गुवाहाटी: Assam Cabinet Reshuffle असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह 15 अगस्त तक अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करेंगे और कम से कम तीन नए चेहरों को इसमें शामिल किया जाएगा, ताकि 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले नयी टीम तैयार की जा सके।
Assam Cabinet Reshuffle शर्मा ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने इस बारे में केंद्रीय नेतृत्व से बात नहीं की है और राज्य में बाढ़ से उत्पन्न हालात बेहतर होने के बाद एक महीने में मंत्रिमंडल में फेरबदल की प्रक्रिया पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा, “हम मंत्रिमंडल में बदलाव कर इसे नया रूप देंगे। हमें 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए टीम तैयार करनी है, जो नयी ऊर्जा के साथ काम करेगी।” हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है, क्योंकि उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व से बात नहीं की है।
Read More : ADR Report: लोकसभा चुनाव जीतने वाले 93 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति, जानें कौन है सबसे अमीर सांसद
शर्मा ने कहा, “बाढ़ से उत्पन्न हालात भी सामने हैं। लिहाजा, हम एक महीने बाद शुरू करेंगे। 15 अगस्त तक हम नया मंत्रिमंडल तैयार करेंगे।” एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कम से कम तीन नये चेहरों को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा। शर्मा ने कहा,“मंत्रिमंडल में दो पद पहले ही खाली हैं। हमारे मंत्री परिमल शुक्ला वैद्य ने लोकसभा चुनाव जीत लिया है, लिहाजा वह पद भी खाली होगा।” असम के आबकारी, परिवहन और मत्स्य पालन मंत्री परिमल शुक्लावैद्य ने सिलचर से 2,64,311 मतों के अंतर से जीत हासिल की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मौजूदा मंत्रियों को बदला नहीं जा सकता, लेकिन उनके विभागों में फेरबदल किए जाने की संभावना है।