गुवाहाटी, 13 नवंबर (भाषा) असम के गुवाहाटी से तीन करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं और इस सिलसिले में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
गुवाहाटी पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि शहर के हाटीगांव इलाके में एक ‘गेस्ट हाउस’ से हेरोइन और ‘याबा’ की गोलियां जैसे मादक पदार्थ बरामद किए गए।
पोस्ट में कहा गया, ‘‘दिसपुर थाने की पूर्वी गुवाहाटी जिला पुलिस (ईजीपीडी) टीम ने छापेमारी कर साबुन के पांच बक्सों में रखी 10 हजार ‘याबा’ गोलियां और 11 ग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की।’’
ईजीपीडी की टीम ने 40 वर्षीय एक महिला समेत चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया और उनके पास से पांच हजार रुपये नकद के साथ चार मोबाइल फोन भी जब्त किए।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के अनुसार जब्त की गई दवाओं की कुल कीमत 3.08 करोड़ रुपये से अधिक है।
याबा या ‘क्रेजी मेडिसिन’ मेथाम्फेटामाइन (एक शक्तिशाली और नशीला उत्तेजक पदार्थ) तथा कैफीन का मिश्रण होता है।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा