गोवालपारा (असम), 13 दिसंबर (भाषा) असम के गोवालपारा जिले में शुक्रवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के तहत 40 से अधिक परिवारों को बेदखल किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इन परिवारों को पहले ही इस संबंध में नोटिस दे दिया गया था। जिले के बालीजान राजस्व क्षेत्र के अंतर्गत पंचरत्न क्षेत्र में सुबह से ही उत्खनन मशीनों की मदद से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया।
इस अभियान के लिए सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया था, जिन्हें अतिक्रमणकारियों के प्रतिरोध का सामना करना पड़ा।
इनमें से कई लोगों ने दावा किया कि वे कम से कम तीन पीढ़ियों से वहां रह रहे थे और उन्होंने प्रशासन को कार्रवाई करने से रोकने का प्रयास किया।
एक महिला ने दावा किया, ‘‘मैं इसी घर में पैदा हुई थी और अब मेरे पोते-पोतियां भी यहां हैं। हमें ऐसे ही यहां से जाने के लिए नहीं कहा जा सकता।’’
एक अन्य वरिष्ठ निवासी ने कहा कि प्रशासन उनके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने में विफल रहा। उन्होंने पूछा, ‘‘अब लोग कहां रहेंगे?’’
कुछ महिलाओं ने उत्खनन करने वालों को रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से हटाकर रास्ता साफ करा दिया।
अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान विभिन्न धर्मों और भाषाई समूहों से संबंधित कुल 44 परिवारों को बेदखल किया गया।
भाषा
शुभम संतोष
संतोष