ED Summons Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल आज भी ED के सामने नहीं हुए पेश, समन को बताया अवैध…

ED Summons Arvind Kejriwal: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने ईडी के समन को गैरकानूनी बताया है।

  •  
  • Publish Date - February 19, 2024 / 02:28 PM IST,
    Updated On - February 19, 2024 / 02:32 PM IST

ED Summons Arvind Kejriwal: नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने ईडी के समन को गैरकानूनी बताया है। 14 फरवरी को जांच एजेंसी ने केजरीवाल को छठा समन जारी किया था और उन्हें 19 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था। बता दें कि ईडी के समन को लेकर सीएम केजरीवाल, मोदी सरकार पर बार-बार परेशान करने का आरोप लगाते आ रहे हैं।

Read more: Kamal Nath Will not Leave Congress: “कहीं नहीं जा रहे कमल नाथ और नकुल नाथ”, कांग्रेस नेता ने अटकलों पर लगाया विराम 

ED Summons Arvind Kejriwal: ईडी के सामने पेश नहीं होने को लेकर सीएम केजरीवाल का इसी बीच बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम कानून संगत जवाब दे रहे हैं। उन्होंने (ED) अब कोर्ट में केस कर दिया है, कोई भी नया समन जारी करने से पहले ED को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। वहीं पार्टी का कहना है कि केंद्रीय एजेंसी ईडी के समन की वैधता का मामला अब कोर्ट में है। वह खुद कोर्ट गई है। ईडी को बार-बार समन भेजने की बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp