स्‍कूल में पहुंचते ही अचानक बेहोश होकर गिरने लगीं छात्राएं, टीचर्स के उड़े होश, जानें क्या है पूरा मामला

  •  
  • Publish Date - July 28, 2022 / 08:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

girls fell unconscious : देहरादून- प्रदेश के बागेश्वर के क्षेत्रिय एक स्कूल से एक विचित्र मामला सामने आया है जिसे देख वहां के शिक्षकों के होश उड़ गए। स्कूल के कक्षा 5 से लेकर कक्षा 8 तक की छात्राएं अचानक ही चिल्लाने लगी और बाद में रोते हुए बेहोश हो गई। इस घटना को देख चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना को देख शिक्षकों को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। जिसके बाद बड़ी मुश्किल से इस छात्राओं को सम्भाला गया और तुरंत ही इसने अभिभावकों को स्कूल बुलाकर घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद सभी छात्राओं को घर भेज दिया गया। कुछ लोग इस घटना को “मास हिस्टीरिया” बता रहे है। इस घटना का विडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं अगर देखा जाए तो पहले भी ऐसी घटना वहीं के आसपास के जिलों में भी देखी गई थी। इस घटना के बाद प्रशासन सहित चिकित्सक की टीम स्कूल पहुंची। इस घटना के बाद सभी छात्राओं में डर का माहौल बना हुआ है।


Read More: फटी रह गई परिजनों की आंखें.. जब सुबह कमरे में इस हाल में मिला 72 साल का बुजुर्ग 

girls fell unconscious : वहीं स्कूल की प्राचार्या ने बताया कि सबसे पहले बच्चों के बीच इस तरह के बीच इस तरह की सामान्य गतिविधि देखने को मिली और छात्राएं अचानक ही आसामान्य व्यवहार करने लगी जिसके बाद छात्राएं चिल्लाने और रोने लगी। वहीं उनके माता पिता के स्कूल पहुंचने और हालात सामान्य होने के बाद कहा कि वह घबराएं नहीं सभी बच्चें ठीक है।इस घटना को देखने के बाद आसपास के लोग तरह-तरह की बातें कर रहे है। स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को भय से दूर किया जा रहा है। इस घटना से सभी के अंदर भय उत्पन्न हो गया है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें