असदुद्दीन ओवैसी ने बताई खुद की कीमत, कांग्रेस से कहा- मेरा रेट बढ़ाएं, मेरी कीमत सिर्फ 2 हजार रुपए नहीं

असदुद्दीन ओवैसी ने बताई खुद की कीमत, कांग्रेस से कहा- मेरा रेट बढ़ाएं, मेरी कीमत सिर्फ 2 हजार रुपए नहीं

  •  
  • Publish Date - January 14, 2020 / 04:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

हैदराबाद: अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले एमआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल इस बार उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए अपनी कीमत बताई है। उन्होंने कहा है कि मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि वह अपना रेट बढ़ाएं। मेरी कीमत सिर्फ दो हजार रुपए नहीं है। मैं इससे कहीं अधिक मूल्यवान हूं।

Read More: MIC सदस्यों को विभागों का आबंटन, निगम ने अब तक 11 सदस्यों के नाम का किया है ऐलान

इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि आगर कांग्रेस आप लोगों को पैसे देती है तो पैसे ले लें, लेकिन याद रहे वोट मुझे ही करना है। कांग्रेस के लोगों के पास बहुत पैसा है, इसे उनसे ले लें। यह आपको मेरी वजह से मिलेगा। केवल मुझे वोट करें। यदि वह आपको पैसा देते हैं तो ले लें। मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि वह अपना रेट बढ़ाएं। मेरी कीमत सिर्फ दो हजार रुपये नहीं है। मैं इससे कहीं अधिक मूल्यवान हूं।

Read More: हनीट्रैप मामले की आरोपी श्वेता विजय जैन ने पूछताछ के दौरान खोले कई राज, आयकर अधिकारी कर सकते हैं बड़ा खुलासा

Read More: Video: नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे प्रधान पाठक, फिर पूरे गांव में घूम-घूमकर मचाने लगे शोर, कहा- सुबह पी थी, अभी…

इस दौरान ओवैसी ने तेलंगाना में 12 जनवरी को हुई हिंसा की निंदा करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यह घटना निंदनीय है। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि वे सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करें। मैं यह भी मांग करता हूं कि जिन लोगों को नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा दिया जाए।

Read More: स्वच्छता दर्पण रैंकिंग में कांकेर जिला पूरे देश में नंबर 1, कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन की टीम को दी बधाई