dausa borewell rescue operation Update

5-Year-Old Boy Trapped in Borewell: 52 घंटे से जिंदगी की जंग लड़ रहा आर्यन, अब भी नहीं हो पाया रेस्क्यू, टीम कर रही बचाने की कोशिश

5-Year-Old Boy Trapped in Borewell: राजस्थान के दौसा जिले में एक पांच साल का बचा आर्यन बोरवेल में गिर गया और इस घटना को 52 घंटे से ज्यादा का समय बीत चूका है

Edited By :  
Modified Date: December 11, 2024 / 08:46 PM IST
,
Published Date: December 11, 2024 8:45 pm IST

जयपुर : 5-Year-Old Boy Trapped in Borewell: राजस्थान के दौसा जिले में एक पांच साल का बचा आर्यन बोरवेल में गिर गया और इस घटना को 52 घंटे से ज्यादा का समय बीत चूका है, लेकिन फिर भी बच्चे का रेस्क्यू नहीं किया जा सका है। आर्यन उस बोरवेल में गिरा, जो उसके घर से लगभग 100 फीट दूर खेत में था। बच्चा बोरवेल में 150 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है। उसे बचाने के लिए प्रशासन की ओर से तगड़ी कोशिशें की जा रही हैं। बचाव टीम ने बोरवेल के पास एक नई खुदाई की है, जो 155 फीट गहरी और 4 फीट चौड़ी है, ताकि वे बच्चे तक पहुंच सकें।

इस काम में कई टीमों की मदद ली जा रही है, जिनमें NDRF, SDRF और सिविल डिफेंस की टीमें शामिल हैं। इन टीमों ने बोरवेल में वाटर प्रूफ कैमरा डालकर बच्चे की स्थिति का जायजा लिया है।

यह भी पढ़ें : Mamata Banerjee lead INDIA Alliance: ममता बनर्जी होंगी INDIA की नई नेता!.. ऐसे में राहुल नहीं बन पाएंगे कभी PM, बेकार हो जाएगी कांग्रेस की अबतक की मेहनत!

दुआओं का दौर जारी

5-Year-Old Boy Trapped in Borewell: जानकारी के अनुसार, बचाव कार्य के दौरान एक पाइलिंग मशीन में तकनीकी समस्या आ गई थी, जिससे थोड़ी देर के लिए काम रुक गया, लेकिन अब फिर से काम तेज़ी से चल रहा है। इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है, और लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि आर्यन जल्दी से सुरक्षित बाहर आ सके।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers