Punjab was managed by us, Manipur could not be managed by BJP.

अरविंद केजरीवाल का पलटवार, बोले -हमसे तो Punjab संभल गया, BJP से Manipur नहीं संभल रहा,

अरविंद केजरीवाल का पलटवार, बोले -हमसे तो Punjab संभल गया : Arvind Kejriwal retaliated, said – Punjab was managed by us

Edited By :  
Modified Date: June 18, 2023 / 07:10 PM IST
,
Published Date: June 18, 2023 7:10 pm IST

गुरदासपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब में आप सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘भगवंत मान के पास अरविंद केजरीवाल के लिए समय है, पंजाब के लोगों के लिए नहीं। पंजाब के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। लोग (पंजाब के) इसके लिए सबक सिखाएंगे।”

यह भी पढ़े :  सद्गुरू कबीर स्मृति महोत्सव में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, बोले- छत्तीसगढ़ के कण-कण में बसी है संत कबीर की वाणी

केंद्रीय मंत्री शाह के बयान का पलटवार करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा जो लोग हमारा मजाक उड़ाते थे चुनाव के पहले, कहते थे ये बॉर्डर स्टेट है आम आदमी पार्टी से संभलेगा नहीं।आज हमसे तो बॉर्डर स्टेट संभल गया। उनसे मणिपुर नहीं संभल रहा। जब मणिपुर में आग लगी है और वे लोग कर्नाटक में चुनाव रैली कर रहे है।

 

 
Flowers