आशा भोसले ने टिकटॉक पर फर्जी अकाउंट के बारे में प्रशंसकों को किया सचेत

आशा भोसले ने टिकटॉक पर फर्जी अकाउंट के बारे में प्रशंसकों को किया सचेत

  •  
  • Publish Date - September 30, 2024 / 04:05 PM IST,
    Updated On - September 30, 2024 / 04:05 PM IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) गायिका आशा भोसले ने सोमवार को प्रशंसकों से शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप ‘टिकटॉक’ पर उनके नाम से बनाए गए एक फर्जी अकाउंट से सावधान रहने को कहा।

संगीत की दुनिया में पिछले आठ दशक से जादू बिखेर रहीं आशा के करियर में ‘पिया तू अब तो आजा’, ‘दिल चीज़ क्या है’, ‘छोटी सी कहानी से’ और ‘ले गई ले गई’ जैसे कई प्रख्यात और लोकप्रिय गीत शामिल हैं।

उन्होंने ‘इंस्टाग्राम’ पर अपने आधिकारिक पेज पर साझा किए गए एक पोस्ट में प्रशंसकों को सावधान किया।

उनके ‘इंस्टाग्राम’ स्टोरी पर लिखा था, ‘‘आशा जी के सभी प्रशंसक सतर्क रहें। ‘टिकटॉक’ पर फर्जी अकाउंट को लाइव होते हुए देखा गया, जिसमें गेम भी था। आइए रिपोर्ट करें और प्रसिद्ध गायिका के नाम की सुरक्षा करें।’’

इसमें गायिका के नाम से ‘टिकटॉक’ में फर्जी आईडी के स्क्रीनशॉट भी थे, जिसमें उनके नाम और फोटो को प्रोफाइल पिक्चर के रूप में इस्तेमाल किया गया था।

भोसले ने आठ सितंबर को अपना 91 वां जन्मदिन मनाया।

भारत सरकार ने 2020 में ‘टिकटॉक’ समेत चीन के 59 ऐप पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा