गुवाहाटी, 23 नवंबर (भाषा) असम में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने पांच विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में से चार सीट पर शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बेहाली में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिगंत घाटोवाल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार जयंत बोरा से 1,091 मतों से आगे हैं, जबकि बोंगाईगांव में असम गण परिषद की दीप्तिमयी चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार ब्रजजीत सिंघा पर 674 मतों की मामूली बढ़त हासिल कर ली है। सिदली (अनुसूचित जनजाति) निर्वाचन क्षेत्र में ‘यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल’ (यूपीपीएल) के उम्मीदवार निर्मल कुमार ब्रह्मा अपने प्रतिद्वंद्वी एवं बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) उम्मीदवार सुद्धो कुमार बसुमतारी से 1,089 मतों से आगे हैं।
सामगुरी निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के दिप्लू रंजन सरमाह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार तंजील हुसैन से 1,048 मतों से आगे हैं। धोलाई (अनुसूचित जाति) का रुझान अभी आना बाकी है।
पांच विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था और मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे शुरू हुई। इस उपचुनाव में 34 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।
भाषा
सिम्मी नेत्रपाल
नेत्रपाल