हैदराबाद: अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले एमआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल इस बार उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए अपनी कीमत बताई है। उन्होंने कहा है कि मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि वह अपना रेट बढ़ाएं। मेरी कीमत सिर्फ दो हजार रुपए नहीं है। मैं इससे कहीं अधिक मूल्यवान हूं।
Read More: MIC सदस्यों को विभागों का आबंटन, निगम ने अब तक 11 सदस्यों के नाम का किया है ऐलान
इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि आगर कांग्रेस आप लोगों को पैसे देती है तो पैसे ले लें, लेकिन याद रहे वोट मुझे ही करना है। कांग्रेस के लोगों के पास बहुत पैसा है, इसे उनसे ले लें। यह आपको मेरी वजह से मिलेगा। केवल मुझे वोट करें। यदि वह आपको पैसा देते हैं तो ले लें। मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि वह अपना रेट बढ़ाएं। मेरी कीमत सिर्फ दो हजार रुपये नहीं है। मैं इससे कहीं अधिक मूल्यवान हूं।
Asaduddin Owaisi, AIMIM: People in Congress have a lot of money, take it from them. You’ll be getting it due to me. Just vote for me. If they are giving you (money) then take it. I say to Congress to raise the rate, my price is not Rs 2000 only. I am worth more than that. (13.01) pic.twitter.com/nVZDomZRhO
— ANI (@ANI) January 14, 2020
इस दौरान ओवैसी ने तेलंगाना में 12 जनवरी को हुई हिंसा की निंदा करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यह घटना निंदनीय है। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि वे सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करें। मैं यह भी मांग करता हूं कि जिन लोगों को नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा दिया जाए।
Asaduddin Owaisi, on violence in Telangana’s Bhainsa: Yesterday’s incident is condemnable. I demand the CM to take action against all culprits. I also demand him to provide compensation to everyone who suffered losses. I appeal to the people of Bhainsa to maintain peace. (13.01) https://t.co/Ys4vVnx2fg
— ANI (@ANI) January 14, 2020
Read More: दंतेवाड़ा के स्कूली बच्चों को UNICEF ने सराहा, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर कही ये बात…