नई दिल्ली : Asia Cup 2022 Final Match: एशिया कप 2022 का फ़ाइनल मुकाबला आज खेला जाना है। खिताबी भिड़त में श्रीलंका और पाकिस्तान आमने सामने होंगे। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस महामुकाबले पर सबकी नजर बनी हुई है। दोनों टीमों के फैंस अपनी अपनी टीम के जितने की दुआ कर रहे हैं।
नई दिल्ली। गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के लगभग 100 दिन बाद पंजाब पुलिस ने शनिवार को उनकी हत्या में शामिल छठे और आखिरी शूटर को गिरफ्तार कर लिया। मुंडी के दोनों सहयोगियों की पहचान कपिल पंडित और राजिंदर के रूप में हुई है और दोनों के ऊपर आरोपियों को हथियार समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का आरोप है।
नेपाल पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य शूटर दीपक मुंडी को उसके दो सहयोगियों कपिल पंडित और राजिंदर के साथ पश्चिम बंगाल-नेपाल सीमा से गिरफ़्तार किया। तीनों को दिल्ली से लाकर मनसा के CIA थाने में रखा गया है।
पंजाब: नेपाल पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य शूटर दीपक मुंडी को उसके दो सहयोगियों कपिल पंडित और राजिंदर के साथ पश्चिम बंगाल-नेपाल सीमा से गिरफ़्तार किया। तीनों को दिल्ली से लाकर मनसा के CIA थाने में रखा गया है। pic.twitter.com/U7DZo5LoOX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2022
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में अंतिम सांस ली।
द्वारकापीठ के शंकराचार्य थे स्वरूपानंद सरस्वती
99 साल की उम्र में निधन
सोनाली फोगट हत्याकांड पर हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमने लिखित में सीबीआई जांच की मांग की थी लेकिन उन्होंने कहा है कि पहले गोवा अपनी जांच पूरी करेगा और अगर परिवार इससे संतुष्ट नहीं है तो जांच सीबीआई को सौंप दी जाएगी।
Haryana | We had asked for a CBI probe in writing but they've stated that first Goa would complete their own investigation and if the family is not satisfied with it, the investigation will be handed over to CBI: CM Manohar Lal Khattar on Sonali Phogat murder case pic.twitter.com/3ypCGYI4mW
— ANI (@ANI) September 11, 2022
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की ।
दादर इलाके में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर एकनाथ शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं और उद्धव ठाकरे गुट के बीच झड़प के बाद पुलिस ने उद्धव ठाकरे गुट के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। 30 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज है: मुंबई पुलिस
दादर इलाके में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर एकनाथ शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं और उद्धव ठाकरे गुट के बीच झड़प के बाद पुलिस ने उद्धव ठाकरे गुट के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। 30 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज है।
जानकारी के मुताबिक शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने वॉट्सऐप ग्रुप पर ठाकरे गुट को लेकर आपत्तिजनक बात लिखी, जिसके बाद यह दोनों गुट आपस में भिड़ गए। गणेश विसर्जन के वक्त भी दोनों गुटों में आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिले। घटना कल देर रात की है. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है, ठाकरे गुट के कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
Police arrested 5 workers of Uddhav Thackeray faction after a clash broke out between workers of the Eknath Shinde faction and Uddhav Thackeray faction over a social media post, in the Dadar area. Case registered against more than 30 people: Mumbai Police
— ANI (@ANI) September 11, 2022
हम 10 दिन में नई पार्टी का ऐलान करेंगे। बारामूला में आयोजित जनसभा में गुलाम नबी आजाद, जम्मू-कश्मीर
हम 10 दिन में नई पार्टी का ऐलान करेंगे: बारामूला में आयोजित जनसभा में गुलाम नबी आजाद, जम्मू-कश्मीर pic.twitter.com/OeT8f5GqKH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2022
बॉलीवुड एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले केआरके को बीते दिनों पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। 12 दिन तक जेल में रहने के बाद केआरके जेल से बाहर आ गए है। जेल से बाहर आते ही केआरके फिर से एक्टिव हो गए। एक्टर ने ट्विटर में ट्वीट करते हुए लिखा I am back for my vengeance.😡।
I am back for my vengeance.😡
— KRK (@kamaalrkhan) September 11, 2022
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब की मनसा कोर्ट ने दीपक मुंडी, कपिल पंडित और राजिंदर को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब की मनसा कोर्ट ने दीपक मुंडी, कपिल पंडित और राजिंदर को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2022
कोलकाता: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। देश में उनके सम्मान में राष्ट्रध्वज को आधा झुकाया गया है।
कोलकाता: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। देश में उनके सम्मान में राष्ट्रध्वज को आधा झुकाया गया है।
तस्वीरें विक्टोरिया मेमोरियल, कोलकाता हाई कोर्ट और राजभवन की हैं। pic.twitter.com/5Fjm5MnM9f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2022
भोपाल । आदिवासी युवाओं का संगठन JAYS लड़ेगा विधानसभा चुनाव
JAYS के कार्यकारी अध्यक्ष रविराज बघेल का बयान
न कांग्रेस न BJP किसी से नहीं होगा JAYS का गठबंधन- बघेल
चुनावों के पहले 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य है
20 लाख सदस्य बन चुके हैं अब तक
भीम आर्मी और दलितों के दूसरे संगठन भी हमारे साथ - बघेल
मालवा निमाड़,महाकौशल,विंध्य के आदिवासी सीटों पर JAYS उतारेगी उम्मीदवार
कांग्रेस BJP दोनों में से कोई चुनौती नहीं है हमारे लिए- JAYS
छत्तीसगढ़: राज्य सरकार द्वारा नए ज़िले मनेंद्रगढ़ के शुभारंभ के बाद 21 साल बाद रामशंकर गुप्ता ने अपनी दाढ़ी बनवाई। उन्होंने बताया, "मेरा संकल्प था कि जब तक मनेंद्रगढ़ ज़िला नहीं बनता तब तक मैं अपनी दाढ़ी नहीं बनवाता।"
छत्तीसगढ़: राज्य सरकार द्वारा नए ज़िले मनेंद्रगढ़ के शुभारंभ के बाद 21 साल बाद रामशंकर गुप्ता ने अपनी दाढ़ी बनवाई।
उन्होंने बताया, "मेरा संकल्प था कि जब तक मनेंद्रगढ़ ज़िला नहीं बनता तब तक मैं अपनी दाढ़ी नहीं बनवाता।"(10.09) pic.twitter.com/UmEE4x8KNd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2022
गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अमरेली ज़िले की प्रमुख सहकारी समितियों की वार्षिक जनरल बैठक में शामिल हुए।
JEE ADVANCE 2022 का रिजल्ट आ चुका है। तुरंत निकाले अपना एडमिट कार्ड और चेक करें रिजल्ट। लेकिन आपको रिजल्ट देखने से पहले बता रहे है उन लोगो के नाम जिन्होने JEE ADVANCE 2022 के टॉप टेन जगह बनाई है।
JEE एडवांस 2022 का परिणाम घोषित हुआ। स्कोरकार्ड https://t.co/aSkPB8y6np पर उपलब्ध है। pic.twitter.com/DMn4LCyORT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2022
Rank 1: RK Shishir
Rank 2: Polu Lakshmi Sai Lohit Reddy
Rank 3: Thomas Biju Cheeramvelil
Rak 4: Vangapalli Sai Sidhartha
Rank 5: Mayank Motwani
Rank 6: Polisetty Karthikeya
Rank 7: Pratik Sahoo
Rank 8: Dheeraj Kurukunda
Rank 9: Mahit Gadhiwala
Rank 10: Vetcha Gnana Mahesh
एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं। आग के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है: संजय बागमर, DCP, सूरत, गुजरात
एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं। आग के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है: संजय बागमर, DCP, सूरत, गुजरात(10.09) pic.twitter.com/ZOl4Cstj89
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2022
नई दिल्ली। JEE एडवांस 2022 का परिणाम घोषित हुआ। स्कोरकार्ड http://jeeadv.ac.in पर उपलब्ध है।
JEE एडवांस 2022 का परिणाम घोषित हुआ। स्कोरकार्ड http://jeeadv.ac.in पर उपलब्ध है।
JEE एडवांस 2022 का परिणाम घोषित हुआ। स्कोरकार्ड https://t.co/aSkPB8y6np पर उपलब्ध है। pic.twitter.com/DMn4LCyORT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2022
गुजरात। एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं। आग के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है: संजय बागमर, DCP, सूरत, गुजरात
DTC द्वारा 1000 लो-फ्लोर बसों की खरीद में अनियमितता और भ्रष्टाचार के मामले में एलजी सचिवालय को मिली शिकायत पर सीबीआई को जांच सौंपने के मुख्य सचिव के प्रस्ताव को दिल्ली के उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है: एलजी कार्यालय
DTC द्वारा 1000 लो-फ्लोर बसों की खरीद में अनियमितता और भ्रष्टाचार के मामले में एलजी सचिवालय को मिली शिकायत पर सीबीआई को जांच सौंपने के मुख्य सचिव के प्रस्ताव को दिल्ली के उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है: एलजी कार्यालय
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2022
सुबह करीब 3:40 बजे बिलारी थाने की पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने जब एक बाइक सवार को चेकिंग के लिए रोका तो उन्होंने भागने का प्रयास किया। पीछे से दूसरी टीम आ रही थी तो अपने आप को घिरा पाकर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी: जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति को पैर में गोली लगी। दूसरा फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी पर 17 मुकदमें दर्ज़ हैं और वो 25,000 का इनामी है। मौके से एक बाइक और एक तमंचा बरामद हुआ। घटना में पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ है। SP (ग्रामीण) संदीप मीना, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति को पैर में गोली लगी। दूसरा फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी पर 17 मुकदमें दर्ज़ हैं और वो 25,000 का इनामी है। मौके से एक बाइक और एक तमंचा बरामद हुआ। घटना में पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ है: SP (ग्रामीण) संदीप मीना, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/Gbu1ZGmEAG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2022
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला | उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व सचिव और परीक्षा नियंत्रक समेत छह लोगों के खिलाफ सतर्कता विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं।
UKSSSC paper leak case | An investigation by Vigilance Department has been ordered against six persons including the former secretary of Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission and the Controller of Examinations
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 11, 2022
भोपाल-
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान
बेंगलुरु में रोड सेफ्टी को लेकर हुआ राष्ट्रीय स्तर पर विचार मंथन
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी दिए कई सुधार के टिप्स
देश के सभी ट्रांसपोर्ट और PWD और मिनिस्टर हुए शामिल
जल्दी ही नई परिवहन नीति पर किया जाएगा काम
प्रदेश स्तरीय कमांड और कंट्रोल सेंटर खोला जाएगा
हर जिले में अत्याधुनिक ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर भी खोले जाएंगे
हर जिले में होंगे वाहनों के फिटनेस सेंटर
प्रदूषण को रोकने की वाहनों पर होगा जोर
ओवर स्पीडिंग करने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई
केरल: कोच्चि के चर्चों ने कल मानव श्रृंखला बनाकर विझिंजम में अदानी बंदरगाह परियोजना का विरोध कर रहे मछुआरों को अपना समर्थन दिया निर्माण के दौरान तटीय भूमि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मछुआरे समुद्र के कटाव के लिए पुनर्वास और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।
रायपुर
किसान संगठनों ने 1 नवंबर से धान खरीदी की मांग की
किसानों का कहना- अक्टूबर से शुरू हो जाती है धान की कटाई
धान के भंडारण में होती है समस्या- किसान
इसलिए 1 नवंबर से शुरू की जाए धान खरीदी- किसान
केरल: कोच्चि के चर्चों ने कल मानव श्रृंखला बनाकर विझिंजम में अदानी बंदरगाह परियोजना का विरोध कर रहे मछुआरों को अपना समर्थन दिया। निर्माण के दौरान तटीय भूमि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मछुआरे समुद्र के कटाव के लिए पुनर्वास और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।
भोपाल। भोपाल में साइबर फ्रॉड का इंटरनेशनल कनेक्शन
पाकिस्तान, चीन, थाईलैंड, सिंगापुर समेत अन्य देशों में बैठे ठगों के निशाने पर
ठग लोन एप, गेमिंग एप, एनी डेस्क आदि के जरिए लोगों से ठगी कर रहे
भोपाल पुलिस के सायबर सेल की जांच में हुआ खुलासा
ठगी करके पैसा बिटकॉइन और क्रिप्टो करंसी के जरिए विदेशों में भेजा जा रहा
+92 नंबर से आने वाले फोन से सावधान
भोपाल पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ साझा की जानकारी
भोपाल। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान
बेंगलुरु में रोड सेफ्टी को लेकर हुआ राष्ट्रीय स्तर पर विचार मंथन
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी दिए कई सुधार के टिप्स
देश के सभी ट्रांसपोर्ट और PWD और मिनिस्टर हुए शामिल
जल्दी ही नई परिवहन नीति पर किया जाएगा काम
प्रदेश स्तरीय कमांड और कंट्रोल सेंटर खोला जाएगा
हर जिले में अत्याधुनिक ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर भी खोले जाएंगे
हर जिले में होंगे वाहनों के फिटनेस सेंटर
प्रदूषण को रोकने की वाहनों पर होगा जोर
ओवर स्पीडिंग करने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 5,076 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामले: 4,44,95,359 सक्रिय मामले: 47,945 कुल रिकवरी: 4,39,19,264 कुल मृत्यु: 5,28,150 कुल वैक्सीनेशन: 2,14,95,36,744
चीन से जुड़ी मुखौटा कंपनियों का मास्टरमाइंड भारत से भागने की कोशिश में गिरफ्तार
Mastermind of China-linked shell companies arrested while attempting to flee India
रायपुर। बिजली गुल होने की सूचना अब मिलेगी मोबाइल पर
ब्रेकडाउन की सूचना उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन पर मिलेगी
विद्युत अवरोध की सूचना देने के लिए पावर कंपनी की नई पहल
आधे घंटे से ज्यादा समय होने पर दी जाएगी ब्रेकडाउन की सूचना
कब ठीक होगी ये भी बताएगी पावर कंपनी
पावर कंपनी ने तैयार किया कॉल सेंटर्स के लिए ऐप
कॉल सेंटरों के कंप्यूटर स्क्रीन पर भी दिखेगी
सूचना उपभोक्ताओं को दी जाएगी जानकारी
पेंड्रा। मशरूम के लिए जंगल गए युवक पर भालू ने किया हमला
भालू के हमले से युवक घायल
मामले की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर
घायल युवक का इलाज अस्पताल में जारी
मरवाही रेंज के नाका गांव का मामला
भोपाल : दो दिन लगातार मध्यप्रदेश में
17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी कूनो आ रहे है
18 सितंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जबलपुर
उप राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार मध्यप्रदेश आ रहे है धनखड़
राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह बलिदान दिवस कार्यक्रम का जबलपुर में होगा
जबलपुर में बलिदान दिवस पर देंगे श्रधांजलि
1857 के महानायक राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह के स्मारक पर
जबलपुर। आयुष्मान कार्ड बनाने में कोताही बरतने वाले 3 सेंटर सील
ननि आयुक्त के निर्देश पर निगम के अमले ने सेंटरो को किया सील
पिसनहारी मढ़िया,भानतलैया और सिद्ध नगर के सेंटर को किया सील
आयुष्मान कार्ड नहीं बनाने की मिली थी शिकायत
दंतेवाड़ा-
NMDC के ख़िलाफ़ आदिवासी युवाओं का प्रदर्शन
NMDC के साथ वार्ता हुई विफल
जारी रहेगा अनिश्चितक़ालीन आंदोलन
भोपाल- कार्य मंत्रणा समिति की बैठक
विस के मानसून सत्र को लेकर होगी बैठक
1 दिन पहले खत्म हो सकता है मानसून सत्र
PM मोदी की दौरे के चलते पहले खत्म हो सकता है सत्र
13 से 17 सितंबर तक होना है विस मानसून सत्र
पहले 25 जुलाई से मानसून सत्र था प्रस्तावित
भोपाल-
हरा भरा मध्य प्रदेश अभियान के तहत प्रथम चरण की शुरुआत आज
2023 के विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं को साधने की कवायद
मां नर्मदा की आरती कर 11 सौ पौधे लगाएंगे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता
11 से 17 सितंबर तक लगेंगे 25 लाख पौधे
नर्मदा पुरम में रविवार को सभी प्रदेश पदाधिकारी रहेंगे मौजूद
दंतेवाड़ा : NMDC के ख़िलाफ़ आदिवासी युवाओं का प्रदर्शन
NMDC के साथ वार्ता हुई विफल
जारी रहेगा अनिश्चितक़ालीन आंदोलन
साउथ सिनेमा में रिबेल स्टार के तौर पर मशहूर उप्पलपति कृष्णम राजू का निधन हो गया। । वे 82 वर्ष के थे उन्होंने हैदराबाद में अंतिम सांस ली । वे 'बाहुबली' स्टार प्रभास के चाचा थे।अपने चाचा से ही प्रभास ने एक्टिंग के गुर सिखे। दोनों स्टार्स रिबेल नाम की फिल्म में भी नजर आए। उनके जाने से साउथ इंड्रस्ट्री में शोक की लहर है। फिल्म क्रिटिक रमेश बाला ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी। कृष्णम राजू तेलुगु सिनेमा के दिग्गज एक्टर माने जाते थे।
Veteran Telugu Actor and Political Leader #KrishnamRaju passed away earlier this morning. He was 83.
A great loss to TFI!
May his soul RIP! pic.twitter.com/MA7xMjTkTC
— Ramesh Bala (@rameshlaus) September 11, 2022
केरल: भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनज़र कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तिरुवनंतपुरम के परस्सला से पदयात्रा निकाली।
केरल: भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनज़र कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तिरुवनंतपुरम के परस्सला से पदयात्रा निकाली। pic.twitter.com/yUoibtTgkn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2022
भोपाल- प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था सुधार को लेकर बड़ा कदम
सीएम राइज समेत अन्य सरकारी स्कूलों में रखे जाएंगे अतिथि शिक्षक
एमपी में होगी 40 हजार अतिथि शिक्षकों की होगी नियुक्ति
लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश किया जारी
प्रदेश में 70 हजार शिक्षकों की कमी
21 सितंबर तक शिक्षा विभाग के पोर्टल में दर्ज की जाएगी रिक्तियां
24 से 28 सितंबर तक अतिथि शिक्षकों को आवेदन करना होगा
रायपुर : WRS कॉलोनी में इस बार बनेगा 110 फीट का रावण
मेघनाथ और कुंभकर्ण का पुतला तैयार किया जा रहा
आयोजन में रामायण धारावाहिक के राम और सीता भी होंगे शामिल
अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया इस आयोजन में होंगे शामिल
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
आयोजन को लेकर लोगों में भी भारी उत्साह
दिल्ली: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक देखा गया जिसके बाद राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया गया। तस्वीरें लाल किले और राष्ट्रपति भवन की हैं। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु 8 सितंबर को बाल्मोरल में हुई थी।
केरल: भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनज़र कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तिरुवनंतपुरम के परस्सला से पदयात्रा निकाली।
भोपाल-एमपी के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में चुनाव
अब तक 2261 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया दाखिल
1125 पुरुषों और 1144 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन किया दाखिल
12 सितंबर तक जमा होंगे नामांकन
13 सितंबर को नामांकन पत्रों की होगी जांच
27 सितंबर को होगी वोटिंग
30 सितंबर को मतगणना के साथ परिणाम होंगे घोषित
भोपाल- एमपी कांग्रेस के नए प्रभारी जेपी अग्रवाल का पहला दौरा
12 और 13 सितंबर दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे अग्रवाल
प्रदेश पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
प्रकोष्ठ प्रमुखों और जिला अध्यक्षों के साथ करेंगे बैठक
संगठन चुनाव को लेकर भी होगी चर्चा
एमपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी करेंगे मुलाकात
भोपाल। 2023 के लिए मज़बूती में जुटी कांग्रेस
लगातार अलग-अलग वर्गों को साधने की तैयारी में जुटी कांग्रेस
कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय सिंधी समाज सम्मेलन आज
सुबह 11 बजे प्रदेश कार्यालय में आयोजित होगा सम्मेलन
सिंधी समाज को जोड़ने कांग्रेस का दांव
पूर्व सीएम कमलनाथ भी सम्मेलन में होंगे शामिल
लगातार अलग-अलग समाज और प्रकोष्ठों के ज़रिए कांग्रेस बना रही पैठ
भोपाल : 2023 के लिए मज़बूती में जुटी कांग्रेस
लगातार अलग-अलग वर्गों को साधने की तैयारी में जुटी कांग्रेस
कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय सिंधी समाज सम्मेलन आज
सुबह 11 बजे प्रदेश कार्यालय में आयोजित होगा सम्मेलन
सिंधी समाज को जोड़ने कांग्रेस का दांव
पूर्व सीएम कमलनाथ भी सम्मेलन में होंगे शामिल
लगातार अलग-अलग समाज और प्रकोष्ठों के ज़रिए कांग्रेस बना रही पैठ
दिल्ली: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक देखा गया जिसके बाद राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया गया। तस्वीरें लाल किले और राष्ट्रपति भवन की हैं। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु 8 सितंबर को बाल्मोरल में हुई थी।
दिल्ली: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक देखा गया जिसके बाद राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया गया। तस्वीरें लाल किले और राष्ट्रपति भवन की हैं।
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु 8 सितंबर को बाल्मोरल में हुई थी। pic.twitter.com/MqgjZTd5bX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2022
पेंड्रा। धंसक रहा पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा
किसी भी वक्त बड़े हादसे की आशंका
बिलासपुर अमरकंटक मुख्यमार्ग पर सिद्धबाबा के पास का मामला
मेन रोड के ठीक नीचे पहाड़ का हिस्सा धंसकने से हुआ बड़ा गड्ढा
पुलिया का हिस्सा भी हुआ क्षतिग्रस्त
पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के चलते ऐसा हुआ
जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही अनदेखी
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के होटल लेवाना में आग लगने की घटना में प्रथम दृष्टया अनियमित और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के होटल लेवाना में आग लगने की घटना में प्रथम दृष्टया अनियमित और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath directs strict action against the officials who were prima facie irregular and negligent in the incident of fire at Hotel Levana in Lucknow. pic.twitter.com/mt2EprS0kZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 11, 2022
भोपाल। एमपी में नहीं चलेगा अंडे का फंडा
अब एमपी में बाल सुधार गृह में नहीं परोसा जाएगा चिकन और अंडा
महिला एवं बाल विकास विभाग ने जारी किया संशोधित आदेश
बाल सुधार गृह में मांसाहार भोजन को लेकर मंत्रियों ने दिए थे अलग-अलग बयान
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी पुनर्विचार का दिया था बयान
आदेश में लिखे चिकन और अंडा शब्द को किया विलोपित
रायपुर- RSS की अखिल भारतीय समन्वय समिति की बैठक का दूसरा दिन
RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत की अध्यक्षता में जारी है बैठक
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष आज भी रहेंगे मौजूद
तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में सामाजिक चुनौतियों पर हो रही चर्चा
रायपुर। RSS की अखिल भारतीय समन्वय समिति की बैठक का दूसरा दिन
RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत की अध्यक्षता में जारी है बैठक
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष आज भी रहेंगे मौजूद
तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में सामाजिक चुनौतियों पर हो रही चर्चा
भोपाल- मुफ्त कोरोना प्रिकॉशन डोज़ के लिए 20 दिन बाकी
30 सितंबर तक पात्र हितग्राहियों को लगाया जाएगा निशुल्क डोज़
30 सितंबर के बाद चुकाने होंगे 386 रुपये प्रति डोज़
भोपाल-
आज मनाया जाएगा मानव अधिकार आयोग स्थापना दिवस
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति माहेश्वरी होंगे शामिल
‘‘शुद्ध वायु का अधिकार-मानव अधिकार’’ विषय पर रखेंगे अपनी बात
सुबह 10:30 बजे से प्रशासन अकादमी में होगा कार्यक्रम का आयोजन
भोपाल-
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का MP दौरे आज
श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क का करेंगे निरीक्षण
PM मोदी के दौरे को लेकर अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
CM शिवराज सिंह चौहान भी रहेंगे मौजूद
रायपुर। रायपुर में आज निकलेगी झांकी
शाम में कई रास्तों में आवाजाही रहेगी बंद
गणपति विसर्जन के दौरान 70 से भी अधिक झांकियां निकलेगी
शारदा चौक से होगी झांकी की शुरुआत
जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, कोतवाली चौक से सदर बाजार मार्ग से गुजरेगी झांकी
कंकालीपारा, लाखेनगर, सुंदर नगर, रायपुरा से महादेव घाट पहुंचेगी झांकी
आज़ाद चौक, शास्त्री चौक, तेलघानी नाका, कोतवाली चौक के रूट डायवर्ट किए गए
शाम 7 बजे से इन रास्तों में वाहनों की आवजाही रोक दी जाएगी
हमें सभी लोकतंत्रों की जननी होने पर गर्व है। हमें जीवंत न्यायपालिका और कानून का शासन, मजबूत मीडिया, पारदर्शी सरकारी प्रणाली पर गर्व है। 2047 में भारत को वैश्विक विकास को गति देने वाले पावरहाउस के रूप में देखा जा सकता है: दक्षिणी कैलिफोर्निया के व्यापारिक समुदाय में पीयूष गोयल
भोपाल। खाद्य पदार्थों में मिलावट की कर सकेंगे शिकायत
24 घंटे के अंदर खाद्य सुरक्षा विभाग को करनी होगी कार्यवाही
खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने जारी किया आदेश
खाद्य सुरक्षा प्रशासन के मुख्यालय में हेल्पलाइन डेस्क शुरू की
जांच से लेकर कार्यवाही तक शिकायतकर्ता का नाम रखा जाएगा गोपनीय
शिकायत के लिए 0755-2665036 नंबर जारी
रायपुर। दक्षिण छत्तीसगढ़ में आज भारी वर्षा संभावित
चक्रवात की वजह से प्रदेश में होगी बारिश
प्रदेश के कुछ स्थानों पर आज हल्की से मध्यम वर्षा संभावित
एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना भी
कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी संभावित
भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना
यूपी: शाहजहांपुर में सरकारी दस्तावेजों में एक जिंदा किसान को मृत घोषित करने का मामला सामने आया । पीड़ित किसान ने कहा, "हम गन्ने की खेती से अपना पैसा निकालने के लिए बैंक गए थे, वहां हमें पता चला कि हमें आधिकारिक दस्तावेजों में मृत घोषित कर दिया गया है।"
UP: In Shahjahanpur, a case of an alive farmer being declared dead in official documents came to light
"We went to the bank to withdraw our money from sugarcane farming, there we got to know that we have been declared dead in official documents," said the victim farmer. (10.09) pic.twitter.com/lFsPCi1xsu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 11, 2022
भोपाल। मुफ्त कोरोना प्रिकॉशन डोज़ के लिए 20 दिन बाकी
30 सितंबर तक पात्र हितग्राहियों को लगाया जाएगा निशुल्क डोज़
30 सितंबर के बाद चुकाने होंगे 386 रुपये प्रति डोज़
हम वाणिज्य मंत्रालय की संरचना को फिर से डिजाइन करने की प्रक्रिया में हैं और हमारे सामने एक विचार 'इन्वेस्ट इंडिया' के समान एक व्यापार संवर्धन निकाय स्थापित करना है। यह एक सुविधा इकाई है जो भारत के लिए और भारत से व्यापार को बढ़ावा देगी: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
पापुआ न्यू गिनी के लाई में 65 किमी वेस्ट नार्थ वेस्ट में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया: USGS
भोपाल : केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का MP दौरे आज
श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क का करेंगे निरीक्षण
PM मोदी के दौरे को लेकर अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
CM शिवराज सिंह चौहान भी रहेंगे मौजूद
हम वाणिज्य मंत्रालय की संरचना को फिर से डिजाइन करने की प्रक्रिया में हैं और हमारे सामने एक विचार 'इन्वेस्ट इंडिया' के समान एक व्यापार संवर्धन निकाय स्थापित करना है। यह एक सुविधा इकाई है जो भारत के लिए और भारत से व्यापार को बढ़ावा देगी: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
हम वाणिज्य मंत्रालय की संरचना को फिर से डिजाइन करने की प्रक्रिया में हैं और हमारे सामने एक विचार 'इन्वेस्ट इंडिया' के समान एक व्यापार संवर्धन निकाय स्थापित करना है। यह एक सुविधा इकाई है जो भारत के लिए और भारत से व्यापार को बढ़ावा देगी: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
हम वाणिज्य मंत्रालय की संरचना को फिर से डिजाइन करने की प्रक्रिया में हैं और हमारे सामने एक विचार 'इन्वेस्ट इंडिया' के समान एक व्यापार संवर्धन निकाय स्थापित करना है। यह एक सुविधा इकाई है जो भारत के लिए और भारत से व्यापार को बढ़ावा देगी: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल pic.twitter.com/1ZtmIP8qaN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2022
भोपाल। आज मनाया जाएगा मानव अधिकार आयोग स्थापना दिवस
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति माहेश्वरी होंगे शामिल
‘‘शुद्ध वायु का अधिकार-मानव अधिकार’’ विषय पर रखेंगे अपनी बात
सुबह 10:30 बजे से प्रशासन अकादमी में होगा कार्यक्रम का आयोजन
भोपाल : मप्र में बारिश का दौर फिर शुरू
अगले 24 घंटे में चंबल संभाग में बारिश के आसार
सात जिलों में भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया हुआ तैयार
जिससे अगले 24 घंटे में आधे MP में बारिश होने की संभावना
भोपाल। मप्र में बारिश का दौर फिर शुरू
अगले 24 घंटे में चंबल संभाग में बारिश के आसार
सात जिलों में भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया हुआ तैयार
जिससे अगले 24 घंटे में आधे MP में बारिश होने की संभावना
भोपाल। CM शिवराज सिंह चौहान का श्योपुर दौरा आज
शिवपुर के कूनो नेशनल पार्क जाएंगे CM
PM के कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी लेंगे सीएम
कार्यक्रम स्थल का भी करेंगे निरीक्षण
17 सितंबर को प्रधानमंत्री चीता पुनर्वास के लिए आ रहे हैं कूनो
उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में रेलवे ट्रैक पार करते समय एक रिक्शा चालक ट्रेन की चपेट में आने से बचा।
#WATCH उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में रेलवे ट्रैक पार करते समय एक रिक्शा चालक ट्रेन की चपेट में आने से बचा। (09.09) pic.twitter.com/kY76sdzVK6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2022
हमें इसकी जानकारी मिली थी और रिक्शा चालक वहां से भाग गया था। सूचना मिलते ही हमने CCTV फुटेज की जांच की जिससे हमें रिक्शा चालक की जानकारी मिली। रिक्शा चालक पकड़ा गया है और उसको जेल भेज दिया गया है। यह ट्रैन गुवाहाटी से नई दिल्ली जा रही थी: राजीव वर्मा,इंस्पेक्टर, RPF,अलीगढ़(10.09)
उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में रेलवे ट्रैक पार करते समय एक रिक्शा चालक ट्रेन की चपेट में आने से बचा।
#WATCH उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में रेलवे ट्रैक पार करते समय एक रिक्शा चालक ट्रेन की चपेट में आने से बचा। (09.09) pic.twitter.com/kY76sdzVK6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2022
असम: कछार के रानीखेत इलाके में एक चलते ट्रक में आग लगने की घटना आई। चालक ने ट्रक को सड़क किनारे तालाब में उतारा। स्थानीय लोगों ने पहुंचकर आग पर काबू पाई।
#WATCH असम: कछार के रानीखेत इलाके में एक चलते ट्रक में आग लगने की घटना आई। चालक ने ट्रक को सड़क किनारे तालाब में उतारा। स्थानीय लोगों ने पहुंचकर आग पर काबू पाई। (10.09) pic.twitter.com/6bNsDkCJWH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2022
असम-त्रिपुरा चेकपोस्ट पर चुराईबारी में असम पुलिस ने 2 करोड़ रुपये के गांजे को जब्त किया। पुलिस कर्मी ने बताया, "हमें वाहन का आकार और प्रकार देखकर कुछ शक हुआ जिसके बाद हमारी टीम ने वाहन की तलाशी की। हमें तलाशी के बाद गांजा मिला जिसे गुवाहाटी में बेचा जाना था।"
असम-त्रिपुरा चेकपोस्ट पर चुराईबारी में असम पुलिस ने 2 करोड़ रुपये के गांजे को जब्त किया।
पुलिस कर्मी ने बताया, "हमें वाहन का आकार और प्रकार देखकर कुछ शक हुआ जिसके बाद हमारी टीम ने वाहन की तलाशी की। हमें तलाशी के बाद गांजा मिला जिसे गुवाहाटी में बेचा जाना था।" (10.09) pic.twitter.com/qxAuwaJ7SV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2022