतिबंधित गोलियां बरामद कीं।
मेथमफेटामाइन एक अत्यधिक नशे वाला मादक पदार्थ है जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है।
अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान संयुक्त टीम को एक व्यक्ति भूरे रंग की बोरी लेकर तियाउ नदी पार करते नजर आया और जब उसे रूकने के लिए कहा गया तो वह व्यक्ति बोरी वहीं छोड़कर म्यांमा की ओर भाग गया।
असम राइफल्स के अधिकारी ने बताया कि जब्त किया गया मादक पदार्थ इस सिलसिले में जांच के लिए जोखावथर में पुलिस के हवाले कर दिया गया ।
भाषा धीरज राजकुमार
राजकुमार