नई दिल्ली। PM Modi Oath Ceremony: देश के लोकसभा चुनाव के नतीजे अब आ चुके है। बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन एक बार फिर से केंद्र में सत्ता काबिज करने जा रही है। यानी तीसरी बार भाजपा केंद्र में सरकार बनाने जा रही है। 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है। इसी के साथ नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए पीएम मोदी कल यानी 9 जून को तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। जिसमें सीएम, मंत्री, विधायक समेत कई दिग्गड शामिल होंगे। वहीं शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रांची रेलमंडल के लोको पायलट एएसपी तिर्की को भी आमंत्रण मिला है।
दरअसल, एशिया की पहली लोको पायलट सुरेखा यादव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगी। मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। अधिकारी ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-सोलापुर से वंदे भारत ट्रेन का संचालन कर रहीं यादव उन दस लोको पायलट में शामिल हैं जिन्हें नौ जून को नयी दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।
बता दें कि लोको पायलट एएसपी तिर्की रांची-हावड़ा और रांची-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस में लोको पायलट हैं। रांची-हावड़ा वंदेभारत का पहला संचालन करने वाले पहले आदिवासी लोको पायलटों की सूची में भी हैं। वह अपनी पत्नी सामाजिक कार्यकर्ता मेरी तिर्की के साथ शुक्रवार को दिल्ली पहुंच गए। जिन्हें इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बुलाया जाना गर्व की बात है। इससे मन में उत्साह और कार्य में ऊर्जा का संचार होता है। बता दें कि देशभर से बेहतर 10 लोको पायलट को इस समारेाह के लिए बुलाया गया है।