‘बहू की नौकर से नहीं कर सकते तुलना’ – हाईकोर्ट ने इस मामले में लिया फैसला

Asking daughter-in-law to do household chores is not cruelty 'बहू का नौकर से नहीं कर सकते तुलना' - हाईकोर्ट ने इस मामले में लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - October 27, 2022 / 08:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

Can’t compare daughter-in-law with servant: महाराष्ट्र। यदि एक विवाहित महिला से कहा जाता है कि वह परिवार के लिए घरेलू काम करे, तो इसकी तुलना घरेलू सहायिका के काम से नहीं की जा सकती और इसे क्रूरता नहीं माना जाएगा। बंबई हाईकोर्ट की औरंगाबाद पीठ ने एक महिला की ओर से दर्ज कराये गये मामले पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। महिला ने अलग रह रहे पति और उसके माता-पिता पर घरेलू हिंसा और क्रूरता के तहत मामला दर्ज कराया था जिसे हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया।

Read more: जेल में महिला ने की शर्मनाक हरकत, पति को देने आई थी सर्दियों के कपड़े, रंगे हाथ गिरफ्तार 

जस्टिस विभा कांकनवाड़ी और न्यायमूर्ति राजेश पाटिल की खंडपीठ ने 21 अक्टूबर को उस व्यक्ति और उसके माता-पिता के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी को रद्द कर दिया। महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि विवाह के बाद एक महीने तक ही उसके साथ अच्छा व्यवहार किया गया, लेकिन इसके बाद उससे घरेलू सहायिका की तरह व्यवहार किया जाने लगा।

Can’t compare daughter-in-law with servant: उसने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति और सास-ससुर ने शादी के एक महीने बाद चार पहिया वाहन खरीदने के लिए चार लाख रुपये मांगना शुरू कर दिया। उसने अपनी शिकायत में कहा कि इस मांग को लेकर उसके पति ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया।

हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि महिला ने केवल इतना कहा है कि उसे प्रताड़ित किया गया, लेकिन उसने इस तरह के किसी विशेष कृत्य का अपनी शिकायत में जिक्र नहीं किया। अदालत ने कहा कि अगर विवाहित महिला से परिवार के लिए घर का काम करने को कहा जाता है तो इसकी तुलना घरेलू सहायिका के काम से नहीं की जा सकती।

Read more: इस राज्य को मिला फिर बड़ा प्रोजेक्ट, पहली बार भारत में होगा इस प्लांट का निर्माण, ऐसे हुआ TATA और Airbus में समझौता 

Can’t compare daughter-in-law with servant: अदालत के अनुसार, अगर महिला की दिलचस्पी घर का काम करने में नहीं है तो उसे यह बात विवाह से पहले स्पष्ट कर देना चाहिए ताकि पति और पत्नी बनने से पहले विवाह पर पुन:विचार किया जा सके। अदालत के अनुसार, अगर महिला विवाह के बाद कहती है कि वह घर का काम नहीं करना चाहती तो ससुराल वालों को इसका हल जल्द निकालना चाहिए।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें