Assam HS Result 2023: AHSEC कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित, छात्र इस लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं रिजल्ट

Assam HS Result 2023: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल आज 6 जून को सुबह 9 बजे कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित कर दिया।

  •  
  • Publish Date - June 6, 2023 / 10:06 AM IST,
    Updated On - June 6, 2023 / 10:06 AM IST

नई दिल्ली : Assam HS Result 2023: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल आज 6 जून को सुबह 9 बजे कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित कर दिया। छात्र बोर्ड की वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। HS के नतीजे बोर्ड की वेबसाइट के अलावा resultsassam.nic.in, assamresult.co.in और assam.result.in पर भी उपलब्ध रहेंगे।

असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने आज 12वीं क्लास (आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम) के नतीजे घोषित कर दिए। इस वर्ष आर्ट्स स्ट्रीम में कुल पास प्रतिशत 70.12% है जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में 79.57% और साइंस स्ट्रीम में 84.96% है।

यह भी पढ़ें : दमोह के स्कूल में चल रहा था ऐसा काम, IBC24 की खबर पर लगी बाल आयोग की मुहर, हुए कई चौंकाने वाले खुलासे 

ऐसे चेक करें रिजल्ट

Assam HS Result 2023: ऊपर उल्लिखित आधिकारिक वेबसाइटों में से एक पर जाएं।

होमपेज पर एचएस या कक्षा 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

पूछी गई जानकारी का उपयोग करके लॉग इन करें।

अपना रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम या SEBA ने मार्च में मैट्रिक या HSLC अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित किया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें