गुवाहाटी, 15 दिसंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को बताया कि पिछले नौ महीनों में उनकी सरकार ने बिजली खर्च में 33 करोड़ रुपये से अधिक की बचत की है।
शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि सटीक विवरण, बिजली बिल का भुगतान न करने पर आपूर्ति बंद हो जाना, घर-घर जाकर मीटर रीडिंग करना, मंत्रियों व अधिकारियों द्वारा स्व-भुगतान और सरकारी कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाने से यह पैसा बचा है।
उन्होंने बाद में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि सरकारी कार्यालयों द्वारा बिजली का भुगतान नहीं करने पर आपूर्ति कट जाने से बिजली की खपत को बचाया गया है।
शर्मा ने कहा कि राज्य सचिवालय में सौर लाइटें लगाने से भी बिलों में कमी आई है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मंत्री और अधिकारी अब अपने बिलों का भुगतान स्वयं करते हैं, जिससे सरकार को भी बचत हुई है। पिछले नौ महीनों में 33 करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई है।”
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन