Assam Earthquake: भूकंप के तेज झटके से हिली असम की धरती, रिक्टर स्केल पर 3.2 की मापी गई तीव्रता, |

Assam Earthquake: भूकंप के तेज झटके से हिली असम की धरती, रिक्टर स्केल पर 3.2 की मापी गई तीव्रता,

Assam Earthquake: भूकंप के तेज झटके से हिली असम की धरती, रिक्टर स्केल पर 3.2 की मापी गई तीव्रता,

Edited By :  
Modified Date: June 27, 2024 / 06:37 AM IST
,
Published Date: June 27, 2024 6:37 am IST

Assam Earthquake: पूर्वोत्तर के राज्य असम में बुधवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग दहशत में आ गए। भूकंप के ये झटके असम के कार्बी आंगलोंग में महसूस किए गए। परिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। बताया गया कि ये भूकंप बीते शाम 9 बजकर 54 मिनट में आया। वहीं भूकंप के झटके आने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। अभी तक इस भूकंप से किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Read More: Aaj Ka Rashifal 27 June 2024: सूर्य, बुध और शुक्र की कृपा से बन रहा ये खास होग, इन तीन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव, रातों रात चमकेगी किस्मत 

बताया गया कि कल शाम जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और इसके साथ ही उनमें दहशत का माहौल देखा गया। वहीं बता दें कि 20 साल पहले पूर्व पंधाना तहसील के बागमार टाकली संहिता आसपास के क्षेत्र में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए थे।

Read More: #SarkarOnIBC24: पहले ED, अब CBI..सियासी पार हाई! फिर बढ़ी केजरीवाल की टेंशन 

Assam Earthquake: दरअसल, भूकंप की शुरुआत पृथ्वी के भीतर से होती है, जहां चार प्रमुख प्लेट्स इनर कोर, आउटर कोर, मेंटल और क्रस्ट मौजूद होती हैं. जब पृथ्वी के नीचे ये प्लेट्स घूमती हैं और आपस में टकराती है, तो पृथ्वी की सतह के नीचे भूचाल उत्पन्न होता है। इससे ये प्लेट्स अपनी जगह से खिसक जाती है, तो भूकंप के झटके में तबदील हो जाती है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers