नई दिल्ली : Lok Sabha Election 2024 : देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। निर्वाचन आयोग कभी भी आचार संहिता की घोषणा कर सकता है। इन्ही सब के बीच लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान होने से पहले इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा ऐलान किया है।
Lok Sabha Election 2024 : AIMIM चीफ ओवैसी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, बिहार की 11 सीटों पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है। AIMIM बिहार की किशनगंज, कटिहार, अररिया, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, काराकाट, बक्सर, गया, मुजफरपुर और उजियारपुर सीट से अपने प्रत्याशी उतारेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, AIMIM चीफ ओवैसी ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि, वो बिहार में अपनी पार्टी के प्रत्याशी उतार सकते हैं। हालांकि, तब उन्होंने सिर्फ बिहार की किशनगंज सीट पर ही प्रत्याशी उतारने की बात कंफर्म की थी।
Lok Sabha Election 2024 : बता दें कि बिहार की किशनगंज लोकसभा सीट देश की एक ऐसी चुनिंदी सीट है, जहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं जबकि मुस्लिम आबादी बड़ी संख्या में है। किशनगंज लोकसभा सीट 1957 में बनी और 1967 में इस सीट पर एक मात्र हिंदू उम्मीदवार प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के एलएल कपूर ने जीत हासिल की थी। किशनगंज में 68 प्रतिशत आबादी मुसलमानों की है, जबकि 32 प्रतिशत आबादी हिंदुओं की है। ऐसे में इस सीट पर सभी पार्टियां मुस्लिम उम्मीदवार ही उतारती हैं।
Lok Sabha Election 2024 : हाल ही में तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव में 119 विधानसभा सीटों में से ओवैसी ने हैदराबाद के आसपास की सिर्फ 9 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। इन 9 सीटों में सात हैदराबाद से आती हैं। AIMIM ने चारमीनार, बहादुरपुरा, मलकपेट, चंद्रयानगुट्टा, नामपल्ली, याकुतपुरा, कारवां, राजेंदर नगर और जुबली हिल्स सीट पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। इनमे से AIMIM ने चारमीनार, बहादुरपुरा, मलकपेट, चंद्रयानगुट्टा, नामपल्ली, याकुतपुरा, कारवां यानी 7 सीटों पर जीत हासिल की थी।