Arvind Kejriwal Not Contest Election 2025?

Arvind Kejriwal Not Contest Election 2025? ‘…तो नहीं लड़ूंगा विधानसभा चुनाव’ सियासी सरगर्मी के बीच अ​रविंद केजरीवाल ने कर दिया बड़ा ऐलान

Arvind Kejriwal Not Contest Election 2025: '...तो नहीं लड़ूंगा विधानसभा चुनाव' सियासी सरगर्मी के बीच अ​रविंद केजरीवाल ने कर दिया बड़ा ऐलान

Edited By :  
Modified Date: January 12, 2025 / 01:59 PM IST
,
Published Date: January 12, 2025 1:59 pm IST

नई दिल्ली: ​Arvind Kejriwal Not Contest Election 2025:  विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किए जाने के बाद देश की राजधानी दिल्ली में सियासी पारा हाई हो गया है। वहीं, चुनावी सरगर्मी के बीच आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। बयानबाजी के इस दौर में आप नेता और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐसा बयान दे दिया है कि पूरी सियासत में हड़कंप मच गया है।

Read More: Donald Trump Oath Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने मोदी सरकार को मिला न्योता, विदेश मंत्री एस जयशंकर जाएंगे अमेरिका दौरे पर

Arvind Kejriwal Not Contest Election 2025: दरअसल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि जिनकी झुग्गियां तोड़ी हैं उन्हें उसी जगह मकान दें और उन पर चल रहे केस वापस लें तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि बीते 27 दिसंबर को उपराज्यपाल ने शकुर बस्ती रेलवे कॉलोनी के पास बनी झुग्गियों का लैंड यूज बदल दिया है।

Read More: Devajit Saikia New BCCI Secretary: देवजीत सैकिया संभालेंगे जय शाह की कुर्सी, BCCI ने नए सचिव के तौर पर लगाई मुहर, प्रभतेज सिंह भाटिया होंगे कोषाध्याक्ष

 

अरविंद ने कहा कि दस वर्षों में केवल 4700 घर भाजपा ने झुग्गियों की जगह दिए हैं जबकि दिल्ली में चार लाख झुग्गियां हैं। अगले एक साल में भाजपा सभी झुग्गियों को तोड़ने जा रही है। बीजेपी चुनाव खत्म होते ही सारी झुग्गियां तोड़ देगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा, BJP झुग्गीवासियों को धोखा दे रही है। BJP कह रही है कि झुग्गियों की जगह मकान देंगे लेकिन 30 सितंबर, 2024 को रेलवे ने इस जमीन के टेंडर कर दिए है।15 दिन पहले LG ने इन झुग्गियों की जमीन का लैंड यूज चेंज कर दिया है। झुग्गीवासियों को पता ही नहीं कि जो उनके घर में बच्चों के साथ कैरम खेल रहे हैं, वो 8 फरवरी को चुनाव खत्म होते ही झुग्गियों को तोड़ देंगे।

Read More: Today News and Live Updates 12 January 2025 : युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ.. सीएम ने किया कार्यक्रम को संबोधित, स्वामी विवेकानंद की इन बातों का किया जिक्र 

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अमित शाह झुग्गीवासियों को गुमराह कर रहे हैं। BJP कहती है कि ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’, लेकिन ये नहीं बता रहे कि जहां झुग्गी, वहां इनके दोस्त और बिल्डर्स के मकान। पूरी दुनिया जानती है कि इनका एक ही दोस्त है, अपने दोस्त को देने के लिए इनकी झुग्गीवालों की ज़मीन पर बुरी नजर है।

Read More: Vishwas Sarang on Swami Vivekananda Birth Anniversary : युवा दिवस पर मंत्री कैलाश सारंग का संबोधन.. ​स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण का किया जिक्र, युवा शक्ति मिशन का होगा शुभारंभ 

उन्होंने आरोप लगाया, BJP को झुग्गीवालों की नहीं, अपने दोस्त के पैसे की है चिंता है। 10 साल पहले BJP ने झुग्गियां तोड़ने की कोशिश की थी। मैंने अधिकारियों को यहां लाकर झुग्गियां टूटने नहीं दी थी। उस दिन ये जो बुलडोजर लेकर आए थे, उस अफरातफरी में एक 6 साल की बच्ची मारी गई थी BJP को झुग्गीवासियों की जान की कोई परवाह नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने कहा, BJP ने सारी झुग्गियों को तोड़ने की योजना बना रखी है कि कौन सी झुग्गियों की ज़मीन किसे देनी है। अगर झुग्गीवासियों ने BJP को वोट दी तो BJP एक साल में ही सारी झुग्गियों को तोड़ देगी। BJP ने 3 लाख झुग्गीवालों को बेघर किया है।

Read More: Raipur Gokashi News Today: ‘भाजपा को फंडिंग कर रही है गौ तस्कर कंपनियां’, रायपुर में गोकशी मामले पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने बीजेपी पर बोला हमला 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

"अरविंद केजरीवाल के झुग्गीवासियों को लेकर क्या आरोप हैं?"

केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि भाजपा झुग्गीवासियों को मकान देने का वादा करके गुमराह कर रही है और उनकी जमीन बिल्डरों को सौंपने की योजना बना रही है।

"भाजपा ने अब तक कितने मकान झुग्गीवासियों को दिए हैं?"

केजरीवाल के मुताबिक, भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में केवल 4700 मकान झुग्गीवासियों को दिए हैं।

"क्या झुग्गियों के लिए जमीन का लैंड यूज बदला गया है?"

हां, अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि उपराज्यपाल ने हाल ही में झुग्गियों की जमीन का लैंड यूज बदल दिया है।

"BJP का 'जहां झुग्गी, वहां मकान' का वादा क्या है?"

भाजपा का यह नारा झुग्गीवासियों को उनके स्थान पर मकान देने का वादा करता है, लेकिन केजरीवाल का दावा है कि यह केवल एक छलावा है।

"अरविंद केजरीवाल ने BJP को कौन सी चुनौती दी?"

केजरीवाल ने चुनौती दी कि भाजपा झुग्गीवासियों को उनकी जगह पर मकान दे और केस वापस ले, तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।
 
Flowers