अरविंद केजरीवाल ने भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया

अरविंद केजरीवाल ने भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया

  •  
  • Publish Date - September 14, 2024 / 01:07 PM IST,
    Updated On - September 14, 2024 / 01:07 PM IST

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय से कथित आबकारी नीति घोटाले के संबंध में सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में शुक्रवार को जमानत मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया।

वह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह तथा सौरभ भारद्वाज मौजूद रहे।

केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद कहा था कि भगवान हर मुश्किल में उनके साथ खड़े रहे हैं क्योंकि उन्होंने हमेशा सच्चाई का साथ दिया है।

भाषा

प्रीति नेत्रपाल

नेत्रपाल