ExitPollOnIBC24 : नई दिल्ली। लोकसभा का चुनाव आज संपन्न हो गया है। 1 जून यानी आज कुल 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान कराया गया। 44 दिनों से चल रही चुनावी प्रक्रिया के बाद 4 जून को मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। हालांकि इससे पहले एग्जिट पोल में देश का मूड जानने की कोशिश की जा रही है। एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन फिर से सरकार बनाने के आंकड़े पेश हो रहे है तो वहीं अगर देखा जाएग तो देश की नजरें तेलंगाना की हैदराबाद सीट पर बनी हुई है।
ExitPollOnIBC24 : हैदराबाद लोकसभा सीट पर AIMIM के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी का मुकाबला बीजेपी की माधवी लता से होने जा रहा है। इस सीट पर अगर इंडिया टीवी सीएनएक्स एक्जिट पोल की बात करें तो तेलंगाना में बीजेपी के खुशखबरी है। तेलंगाना में बीजेपी को बढ़त बनती हुई दिखाई दे रही है। तेलंगाना में कुल 17 लोकसभा सीटें हैं जिसमें से भाजपा के खाते में 8 से 10, कांग्रेस 6 से 8 और बीआरएस को 1 सीट और AIMIM को भी 1 सीट मिलती हुई दिखाई दे रही है।
तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान हुआ था। यहां टीआरएस कांग्रेस, बीजेपी और कांग्रेस प्रमुख दल हैं। हालांकि, असदुद्दीन ओवैसी भी लगातार हैदराबाद सीट से जीत हासिल करते आ रहे हैं और एआईएमएम को भी एक सीट मिलती रही है। यहां भी राष्ट्रीय पार्टियों से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन क्षेत्रीय दलों का रहा है। 2019 में बीआरएस को 9 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी के खाते में चार और कांग्रेस के खाते में तीन सीटें आई थीं। एआईएमएम को एक सीट मिली थी। 2019 लोकसभा चुनाव में तेलंगाना में टीआरएस को दो सीटों का नुकसान हुआ था। वहीं, कांग्रेस को एक और बीजेपी को तीन सीटों का फायदा हुआ था।
2019 के नतीजों से तुलना करें तो यहां भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों पार्टियों को फायदा होता दिख रहा है। वहीं, बीआरएस को भारी नुकसान होता दिख रहा है। 2019 में 9 सीट जीतने वाली बीआरएस एक सीट पर सिमटती दिखाई दे रही है। वहीं, बीजेपी की सीटों की संख्या चार से बढ़कर 8-10 तक पहुंच सकती है। कांग्रेस को भी फायदा हो रहा है और यह पार्टी तीन से बढ़कर 6-8 सीट तक पहुंच सकती है। हालांकि, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एक सीट पर ही बनी हुई है।