नई दिल्ली । बिहार के मधेपुरा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां नकली शिव को असली सांप ने डस लिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद मृतक के घर में मातम छाया हुआ है। यह पूरा मामला मधेपुरा जिले के मुरलीगंज दुर्गा मंदिर परिसर का है। जहां अष्टयाम पर कीर्तन कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में मृतक मुकेश भगवान शिव बना हुआ था। इस दौरान मुकेश ने गले में सांप भी धारण किया था। कीर्तिन के दौरान भगवान शिव बने मुकेश बाबा भोलेनाथ की लीला दिखा रहे थे।
यह भी पढ़े : वैशाली नगर से भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन का निधन, 79 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
इस दौरान उसके गले में लटके सांप ने उसे डस लिया। सांप के डसने के बाद मुकेश धड़ाम से गिर पड़ा। भजन मंडली के लोग मुकेश को अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़ फूंक करने लगे। इस दौरान मुकेश की तबीयत बुरी तरह बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। मुकेश की मौत से घबराए भजन मंडली के लोग वापस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज पहुंचे और उसके शव को वहीं पर छोड़कर फरार हो गए। डॉ. लालबहादुर ने देखा कि युवक का शव पड़ा हुआ है तो पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मर्चुरी में रखवाया है और मृतक के परिवार को घटना की जानकारी दी है।
यह भी पढ़े : Delhi Metro Viral Video Link: अपनी सीट छोड़कर लड़के के गोद में बैठ गई लड़की, फिर…Delhi Metro का एक और एपिसोड हुआ वायरल