arvind kejriwal made 5 big announcements for auto drivers in delhi: नई दिल्ली: अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी अगले साल प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह इलेक्शन मोड में आ गई है। केजरीवाल अपनी चुनावी तैयारियों के तहत अब समाज के अलग-अलग वर्गों के लिए लोक लुभावन वादे कर रहे है। सीएम पद छोड़ने के बाद वह लगातार पार्टी का प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए है। इसी कड़ी में पिछले दिनों आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची भी जारी की थी। बहरहाल पार्टी संयोजक और दिल्ली राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली राज्य के ऑटो चालकों के लिए पांच गारंटी का ऐलान किया है।
क्या है केजरीवाल की पांच गारंटी?
हर ऑटो चालक का 10 लाख तक का जीवन बीमा।
5 लाख रुपये का एक्सीडेंट इंश्योरेंस।
बेटी की शादी में 1 लाख की सहायता।
वर्दी के लिए साल में 2 बार 2500 रुपये।
बच्चों को कॉम्पिटिशन के एग्ज़ाम की तैयारी के लिए कोचिंग का खर्च।
‘पूछो ऐप’ फिर से चालू होगी।
दिल्ली में दोबारा आम आदमीं पार्टी की सरकार बनने पर सभी ऑटो वाले भाइयों के लिए केजरीवाल की 5 गारंटियां –
• हर चालक का 10 लाख तक का जीवन बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस
• बेटी की शादी में 1 लाख की सहायता
• वर्दी के लिए साल में 2 बार ₹2500
• बच्चों को कॉम्पिटिशन के…— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 10, 2024
arvind kejriwal made 5 big announcements for auto drivers in delhi:
उम्मीदवारों की दो सूची जारी
आम आदमी पार्टी की चुनावी तैयारियों को इस बात से ही समझा जा सकता है कि पार्टी ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से अब तक 31 सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पहली लिस्ट में 11 और दूसरी में 20 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। इस तरह से आम आदमी पार्टी ने चुनाव की घोषणा से पहले ही करीब 45 फीसद से अधिक प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इस तरह आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों के ऐलान में भाजपा और कांग्रेस समेत दुसरे दलों से बाजी मार ली है।
1. इन गारंटियों का लाभ कौन उठा सकता है?
यह गारंटी दिल्ली में रहने वाले और पंजीकृत ऑटो चालकों के लिए लागू होगी।
2. बेटी की शादी के लिए सहायता कैसे मिलेगी?
ऑटो चालकों को अपनी बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपये की सहायता राशि के लिए आवेदन करना होगा। पात्रता की जांच के बाद यह राशि दी जाएगी।
3. इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ कैसे मिलेगा?
जीवन और एक्सीडेंट इंश्योरेंस के लिए सरकार की तरफ से ऑटो चालकों का पंजीकरण किया जाएगा। किसी भी दुर्घटना या अन्य स्थितियों में इंश्योरेंस का लाभ सीधे चालकों या उनके परिवार को मिलेगा।
4. ‘पूछो ऐप’ क्या है?
‘पूछो ऐप’ दिल्ली सरकार द्वारा लॉन्च किया गया एक मोबाइल ऐप है जो ऑटो चालकों और यात्रियों को जोड़ने के लिए काम करता है। इसे फिर से शुरू करने की योजना है।
5. वर्दी के लिए पैसे कैसे मिलेंगे?
साल में दो बार, वर्दी की खरीद के लिए प्रत्येक ऑटो चालक को 2500 रुपये दिए जाएंगे। यह राशि सीधे उनके खाते में भेजी जाएगी। ये गारंटियां आम आदमी पार्टी के आगामी चुनावी एजेंडे का हिस्सा हैं और दिल्ली में ऑटो चालकों के जीवन स्तर को सुधारने का प्रयास है।