Israel Iran War Updates: इज़राइल-ईरान युद्ध पर पूर्व CM केजरीवाल का Tweet.. पीएम मोदी से की इस बात की मांग तो यूजर्स ने लगाई क्लास.. खुद पढ़े

Arvind kejriwal tweet on Israel Iran War रवि चंद्रन नाम के ट्विटर यूजर ने कहा, दिल्ली संभलती नहीं, चले हैं इसराइल और ईरान के मामले में ख़लीफ़ा बनने।

  •  
  • Publish Date - October 2, 2024 / 06:07 PM IST,
    Updated On - October 2, 2024 / 06:09 PM IST

नई दिल्ली: खाड़ी देश इजरायल और ईरान के बीच युद्ध तेज होता जा रहा है। हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के एनकाउंटर से भड़का ईरान लगातार इजराइल पर घातक मिसाइल हमले कर रहा है। (Arvind kejriwal tweet on Israel Iran War) वही ईरान के इन हमलों का इजराइल भी मुहतोड़ जवाब देते हुए अपने तकनीक से उनके मारक मिसाइलों को निष्प्रभावी करने में जुटा है। हर दिन सैकड़ों मासूम लोगों की मौत हो रही है। पूरी दुनिया इन दोनों देशों से शांति बरतने की अपील कर रही हैं लेकिन इस अपील का कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। इस हमले का असर सबसे ज्यादा प्रवासियों पर देखा जा रहा हैं। वे लगातार अपने देश की सरकारों से मदद की अपील कर रहे है। सरकारों ने भी एहतियात बरतते हुए खाड़ी देशों की यात्रा नहीं करने की नसीहत दी हैं।

CM Sai On Gandhi Jayanti : गांधी जयंती के अवसर पर चाक पर कलाकारी दिखाते नजर आए सीएम साय, बनाई मिट्टी की कटोरी, प्रदर्शनी का भी किया अवलोकन

Israel Iran War Latest Updates in Hindi

इन सबके बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक महत्वपूर्ण ट्वीट करते हुए लिखा हैं कि, “इजराइल और ईरान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी है। भारत के कई परिवार चिंतित हैं क्योंकि उनके परिवार के लोग इन देशों में काम कर रहे हैं। मैं भारत सरकार से विनम्र निवेदन करता हूँ कि वहाँ रहने वाले जो भी भारतीय वापस आना चाहें, उन्हें जल्द से जल्द मिशन मोड में वापस लाने की व्यवस्था करें। मैं आशा करता हूँ कि इन देशों में हालात जल्द सुधरेंगे और विश्व में शांति स्थापित होगी।”

यूजर्स ने लगाईं फटकार

वही पूर्व सीएम के इस ट्वीट के बाद ट्वीटर यूजर्स ने उन्हें जमकर फटकार लगाते हुए कहा हैं कि (Arvind kejriwal tweet on Israel Iran War) वह इंटरनेशनल मैटर्स पर ध्यान देने के बजाये दिल्ली की जनता की सुविधा और उनकी समस्याओं को सुलझाने पर ध्यान दें।

एक यूजर अमात्य राक्षस ने लिखा, ‘आदरणीय आप अपनी विधानसभा की सड़क देख लो, कचरा साफ़ करवाओ, यह आपका कार्यक्षेत्र नहीं, आप दिल्ली के एक विधायक हैं बस कोई छोटा आठ दस कमरों का मकान मिला, इतने कमरे तो चाहिए ही होंगे पैर फैलाने के लिए और आपने कौन सा किराया और बिजली पानी का बिल भरना है, वो तो चन्दे से हो जाएगा।’

रवि चंद्रन नाम के ट्विटर यूजर ने कहा, दिल्ली संभलती नहीं, चले हैं इसराइल और ईरान के मामले में ख़लीफ़ा बनने। (Arvind kejriwal tweet on Israel Iran War) चलो सड़क ठीक करो। 10 साल से कुछ भी काम नहीं किया है। दिल्ली को नरक बना डाला है।

ईरान के सुप्रीम लीडर ख़ामेनई ने नसरुल्लाह की मौत पर जताया शोक, अमेरिका समेत यूरोपीय देशों को बताया जंग की असली वजह

PM Modi on Israel Iran War

पीएम मोदी ने की शांति की अपील

भारत भी इजरायल और ईरान के बीच जारी युद्ध पर अपनी नजर बनाये हुए है। इस मामले में पीएम मोदी ने एक्स एकाउंट पर लिखा ” मेरे दोस्त और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू व इजरायली लोगों और दुनिया भर के यहूदियों को उनके नए वर्ष रोश हशनाह की बधाई। यह नया साल आप सबके लिए शांति, नई उम्मीद और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। आप सभी का बहुत अभिनंदन। नए साल की शुभकामनाएं।” इससे 2 दिन पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दोस्त बेंजामिन नेतन्याहू से 30 सितंबर को फोन पर बातचीत की थी। (Arvind kejriwal tweet on Israel Iran War) इस दौरान पीएम मोदी ने नेतन्याहू के साथ पश्चिम एशिया में उपजे तनावपूर्ण हालात पर चर्चा की थी। पीएम मोदी ने नेतन्याहू से बातचीत के दौरान कहा था कि आतंकवाद का दुनिया में कोई स्थान नहीं है। क्षेत्रीय तनाव को रोकने और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है। भारत शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp