Excise Policy Scam Case: अरविंद केजरीवाल को मिलेगी राहत या बढ़ेगी रिमांड, आज कोर्ट में पेश करेगी ED की टीम | Excise Policy Scam Case Latest Update

Excise Policy Scam Case: अरविंद केजरीवाल को मिलेगी राहत या बढ़ेगी रिमांड, आज कोर्ट में पेश करेगी ED की टीम

Excise Policy Scam Case: दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल की रिमांड आज ख़त्म हो रही है।

Edited By :  
Modified Date: April 1, 2024 / 07:02 AM IST
,
Published Date: April 1, 2024 7:02 am IST

नई दिल्ली : Excise Policy Scam Case: दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल की रिमांड आज ख़त्म हो रही है। ED की टीम आज केजरीवाल को राउज एवेन्यू की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश करेगी। अब देखना यह होगा की सीएम केजरीवाल को कोर्ट से राहत मिलती है या एक बार फिर से उनकी रिमांड बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : JP Nadda Visit at MP: कल मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा, जबलपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित 

21 मार्च को ED ने केजरीवाल को किया था गिरफ्तार

Excise Policy Scam Case:  बता दें कि, अदालत ने 28 मार्च को आबकारी नीति घोटाला मामले में जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल की रिमांड चार दिन के लिए बढ़ा दी थी। इससे पहले 21 मार्च को गिरफ्तार किए गए केजरीवाल को ED ने 22 मार्च को अदालत में पेश किया था और अदालत ने केजरीवाल को छह दिन की ED कस्टडी में भेज दिया था।

यह भी पढ़ें : LPG Gas Price: चुनाव से पहले मिली राहत, नए वित्त वर्ष के पहले दिन सस्ते हुए गैस सिलेंडर के दाम 

ये है ED का आरोप

Excise Policy Scam Case:  ED ने केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि, उन्होंने आबकारी नीति में बदलाव के बदले दक्षिण समूह के शराब व्यापारियों से 100 करोड़ रुपए रिश्वत की मांग की थी और गोवा व पंजाब विधानसभा चुनाव में उस राशि का इस्तेमाल किया। ED की गिरफ्तारी व ED कस्टडी को केजरीवाल ने हाई कोर्ट में चुनौती है और मामले पर तीन अप्रैल को सुनवाई होनी है। इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह पहले से न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers