पश्चिम बंगाल। ASI Viral Video: पश्चिम बंगाल से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी एक महिला को लगभग किस करते हुए यह साबित करने की कोशिश कर रही है कि उसने शराब नहीं पी है। महिला पुलिस अधिकारी की पहचान सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की पिंक वैन फोर्स की एएसआई तान्या रॉय के रूप में हुई है।
बताया गया है कि रॉय ने ड्यूटी के दौरान नशे में धुत होकर एक जुए के अड्डे में तोड़फोड़ की। कथित घटना बुधवार 23 अक्टूबर को हुई बताई जाती है। वायरल क्लिप में एएसआई तान्या रॉय महिलाओं सहित कुछ लोगों से बहस करती हुई दिखाई दे रही हैं, जैसे ही वह एक महिला के पास जाती हैं और उसके होंठों को लगभग चूमने से पहले उसकी गर्दन पकड़ लेती हैं।
ASI Viral Video: बताया गया है कि, एएसआई ने ऐसा महिला को यह साबित करने के लिए किया कि वह शराब के नशे में नहीं है। रॉय की हरकत के बाद लोगों और एएसआई के बीच बहस शुरू हो जाती है। यह भी आरोप है कि एएसआई तान्या रॉय ने उसी दिन दो नाबालिगों के साथ मारपीट की थी।