नई दिल्ली: Arvind Kejriwal Not Contest Election 2025: विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किए जाने के बाद देश की राजधानी दिल्ली में सियासी पारा हाई हो गया है। वहीं, चुनावी सरगर्मी के बीच आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। बयानबाजी के इस दौर में आप नेता और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐसा बयान दे दिया है कि पूरी सियासत में हड़कंप मच गया है।
Arvind Kejriwal Not Contest Election 2025: दरअसल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि जिनकी झुग्गियां तोड़ी हैं उन्हें उसी जगह मकान दें और उन पर चल रहे केस वापस लें तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि बीते 27 दिसंबर को उपराज्यपाल ने शकुर बस्ती रेलवे कॉलोनी के पास बनी झुग्गियों का लैंड यूज बदल दिया है।
अमित शाह को @ArvindKejriwal जी का चैलेंज
10 साल में आपने जितने झुग्गीवालों को उजाड़ा, वह सब कोर्ट में हैं। उनके कोर्ट केस वापस लो
कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहो कि सभी झुग्गीवासियों को उनकी जमीनों पर बसायेंगे अगर अमित शाह झुग्गीवालों को उनकी जमीन पर वापस बसा देते हैं तो… pic.twitter.com/kpcAYpuWqu
— AAP (@AamAadmiParty) January 12, 2025
अरविंद ने कहा कि दस वर्षों में केवल 4700 घर भाजपा ने झुग्गियों की जगह दिए हैं जबकि दिल्ली में चार लाख झुग्गियां हैं। अगले एक साल में भाजपा सभी झुग्गियों को तोड़ने जा रही है। बीजेपी चुनाव खत्म होते ही सारी झुग्गियां तोड़ देगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा, BJP झुग्गीवासियों को धोखा दे रही है। BJP कह रही है कि झुग्गियों की जगह मकान देंगे लेकिन 30 सितंबर, 2024 को रेलवे ने इस जमीन के टेंडर कर दिए है।15 दिन पहले LG ने इन झुग्गियों की जमीन का लैंड यूज चेंज कर दिया है। झुग्गीवासियों को पता ही नहीं कि जो उनके घर में बच्चों के साथ कैरम खेल रहे हैं, वो 8 फरवरी को चुनाव खत्म होते ही झुग्गियों को तोड़ देंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अमित शाह झुग्गीवासियों को गुमराह कर रहे हैं। BJP कहती है कि ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’, लेकिन ये नहीं बता रहे कि जहां झुग्गी, वहां इनके दोस्त और बिल्डर्स के मकान। पूरी दुनिया जानती है कि इनका एक ही दोस्त है, अपने दोस्त को देने के लिए इनकी झुग्गीवालों की ज़मीन पर बुरी नजर है।
उन्होंने आरोप लगाया, BJP को झुग्गीवालों की नहीं, अपने दोस्त के पैसे की है चिंता है। 10 साल पहले BJP ने झुग्गियां तोड़ने की कोशिश की थी। मैंने अधिकारियों को यहां लाकर झुग्गियां टूटने नहीं दी थी। उस दिन ये जो बुलडोजर लेकर आए थे, उस अफरातफरी में एक 6 साल की बच्ची मारी गई थी BJP को झुग्गीवासियों की जान की कोई परवाह नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने कहा, BJP ने सारी झुग्गियों को तोड़ने की योजना बना रखी है कि कौन सी झुग्गियों की ज़मीन किसे देनी है। अगर झुग्गीवासियों ने BJP को वोट दी तो BJP एक साल में ही सारी झुग्गियों को तोड़ देगी। BJP ने 3 लाख झुग्गीवालों को बेघर किया है।