Asad Ahmed Encounter : अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर उपमुख्यमंत्री का बड़ा बयान, कही ये बात

Asad Ahmed Encounter : उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - April 13, 2023 / 01:52 PM IST,
    Updated On - April 13, 2023 / 01:53 PM IST

लखनऊ : Asad Ahmed Encounter : उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि असद को उमेश पाल हत्याकांड मामले में मोस्ट वांटेड थाा और 5 लाख रुपए का ईनाम भी था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए गए। असद के पास से 1 विदेशी हथियार भी बरामद किया गया है। वहीं, पुलिस ने असद के साथ एक और शूटर को भी मार गिराया है, उसके पास से भी एक विदेशी हथियार बारामद हुई है।

यह भी पढ़ें : आतंक का खात्मा! अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर, उमेश पाल की पत्नी ने CM योगी और UP पुलिस का जताया आभार…देखें और क्या कहा 

STF की टीम ने झांसी में किया एनकाउंटर

Asad Ahmed Encounter : मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को जानकारी मिली थी कि अतीक का बेटा असद और एक अन्य शूटर गुलाम झांसी में छिपे बैठे हैं। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की और दोनों को मार गिराया। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में असद और गुलाम मोस्ट वांडेट थे और दोनों के पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम भी था।

यह भी पढ़ें : Asad Ahmed Encounter Video: अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर का वीडियो आया सामने, देखिए कैसे पुलिस ने मोस्ट वांटेड को किया ढेर

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कही ये बात

Asad Ahmed Encounter : यूपी STF की इस कार्यवाही के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि, हत्यारों का यही हश्र होना था। वहीं बेटे के एनकाउंटर की खबर मिलते ही माफिया अतीक अहमद कोर्ट रूम में ही होने लगा। बता दें कि,उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद की पेशी हो रही है। इसी दौरान यह एनकाउंटर की खबर सामने आई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें