Crime: छात्रा को पहले अपने कमरे में बुलाया.. फिर दरवाजा बंद कर ऐसा काम करने लगा प्रोफेसर, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

छात्रा को पहले अपने कमरे में बुलाया.. फिर दरवाजा बंद कर ऐसा काम करने लगा प्रोफेसर, Asam News : NIT Silchar assistant professor arrested for sexually harassing student

  •  
  • Publish Date - March 22, 2025 / 10:24 AM IST,
    Updated On - March 22, 2025 / 03:13 PM IST
Gang Rape Viral Video | Image Source | Symbolic

Gang Rape Viral Video | Image Source | Symbolic

सिलचर : Crime असम के कछार जिले में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) सिलचर के एक सहायक प्रोफेसर को एक छात्रा से ‘‘छेड़छाड़ करने और उसका यौन उत्पीड़न’’ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Read More : 22 March Ke Iftar Ka Time: आज किस समय किया जाएगा इफ्तार, क्या है रोजा खोलने की दुआ, एक क्लिक में जानें सबकुछ 

Crime छात्रा ने बृहस्पतिवार को संस्थान में शिकायत दर्ज कराई जिसमें आरोप लगाया गया कि प्रोफेसर ने उसे उसके अंकों पर चर्चा करने के बहाने कक्षा के बाद अपने कक्ष में बुलाया और दरवाजा बंद करने को कहा। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रोफेसर पर ‘‘छात्रा से छेड़छाड़ और उसका यौन उत्पीड़न’’ करने का आरोप है। कछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता ने बताया कि सहायक प्रोफेसर को हिरासत में लेकर घुंगूर पुलिस चौकी में गहन पूछताछ की गई और शुक्रवार शाम उसे गिरफ्तार कर सिलचर सदर थाने भेज दिया गया।

Read More : UP Crime : लव मैरिज करने से किया मना तो युवती ने की खुदकुशी, बदनामी से बचने परिजनों ने अपनी बेटी की लाश को यहां लगाया ठिकाने, जानें क्या है पूरा मामला

संस्थान के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मामले को तुरंत जांच के लिए संस्थान की आंतरिक शिकायत समिति को भेज दिया गया है। जिस कक्ष में कथित घटना हुई, उसे सील कर दिया गया है।’’ छात्रों ने 2018 से संस्थान में पढ़ा रहे सहायक प्रोफेसर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने और उसकी सेवाएं समाप्त करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। संस्थान ने आरोपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और पुलिस ने छात्रा का बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है।