Asad ahmed encounter today: केंद्रीय गृहमंत्री गिरिराज सिंह ने अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर अपनी प्रतिक्रया दी हैं। उन्होएँ कहा की क़ानून व्यवस्था क्या होती हैं इसकी सीख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेनी चाहिए। इस तरह उन्होंने बिहार के सीएम नितीश कुमार पर तंज कैसा हैं।
धड़ल्ले से बिक रहा IPL 2023 का फर्जी टिकट, क्रिकेट के दीवानों से चार गुना रकम लेकर चूना लगा रहे ठग
उन्होंने एनकाउंटर की खबर के बाद कहा की अगर कानून व्यवस्था को देखना हो और सामान्य नागरिक कैसे अपने को सुरक्षित महसूस करता है यह देखना हो तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को योगी से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने ट्विटर पर अपनी यह प्रतिक्रिया शेयर की हैं।
इन तीन सरकारी योजना में मिल रहा जबरदस्त ब्याज, निवेश करने पर मिलेगा दोगुना फायदा
Asad ahmed encounter today: बता दें कि असद अहम का पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड थे। इन दोनों ने आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए गए। दोनों के पास से विदेशी कई हथियार बरामद किए गए हैं।
बिहार बीजेपी के अलावा उधर यूपी से भी नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक बुलाई है। योगी ने यूपी एसटीएफ की तारीफ की है। अमिताभ यश और उनके अधिकारियों की सराहना की।
#WATCH कानून व्यवस्था को अगर देखना हो और सामान्य नागरिक कैसे अपने को सुरक्षित महसूस करता है यह देखना हो तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को योगी जी से सीख लेनी चाहिए: अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पटना pic.twitter.com/eRlgbeOUT4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2023