Asaram Bapu Parole News : आसाराम बापू को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, मंजूर हुई 17 दिनों की पैरोल, इस काम के लिए जाएंगे महाराष्ट्र

Asaram Bapu Parole News : नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।

  •  
  • Publish Date - December 10, 2024 / 07:50 PM IST,
    Updated On - December 10, 2024 / 07:50 PM IST

नई दिल्ली: Asaram Bapu Parole News : नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने आसाराम बापू को 17 दिनों की पैरोल दी है। इस पैरोल के तहत, उन्हें इलाज के लिए महाराष्ट्र के खोपोली स्थित माधवबाग मल्टीडिसिप्लिनरी कार्डियक केयर क्लीनिक्स एंड हॉस्पिटल्स जाने की अनुमति दी गई है। 17 दिनों की पैरोल में 15 दिन का इलाज और 2 दिन यात्रा के लिए जोड़े गए हैं।

आसाराम बापू पहले जोधपुर के निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज करा रहे थे, जहां 10 नवंबर से 30 दिनों के लिए उन्हें पैरोल मिली थी। यह अवधि समाप्त होने के बाद, उन्होंने पुणे के माधवबाग अस्पताल में इलाज के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी।

यह भी पढ़ें : Anganwadi workres salary increase: आंगनबाड़ी के कर्मचारियों को हर महीने 15 हजार रुपये तनख्वाह!.. नए साल में मिलने वाली है ज्यादा सैलरी की सौगात!..

हाईकोर्ट के आदेश

Asaram Bapu Parole News : राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस दिनेश मेहता और विनीत माथुर की खंडपीठ ने आसाराम को पैरोल दी। माना जा रहा है कि आसाराम बापू 15 दिसंबर तक इलाज के लिए महाराष्ट्र के माधवबाग अस्पताल के लिए जोधपुर से रवाना हो सकते हैं। इलाज के दौरान आसाराम को कड़ी सुरक्षा के बीच महाराष्ट्र के अस्पताल में एडमिट किया जाएगा। उपचार समाप्त होने के बाद, आसाराम को फिर से जोधपुर सेंट्रल जेल लौटना होगा।

पैरोल की शर्तें:

  • आसाराम के इलाज के लिए विशेष कक्ष की व्यवस्था की जाएगी।
  • अस्पताल के आसपास 5 किलोमीटर के क्षेत्र में उनके अनुयायियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा।
  • मीडिया और प्रेस को अस्पताल परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
  • किसी भी आगंतुक को आसाराम से मिलने की अनुमति नहीं होगी।
  • यात्रा और इलाज का पूरा खर्च आसाराम को स्वयं वहन करना होगा।
  • पुलिस अधीक्षक, रायगढ़ अलीबाग (महाराष्ट्र) द्वारा सुझाए गए मापदंडों का पालन सुनिश्चित करना होगा।

यह भी पढ़ें :  Maharashtra Cabinet Expansion Date : फडणवीस कैबिनेट का इस दिन होगा विस्तार, इन नेताओं को मिल सकता है मौका, दिग्गजों का कटेगा पत्ता 

आसाराम बापू की पैरोल से जुड़े बड़े पॉइंट 

1. आसाराम बापू को पैरोल क्यों मिली?

आसाराम बापू को पैरोल इलाज के लिए दी गई है, ताकि वह महाराष्ट्र के खोपोली स्थित माधवबाग अस्पताल में अपना उपचार करवा सकें।

2. आसाराम बापू को पैरोल की कितनी अवधि मिली है?

आसाराम बापू को 17 दिनों की पैरोल मिली है, जिसमें 15 दिन इलाज और 2 दिन यात्रा के लिए निर्धारित किए गए हैं।

3. आसाराम बापू का इलाज किस अस्पताल में होगा?

आसाराम बापू का इलाज महाराष्ट्र के खोपोली स्थित माधवबाग मल्टीडिसिप्लिनरी कार्डियक केयर क्लीनिक्स एंड हॉस्पिटल्स में होगा।

4. आसाराम बापू को पैरोल मिलने पर क्या शर्तें हैं?

पैरोल के दौरान आसाराम के इलाज के लिए विशेष कक्ष की व्यवस्था, अनुयायियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध, और किसी आगंतुक से मिलने की अनुमति न देने जैसी शर्तें हैं।

5. आसाराम बापू को इलाज के बाद कहां वापस जाना होगा?

इलाज के बाद आसाराम बापू को जोधपुर सेंट्रल जेल वापस लौटना होगा।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp