Home » Breaking-news » Arvind Kejriwal got bail from court
INDIA Live News and Updates 20th June 2024: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी राहत मिल गई है. उन्हें एक लाख रुपये की जमानत राशि पर ये राहत मिली है। ईडी ने जमानत के विरोध के लिए 48 घंटे का समय मांगा है। कोर्ट ने कहा कि ये दलीलें कल ड्यूटी जज के सामने की जा सकती है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि एक लाख रुपये के मुचलके पर कल शुक्रवार को केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आयोजित ‘युवाओं का सशक्तिकरण, जम्मू-कश्मीर में बदलाव’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में आ रहा यह बदलाव हमारी सरकार की बीते 10 सालों की कोशिशों का नतीजा है।”
#WATCH जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आयोजित ‘युवाओं का सशक्तिकरण, जम्मू-कश्मीर में बदलाव’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में आ रहा यह बदलाव हमारी सरकार की बीते 10 सालों की कोशिशों का नतीजा है।” pic.twitter.com/rLsdPZSp7t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र पटवारी ने कहा, “प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय है। अगर उसपर नकेल कसनी है तो अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का विधायक चाहिए…”
#WATCH छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र पटवारी ने कहा, “प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय है। अगर उसपर नकेल कसनी है तो अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का विधायक चाहिए…” pic.twitter.com/CdaijzOQkI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
INDIA Live News and Updates 20th June 2024: दिल्ली: UGC-NET परीक्षा रद्द होने पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने NEET के द्वारा लगभग 24 लाख बच्चों को बेसहारा छोड़ दिया है और NET की परीक्षा के द्वारा लगभग 9 लाख बच्चों को छोड़ दिया है। मैं राहुल गांधी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन्होंने हमें निर्देश दिए हैं कि कल देश भर में बच्चों के साथ खड़े होकर अपना विरोध जताना है। राहुल गांधी इन बच्चों की आवाज सदन में उठाएंगे। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ये सरकार दोहरी नीति क्यों अपना रही है?… यह बहुत बड़ा घोटाला है… लोगों के साथ विश्वासघात हुआ है… आज छात्रों की कठिनाईयों और मेहनत पर पानी फेर दिया गया है। ऐसी दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी देश के युवाओं के साथ हैं।”
#WATCH दिल्ली: UGC-NET परीक्षा रद्द होने पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने NEET के द्वारा लगभग 24 लाख बच्चों को बेसहारा छोड़ दिया है और NET की परीक्षा के द्वारा लगभग 9 लाख बच्चों को छोड़ दिया है। मैं राहुल गांधी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन्होंने हमें… pic.twitter.com/t4Cmm96IRw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
परीक्षा दो पालियों में होगी, प्रथम पाली सुबह नौ से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक है। परीक्षा पूर्व में निर्धारित रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर और दुर्ग केंद्रों में होगी। (INDIA Live News and Updates 20th June 2024) इस बार कुल 242 पदों पर भर्ती होगी। इसमें डिप्टी कलेक्टर से लेकर नायब तहसीलदार तक के पद हैं। बता दें कि इस बार मुख्य परीक्षा के लिए 3597 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
सतना: कब्रिस्तान में चरवाहे को मिला 2 दिन का नवजात
नवजात को अमरपाटन थाने लेकर पहुंचा चरवाहा
नवजात को लाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
नवजात का अस्पताल में इलाज जारी
मैहर के अमरपाटन का मामला
कांकेर-
स्कूटी सवार महिला खड़ी JCB वाहन में घुसी
महिला की मौके पर हुई मौत
NH30 पर हुआ सड़क हादसा
महिला के शव को निकालने का प्रयास जारी
पुलिस टीम मौके पर मौजूद
कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
भिलाई- BSP में हुआ बड़ा हादसा
मालगाड़ी में फंसकर हुई मजदूर की मौत
निकट शंटिंग के दौरान वेगन रोल के चपेट में आए
BSP अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर
मुरैना-
झोपड़ी पर गिरी आकाशीय बिजली
आकाशीय बिजली से देवर-भाभी झुलसे
दोनों घायल समुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती
प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल किया रेफर
पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के झिनियां गांव की घटना
दिल्ली-
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल जमानत
शराब घोटाला, मनी लॉड्रिंग केस में मिली जमानत
1 लाख रुपये के मुचलके पर केजरीवाल को जमानत
दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली जमानत
ED ने शराब घोटाले मामले में किया था गिरफ्तार
तेज बारिश से रायपुर में जगह जगह जल भराव की स्थिति....
जल भराव के बीच पार्षद कर रहे विरोध प्रदर्शन....
पानी में डूबी सड़क में खड़े होकर प्रदर्शन कर रहे पार्षद अमर बंसल....
स्वामी आत्मानंद वार्ड के पार्षद हैं अमर बंसल
समता और चौबे कॉलोनी में बारिश के कारण जल मग्न हो गई हैं सड़कें
मालवीय रोड, बांस टाल, काली माता वार्ड, महामाया पारा वार्ड में सड़कों में जल भराव
बुढ़ा तालाब मुख्य सड़क, लाखे नगर डाल, मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड में कई इलाकों की सड़कें जलमग्न
पंडरी से अवंती बाई लोधी चौक में सड़क का हिस्सा पानी में डूबा.
इस बार भी बारिश में कई जगह जलभराव, खोखले निकल रहे निगम के दावे
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली जमानत, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हैं आरोपी
भोपाल
CBI कोर्ट ने खारिज की मलय नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य की जमानत याचिका
CBI कोर्ट से मलय नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य सुमा भास्करन को झटका, जमानत याचिका खारिज
कोर्ट से 4 आरोपियों की पहले ही जमानत याचिका खारिज हो चुकी है, कुल 13 लोग हुए हैं गिरफ्तार
भिलाई-
शहर में शुरु हुई तेज बारिश
गर्मी औऱ उमस से मिली राहत
बारिश से तापमान में आई गिरावट
मौसम विभाग ने जताया था पूर्वानुमान
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आजादी के बाद यहां की बेटियों और कमजोर वर्ग के लोगों को उनके हकों से वंचित रखा गया। सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए हमारी सरकार ने सभी को अधिकार और अवसर दिए हैं..."
कांकेर-
कांकेर लोकसभा के 4 मतदान केंद्रों में फिर से होगी काउंटिंग
चुनाव आयोग ने मंजूर की कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर की याचिका
बीरेश ठाकुर ने 4 मतदान केंद्रों के EVM में गड़बड़ी की जताई थी आशंका
बालोद ,गुण्डरदेही ,सिहावा के 4 मतदान केंद्रों में होगी काउंटिंग
कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर की 1884 वोटों से हुई थी हार
#WATCH श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "जम्मू-कश्मीर को अंधकार और निराशा के दलदल से निकालकर शांति, समृद्धि और विकास की ओर ले जाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है..." pic.twitter.com/Y5sGvwtE1L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
सक्ती-
पुलिस ने की युवक की बेरहमी से पिटाई
चोरी के आरोप में युवक को जमकर पीटा
युवक गंभीर घायल, अस्पताल में किया भर्ती
प्राथमिक इलाज के बाद रायगढ़ किया रेफर
प्रधान आरक्षक अश्वनी जायसवाल पर आरोप
पीड़ित के भाई ने TI को दिया शिकायत पत्र
मालखरौदा थाना क्षेत्र की घटना
महासमुंद:
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
लापता नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद
खेलने के लिए घर बाहर गया था नाबालिग
लापता होने पर पुलिस ने अपहरण का दर्ज किया था मामला
4 दिनों के बाद खल्लारी रेलवे स्टेशन पर मिला नाबालिग
16 जून को मौहारीभाठा से लापता हुआ था बच्चा
पुलिस और CWC की टीम कर रही नाबालिग से पूछताछ
ASP प्रतिभा तिवारी ने किया मामले का किया खुलासा
भूपेश बघेल के बयान पर ओपी चौधरी का पलटवार
5 साल के माफियाराज के सुशासन आया है
इससे आपको तकलीफ हो रही है
आपकी सरकार चलाने वाले जेल में है या बेल में
काफी दिनों तक आपकी सरकार तो जेल से चली थी
भूपेश बघेल ने साय सरकार पर बोला था हमला
सरकार ओपी चला रहे, या विजय शर्मा या अरुण साव
चंडीगढ़: किरण चौधरी के इस्तीफे को लेकर कुमारी शैलजा के बयान पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "टिकटों का बंटवारा कांग्रेस हाईकमान करता हूं। ये बातें वहां कहनी चाहिए, कोई भी वरिष्ठ नेता हो...जो भी फैसला हाईकमान करता है वो सभी को मान्य होता है।"
#WATCH चंडीगढ़: किरण चौधरी के इस्तीफे को लेकर कुमारी शैलजा के बयान पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "टिकटों का बंटवारा कांग्रेस हाईकमान करता हूं। ये बातें वहां कहनी चाहिए, कोई भी वरिष्ठ नेता हो...जो भी फैसला हाईकमान करता है वो सभी को मान्य होता है।" pic.twitter.com/claUd2V6Pl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
उत्तराखंड: केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, "इस बार उत्तराखंड में जंगल में आग लगने की घटनाएं ज्यादा हुई हैं...हमने इसको लेकर काफी बैठके भी की...हम समाधान खोजने के लिए वन अधिकारियों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। केंद्र सरकार और राज्य सरकार इस पर मिलकर काम कर रही हैं..."
कवर्धा- शहर में जोरदार हुई बारिश
बारिश ने नपा के व्यवस्थाओं की खोली पोल
कई वार्डों में सड़क पर पानी भरा, नालियां जाम
करपात्री स्टेडियम में भी भरा पानी, निकासी की सुविधा नहीं
बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत
इंदौर : इंदौर नगर निगम में कांग्रेस का प्रदर्शन
निगम में हो रहे घोटालो को लेकर किया प्रदर्शन
निगमायुक्त के नाम सौपा ज्ञापन
संपत्ति कर वसूली के sms और नोटिस के विरोध में ज्ञापन
ग्वालियर
कमला राजा अस्पताल में मारपीट
चिकित्सकों और स्टाफ पर बेरहमी से मारपीट का आरोप
बेटी की मौत पर सवाल उठाने पर परिजनों से की मारपीट
परिजन पहुंचे कंपू पुलिस थाना
दो घंटे से थाने में बैठे परिजन
पुलिस नहीं कर रही FIR
दिल्ली: आतिशी द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र पर भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "हरियाणा के जल मंत्री ने आतिशी को जवाब दिया है...हरियाणा दिल्ली को अतिरिक्त पानी दे रहा है। दिल्ली में पानी की चोरी, पानी की कालाबाजारी और पानी बेचने का धंधा जो AAP के मंत्री और विधायक कर रहे हैं, आतिशी उनपर पर्दा डालने के लिए यह सब राजनीतिक नौटंकी कर रही हैं..."
केरल: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने NEET और UGC-NET पेपर लीक मुद्दे पर कहा, "...यह चौंका देने वाला है। पेपर लीक कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। हम सिद्धांतों की लड़ाई लड़ रहे हैं। मुझे खुशी है कि राहुल गांधी और कांग्रेस देश के युवाओं के साथ मज़बूती से खड़े हैं और हम उन्हें निराश नहीं करेंगे।"
दिल्ली: आतिशी द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र पर केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "आतिशी जी और AAP के नेता ड्रामा कर रहे हैं। पीने का पानी जितना चाहिए उतना पानी दिल्ली में उपलब्ध है। हरियाणा से पूरा पानी आ रहा है...यह जो किल्लत है...इनके नेता जानबूझकर लीकेज कराते हैं ताकि वहां से टैंकर फ्री में पानी भर सकें और जनता को पैसे लेकर दे(पानी) सकें। इन्हें इसपर कार्रवाई करनी चाहिए..."
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र पटवारी ने कहा, "प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय है। अगर उसपर नकेल कसनी है तो अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का विधायक चाहिए..."
गुवाहाटी, असम: भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली।
.बिहार का हमने कहा है कि जांच होनी चाहिए और जिन्होंने भी पेपर लीक कराया है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
NEET और UGC-NET पेपर लीक मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "हां बिल्कुल, हम संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे।"
NEET पेपर और UGC-NET के पेपर लीक हुए हैं। कहा जा रहा था कि नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन की लड़ाई रोक दी थी। इजराइल और गाजा की लड़ाई को भी नरेंद्र मोदी ने रोक दिया था। लेकिन किसी न किसी कारण में हिन्दुस्तान में जो पेपर लीक हो रहे हैं उन्हें नरेंद्र मोदी नहीं रोक पा रहे या फिर रोकना नहीं चाहते....: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
जम्मू-कश्मीर: भारतीय रेलवे ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल-चिनाब रेल ब्रिज पर ट्रायल रन किया। यह पुल रामबन जिले के संगलदान और रियासी के बीच बनाया गया है। इस लाइन पर रेल सेवाएं जल्द ही शुरू होंगी।
कर्नाटक: बेंगलुरु शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई।
दिल्ली: AISA (ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन) के सदस्यों ने NEET और UGC-NET मुद्दे पर शास्त्री भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
बलौदाबाजार हिंसा को लेकर युवा कांग्रेस और NSUI का प्रदर्शन
प्रदर्शनकरियों ने गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला फूंका
प्रदर्शनकरियों और पुलिस के बीच हुई झड़प
रीवा: डिप्टी CM के आवास का घेराव करने निकले NSUI छात्र
डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला के आवास का घेराव करने निकले छात्र
NSUI के छात्रों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज
लाठी चार्ज में NSUI के कई छात्र हुए घायल
नर्सिंग और नीट घोटाले को लेकर कर रहे प्रदर्शन
नर्मदापुरम: CBI की टीम पहुंची नर्मदापुरम
पवारखेड़ा में BRD नर्सिंग कॉलेज के दस्तावेज खंगाले जा रहे
CBI टीम के साथ मजिस्ट्रेट और अधिकारी मौजूद
CBI की टीम इटारसी के अस्पताल में भी कर रही जांच
BRD कॉलेज से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही
कोर्ट के आदेश पर शूटेवल कॉलेज की भी जांच की जा रही
भोपाल
घर मे घुसकर डॉक्टर की पत्नी के साथ लूट
नूरमहल स्थित घर पर आरोपी महिलाओं ने घर मे घुसकर आंख में डाली मिर्ची
सोना चांदी लूट कर ले गयी बुरखाधारी महिलाएं
वारदात के समय अकेली थीं डॉ की पत्नी
घर के बाहर लगी डोर बेल को बजाकर खुलवाया गेट
गेट खुलते ही आरोपी महिलाओं ने आंखों में डाली मिर्ची
वारदात के बाद महिलाओं ने बदले कपड़े पुलिस के हाथ लगे फुटेज
मौके पर पहुंची शाहजानाबाद पुलिस
सिवनी- गौवंश के 50 से ज्यादा शव मिलने से फैली सनसनी
धूमा और घँसौर में बड़ी संख्या में मिले गौवंश के शव
धूमा क्षेत्र में मैदान में और घँसौर क्षेत्र में नदी में मिले गौवंश के शव
गौवंश की हत्या कर शव फेंकने की आशंका
मौके पर पहुंचे कलेक्टर और एसपी
कलेक्टर क्षितिज सिंघल का बयान
मामले की जांच के बाद आरोपियों पर की जाएगी सख्त कार्यवाई।
ग्वालियर की घटना पर मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने जताया दुःख
मंत्री ने परिजनों से बात कर उन्हें ढांढस बंधाया
शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त की
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें- मंत्री
शोकमय परिजनों को यह वज्रपात सहन करने का आत्मबल प्रदान करें- मंत्री
एक ही परिवार के तीन लोगों के असमय निधन का समाचार हृदयविदारक है- मंत्री
आश्वासन दिया कि दुःख की इन परिस्थितियों में सेवक मजबूती से परिजनों के साथ हैं- मंत्री
ड्राय फ्रूट्स कारोबारी और दो बेटियां
घर में आग लगने से हुई है मौत
कटनी-
सिमको कंपनी के भट्टे में मैनेजर सम्मू विश्वकर्मा की हत्या
अज्ञात लोगों ने भट्टे में डालकर जिंदा जलाया
प्रेम प्रसंग के कारण हत्या किए जाने की आशंका
कुठला थाना क्षेत्र के कछगवां गांव की घटना
हंदवाड़ा मुठभेड़ में 2 आतंकियों के मारे जाने पर ब्रिगेडियर दीपक मोहन ने कहा, "पिछले कुछ दिनों से सुरक्षा बलों को सोपोर के राफियाबाद इलाके में कुछ आतंकियों की गतिविधि की सूचना मिल रही थी। 19 जून को हमें जम्मू-कश्मीर पुलिस से विशेष सूचना मिली कि हादीपोरा गांव के एक घर में आतंकी देखे गए हैं। इस सूचना के बाद भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया और इलाके की घेराबंदी की। प्रक्रिया के अनुसार, पड़ोसी घरों में रहने वाले नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की और जवाबी फायरिंग में दो आतंकियों को मार गिराया गया। दोनों आतंकी - उस्मान और उमर - पाकिस्तान के थे और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। आतंकी उस्मान साल 2020 से कश्मीर घाटी में सक्रिय था। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। सभी ऑपरेशनों में हमें कश्मीर के लोगों का समर्थन मिला है।"
कोलकाता | NEET परीक्षा 2024 विवाद पर पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने कहा, "इस तरह का घोटाला अविश्वसनीय है। पहले राज्य मेडिकल परीक्षा आयोजित करते थे। एनडीए के सत्ता में आने के बाद, उन्होंने NEET को अपने अधीन कर लिया। हम इस घोटाले में ईडी या सीबीआई जांच कब देखेंगे?"
#WATCH | Kolkata | On NEET exam 2024 controversy, West Bengal Education Minister Bratya Basu says, "This kind of scam is unbelievable. Earlier, the States were conducting medical exams. After NDA came to power, they took NEET under them. When will we see ED or CBI probe in this… pic.twitter.com/LzCKUEsmT1
— ANI (@ANI) June 20, 2024
दिल्ली.....
PM नरेंद्र मोदी से मिलें CM डॉ मोहन यादव....
PMO में हुई मुलाकात...
मोदी के तीसरी बार पीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री की पहली मुलाकात होगी....
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सौजन्य भेंट की....
नागांव, असम: नागांव में भारी बारिश होने के कारण बाढ़ जैसी गंभीर स्थिति बनी हुई है।
#WATCH नागांव, असम: नागांव में भारी बारिश होने के कारण बाढ़ जैसी गंभीर स्थिति बनी हुई है। pic.twitter.com/a2Ag88Shjs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के दावों पर प्रदीप कुमार ने कहा, "प्रीतम ने मुझे फोन करके 1 मई और फिर 4 मई को सिकंदर कुमार के लिए कमरा बुक करने को कहा। मैंने रिक्वायरमेंट मांगा, जिस पर उन्होंने कहा कि यह उनके द्वारा दिया जाएगा..."
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के दावों पर प्रदीप कुमार ने कहा, "प्रीतम ने मुझे फोन करके 1 मई और फिर 4 मई को सिकंदर कुमार के लिए कमरा बुक करने को कहा। मैंने रिक्वायरमेंट मांगा, जिस पर उन्होंने कहा कि यह उनके द्वारा दिया जाएगा..." https://t.co/jBi0hpKL64 pic.twitter.com/wo4DHXzLGD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
धान के MSP में 117 रु की बढोतरी
हम धान का दाम 31 सौ रु ही देंगे: कृषि मंत्री
मामले पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा
धान के बढ़े MSP का लाभ किसानों को मिले
BJP सरकार धान का दाम अब 3 हजार 217 रु दे
BJP सरकार किसानों को धोखा दे रही है
जबलपुर-
घर के सामने ईंट रखने को लेकर विवाद
डंडे-कुल्हाड़ी से परिवार पर किया हमला
2 महिलाओं समेत 5 लोग घायल
सुनवाई नहीं होने पर एसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ित
चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला किया दर्ज
कटंगी थाना क्षेत्र का कूडन मोहल्ला का मामला
इंदौर : अंजली की सुसाइड का आईपैड से खुलेगा राज
भाई ने पुलिस को सौंपा जांच के लिए छोटी बहन का आईपैड
अंजली ज्यादातर आईपैड के साथ रहती थी बिजी
पुलिस को आशंका अंजली ने ऑनलाइन गेम का टास्क पूरा करने के लिए तो नहीं कर लिया सुसाइड...
अंजली यमयार ने मंगलवार को अपोलो डीबी सिटी के 14 मंजिल से छलांग लगाकर कर ली थी खुदकुशी..
लसुड़िया थाना पुलिस कर रही मामले की जांच
कांग्रेस ने हार की समीक्षा के लिए बनाई समिति
मामले में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा
कैसे समीक्षा करेंगे यह तो कांग्रेसी ही बताएंगे
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सभी निपटे हुए लोग हैं
कांग्रेस के लोग ताश के पत्ते की तरह बदलते रहते हैं
कौन आ और नहीं आ रहा इससे प्रभाव नहीं पड़ता
लखनऊ: UGC-NET परीक्षा रद्द होने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "भाजपा की सरकार में हर जगह पेपर लीक हो रहे हैं। प्रदेश में भी 19 परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है... मैं समझता हूं कि इसकी जांच हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग न्यायाधीश से जांच करवाई जाए... अभी गुजरात में जहां भी NEET परीक्षा के सेंटर पड़े हैं वहां के कई बच्चों ने टॉप किया है, क्या कारण है? इसका मतलब दाल में कहीं न कहीं कुछ काला है... इसकी जांच होनी चाहिए..."
#WATCH लखनऊ: UGC-NET परीक्षा रद्द होने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "भाजपा की सरकार में हर जगह पेपर लीक हो रहे हैं। प्रदेश में भी 19 परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है... मैं समझता हूं कि इसकी जांच हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के… pic.twitter.com/YeanpsrGo0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
भिलाई-
ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत
भिलाई के सूर्या रेसीडेंसी का था रहने वाला
शराब भट्टी के पास रेलवे ट्रेक पर मिला शव
जीआऱपी ने दी सुपेला पुलिस को सूचना
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस सदस्य माइकल मैककॉल के नेतृत्व में द्विदलीय अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस सदस्य माइकल मैककॉल के नेतृत्व में द्विदलीय अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। pic.twitter.com/cFCfRycLTM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
NSUI (भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन) ने NEET और UGC-NET के मुद्दे पर दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जल्द ही हिरासत में ले लिया है।
#WATCH NSUI (भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन) ने NEET और UGC-NET के मुद्दे पर दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जल्द ही हिरासत में ले लिया है। pic.twitter.com/dpluYzzh4s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
#WATCH हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलौर विधानसभा उपचुनाव से भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के नामांकन में शामिल हुए। pic.twitter.com/Wj9ovbv27H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
इंदौर : 4 महीने की छोटी बहन के रोने से परेशान होकर 16 साल की नाबालिक ने जहर खाकर दे दी जान
नाबालिक की आत्महत्या के मामले में हैरान कर देने वाली वजह आई सामने
अपनी छोटी बहन के जन्म के बाद से ही बड़ी बहन थी काफी परेशान
राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की मामला
पुलिस आत्महत्या की जांच में जुटी
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने चेन्नई स्थित सचिवालय में कल्लकुरिची शराब त्रासदी पर बैठक की।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने चेन्नई स्थित सचिवालय में कल्लकुरिची शराब त्रासदी पर बैठक की। pic.twitter.com/nvsmzHHBXf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
बेंगलुरू: NTA द्वारा UGC-NET परीक्षा को रद्द करने पर कर्नाटक कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने कहा, "...जब हम इसके बारे में बोल रहे थे तो भाजपा मजाक उड़ा रही थी और कह रही थी कि यह कोई मुद्दा नहीं है... सरकार खुद स्वीकार कर रही है कि बिहार में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है... मंत्रियों और प्रधानमंत्री को लोगों को जवाब देने की जरूरत है... प्रधानमंत्री को परीक्षा पर चर्चा करने में बहुत रुचि है तो इस बार प्रधानमंत्री को परीक्षा पर चर्चा हो जाने दीजिए। प्रधानमंत्री NEET और NET परीक्षा पर चर्चा क्यों नहीं कर रहे हैं?..."
#WATCH बेंगलुरू: NTA द्वारा UGC-NET परीक्षा को रद्द करने पर कर्नाटक कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने कहा, "...जब हम इसके बारे में बोल रहे थे तो भाजपा मजाक उड़ा रही थी और कह रही थी कि यह कोई मुद्दा नहीं है... सरकार खुद स्वीकार कर रही है कि बिहार में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया… pic.twitter.com/2Q3KNy65rk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
इंदौर : मनचले से परेशान होकर 16 साल की नाबालिक ने जहर खाकर कर ली खुदकुशी
पिछले कई महीनो से कॉलोनी के रहने वाले मनचले युवक से थी काफी परेशान..
बदमाश विकास ने दी थी भाई की हत्या की धमकी
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेज दिया था जेल
आरोपी का पिता नाबालिक छात्रा को लगातार दे रहा था धमकी, विकास निकलेगा जेल से तो तेरे परिवार की कर देगा हत्या
तनाव में आकर छात्रा ने कर ली खुदकुशी
भवरकुआं थाना क्षेत्र की घटना
दिल्ली: 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "प्रदेश वासियों, देशवासियों और पूरे विश्व को योग दिवस की बहुत-बहुत बधाई... योग के माध्यम से निरोग होने का एक बड़ा अभियान चला है। हमारी सरकार भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है... कल, 21 जून को ही हमारे सूर्य भगवान अपनी कक्षा बदलते हैं... ये दिन प्रकृति को समझने का एक अलग मौका देता है..."
#WATCH दिल्ली: 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "प्रदेश वासियों, देशवासियों और पूरे विश्व को योग दिवस की बहुत-बहुत बधाई... योग के माध्यम से निरोग होने का एक बड़ा अभियान चला है। हमारी सरकार भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है... कल, 21… pic.twitter.com/AGXbbgtycx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
बेमेतरा-
अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस
बस पलटने से मौके पर कंडेक्टर की मौत
घटना के बाद बस ड्राइवर फरार
बस में 8 यात्री थे सवार, 4 की हालत गंभीर
भाटापारा से नवागढ़ जा रही थी बस
ग्राम भदराली और पिरैया के बीच हुई घटना
बेमेतरा चंदनु थाना क्षेत्र की घटना
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने कहा, "बीते कुछ दिनों से भाजपा पेट्रोल और डीज़ल पर कर बढ़ाने के राज्य सरकार के फ़ैसले का विरोध कर रही है... भाजपा पूरे राज्य में विरोध कर रही है लेकिन आज भी सरकार ने अपना फ़ैसला नहीं बदला है। भाजपा मांग कर रही है कि मुख्यमंत्री अपना फ़ैसला वापस लें... लेकिन राज्य सरकार पहले से लिए गए फ़ैसले पर ही अड़ी हुई है।भाजपा चुप रहने वाली नहीं है, आज भी हमने पूरे राज्य में 'रास्ता रोको' का आयोजन किया है... हम बेंगलुरु में साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं..."
#WATCH प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने कहा, "बीते कुछ दिनों से भाजपा पेट्रोल और डीज़ल पर कर बढ़ाने के राज्य सरकार के फ़ैसले का विरोध कर रही है... भाजपा पूरे राज्य में विरोध कर रही है लेकिन आज भी सरकार ने अपना फ़ैसला नहीं बदला है। भाजपा मांग कर रही है कि मुख्यमंत्री अपना… https://t.co/Z2XwytSC1g pic.twitter.com/Yf1Lasb7WL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
दिल्ली.....
PM नरेंद्र मोदी से मिलेंगे CM डॉ मोहन यादव....
PMO में दोपहर 12 बजे होगी मुलाकात...
मोदी के तीसरी बार पीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री की पहली मुलाकात होगी....
सूरजपुर -
भाजपा कार्यकर्ता पर बदमाश ने चाकू से किया हमला
भाजपा कार्यकर्ता संजय यादव की हालत गंभीर
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर
पुराना विवाद बना चाकू बाजी की वजह
घटना के बाद आरोपी फरार
भटगांव थाना क्षेत्र के डुमरिया इलाके की घटना
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर नए कार्यकाल में अपनी पहली विदेश यात्रा पर कोलंबो, श्रीलंका पहुंचे।
#WATCH विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर नए कार्यकाल में अपनी पहली विदेश यात्रा पर कोलंबो, श्रीलंका पहुंचे। pic.twitter.com/E4CUm4JonB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
इंदौर : इंदौर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर चूहों से यात्री परेशान,
यात्री लाउंज के पास ही दिखा चूहा ,
एक्स हैंडल से यात्री ने पोस्ट कर शहर कि एयरपोर्ट कि सच्चाइ दिखाई
लिखा इंदौर एयरपोर्ट का प्रबंधन बहुत ही घटिया है ,
दिन ब दिन गिरता जा रहा इंदौर एयरपोर्ट का स्तर ,
लखनऊ: UGC NET परीक्षा रद्द करने और जांच के आदेश पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "सरकार की अच्छी पहल है। जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।"
#WATCH लखनऊ: UGC NET परीक्षा रद्द करने और जांच के आदेश पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "सरकार की अच्छी पहल है। जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।" pic.twitter.com/vJXcaGNkia
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
लखनऊ: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने 'फैमिली आई.डी.- एक परिवार एक पहचान' को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने 'फैमिली आई.डी.- एक परिवार एक पहचान' को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। pic.twitter.com/9tvYGSbHQw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
दिल्लीः NEET छात्रों से आज मिलेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी शाम 4 बजे 10 जनपथ में छात्रों से मिलेंगे
NEET मामले पर कांग्रेस देशव्यापी कल से आंदोलन कर रही है शुरू
मोदी सरकार 3.0 के बाद पहला विरोध प्रदर्शन
24 जून को कांग्रेस का छात्र संगठन NSUI मामले पर करेगी संसद घेराव
विदिशा-
मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा
हादसे में एक मजदूर की मौत
18 मजदूर घायल, 2 की हालत गंभीर
घायलों को हॉस्पिटल में कराया भर्ती
तेज रफ्तार से मोड़ पर पलटी 407 गाड़ी
सिरोंज गंजबासौदा के बीच ग्राम गंज मोड़ की घटना
जबलपुर -
psc छात्र की चाकू से गोद कर हत्या
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
ओवर टेक करने को लेकर हुआ था विवाद
एक छात्र गंभीर रूप से हुआ था घायल
घमापुर थाना क्षेत्र में 15 - 16 जून की रात हुई थी वारदात
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया था सामने
जबलपुर -
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत के बाद परिजनों का हंगामा
फांसी पर कल युवक लटका हुआ मिला था
युवक की इलाज के दौरान हुई थी मौत
परिजनों ने लगाया आरोप
अवैध रेत खनन करने वालों पर लगाया मारपीट का आरोप
अंतिम संस्कार न करने लो लेकर अड़े रहे परिजन
गांव में परिजनों ने किया हंगामा
पाटन थाना क्षेत्र के पोंडी खुर्द गांव का मामला
धान के msp बढ़ाए जाने पर बोले अरुण साव
केंद्र सरकार किसानों की बेहतरी के लिए काम कर रही है
छत्तीसगढ़ में हमने 3100।का वादा किया था, उस पर हम खरीदी कर रहे है
कांग्रेस के सवालों पर बोले
कांग्रेस ने किसानों के साथ नाइंसाफी की है
कांग्रेस ने किसानों की दुर्दशा कर रखी है
कांग्रेस को किसानों के हक में बोलने का कोई अधिकार नहीं है
भोपाल....
एमएसपी को लेकर किसान नेता शिवकुमार शर्मा कक्का जी का बयान...
सरकार ने जो MSP घोषित की है इससे किसानों का काम चलने वाला नहीं है...
क्योंकि हम किसानों की दो मुख्य फ़सलें हैं...
गेहूं और धान,गेहूं पर कुछ भी नहीं है और धान पर भी कोई भी उत्साहवर्धक एमएसपी में बढ़ोतरी नहीं हुई है..
हमारी सिर्फ़ एक ही माँग है जब तक सीटू के हिसाब से एमएसपी लागू करके गारिंटी का क़ानून नहीं बनाया जाएगा किसान को राहत नहीं मिलेगी....
ब्रेकिंग..
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव बयान
कल 21 जून है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में इसे मनाया जाता है...
छत्तीसगढ़ के अलग अलग स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है...
राज्य स्तर पर भी आयोजन होगा
सभी मंत्रीगण अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम में शामिल होंगे...
कोरबा के कार्यक्रम में में शामिल होऊंगा
मुख्यमंत्री रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे...
जोर शोर से योग दिवस मनाया जाएगा..
ग्वालियर-
पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या
झाड़ियां के पास मिली युवक की लाश
बेलदार पुरा निवासी पंकज राज का है शव
अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
हत्या का कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस
गिरवाई थाना क्षेत्र के वीरपुर की घटना
ग्वालियर
पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या,
वीरपुर बांध के किनारे झाड़ियां के पास मिली युवक को लाश,
युवक का नाम पंकज राज,
अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम,
पुलिस हत्या की वारदात को लेकर जांच पड़ताल में जुटी,
गिरवाई थाना क्षेत्र के वीरपुर की घटना।
अंबिकापुर-
13 हाथियों के दल ने जमकर मचाया उत्पात
मैनपाट के तराई गांव मोहनाडिहारी में तोड़े 6 से ज्यादा मकान
घर में रखा राशन और सामान किया बर्बाद
लोगों ने भागकर बचाई जान
लोगो को पास के आंगनबाड़ी भवन में किया गया शिफ्ट
मैनपाट वनपरिक्षेत्र की घटना
इंदौर : पारिवारिक विवाद में दंपति ने किया सुसाइड
ज्वेलरी व्यापारी संजय वर्मा और पत्नी रेखा वर्मा ने खाया जहरीला पदार्थ
पुलिस ने मृतक दंपतियों के शव को पीएम के लिए भिजवाया
मृतक दंपति को नहीं थी कोई भी संतान
पति-पत्नी के बीच आए दिन होते था झगड़ा
रावजी बाजार थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
इंदौर : गूगल वाइस एप्लीकेशन और बिट पे एप्लीकेशन के माध्यम से विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
विदेशी नागरिकों को लोन दिलाने के नाम पर करते थे धोखाधड़ी
गुजरात के ठग आर्थिक राजधानी इंदौर में रहकर कर रहे थे ठगी
पुलिस ने राहुल माली और अजय तोमर को किया गिरफ्तार
आरोपियों से चार मोबाइल फोन बरामद
लसूडिया थाना पुलिस की कार्यवाही
अमरवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी के लिये पूर्व सीएम कमलनाथ ने मांगा समर्थन...
नाथ ने X पर लिखा--
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव हेतु श्री धीरन शाह इनवाती को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया गया है।
मैं अमरवाड़ा की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि वे कांग्रेस प्रत्याशी को अपना संपूर्ण समर्थन और आशीर्वाद प्रदान करें।
"जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस"
इंदौर : इंदौर में चोरों का आतंक
शातिर चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद
बायपास के कई कॉलोनियों में बोला धावा
संपत ग्रीन कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे में बनियान चोर गिरोह हुआ कैद
कनाडिया,लसूडिया, तेजाजी नगर पुलिस चोरों की कर रही तलाश
टीकमगढ़-
दुकानदार के साथ लड़कों ने की मारपीट
कोचिंग सेंटर से लौट रहे 6 से ज्यादा लोगों ने पीटा
दुकानदार से पैसे देने को लेकर हुआ था विवाद
दुकानदार के सिर में आई चोटें, अस्पताल में कराया भर्ती
शहर के कलेक्ट्रेट रोड की घटना
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
गुना - अपडेट
तेंदुए के हमले से किसान घायल
आरोन के रहवासी क्षेत्र में तेंदुए का आतंक
वन विभाग की टीम मौके पर, रेस्क्यू जारी
तेंदुए ने अब तक 3 लोगों को निशाना बनाया
आरोन अस्पताल में भर्ती कराया गया
आरोन क्षेत्र में लगातार देखा जा रहा तेंदुए का मूवमेंट
बलरामपुर:
पिकअप वाहन हुई दुर्घटनाग्रस्त
पिकअप में CAF के 4 जवान थे सवार
हादसे में घायल दूसरे जवान की भी हुई मौत
कल 1 जवान की हुई थी मौत
ड्राइवर औऱ एक अन्य जवान घायल
सामरी पुलिस पहुंची मौके पर मौजूद
गाड़ी का ब्रेकफेल होने से हुआ एक्सीडेंट
भूताही मोड़ के पास हुआ हादसा
बेमेतरा -
तेज रफ्तार दो कार आपस में भिड़े
हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल
NH-30 सिमगा-बेमेतरा के बीच की घटना
डिप्टी CM विजय शर्मा ने घायलों की मदद
काफिला रोक कर की घायलों की मदद
बेमेतरा थाना और हॉस्पिटल को फोन कर जानकारी दी
बेमेतरा थाना क्षेत्र के ग्राम जेवरा के पास की घटना
अंबिकापुर-
लक्जरी कार से हो रही थी गांजे की तस्करी
10 लाख कीमत का 50 किलो गांजा किया गया बरामद
चेकिंग के दौरान गाड़ी से किया गया बरामद
वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी छोड़कर आरोपी हुआ फरार
कोतवाली थानाक्षेत्र के लुचकी घाट इलाके की घटना
इंदौर : लेडी डॉन सपना साहू पर 3 हज़ार का इनाम घोषित
लोहा व्यापारी से 2 करोड रुपए की ब्लैकमेलिंग का मामला
गिरोह के साथ लोहा व्यापारी पर कराया था दुष्कर्म का मामला दर्ज
समझौते के नाम पर 2 करोड रुपए की गई थी मांग
पलासिया पुलिस कर रही है लेडी डॉन सपना साहू की तलाश
अंबिकापुर-
खड़ी ट्रेक्टर से टकराये बाइक सवार
हादसे में 1 की मौत, 1 गम्भीर घायल
प्रतापपुर रोड़ में सरगवां के पास हुआ हादसा
घायल को कराया गया अस्पताल में भर्ती
गांधीनगर थानाक्षेत्र की घटना
अंबिकापुर-
नशीले इंजेक्सन और सीरप सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार
डाल्टेनगंज पलामू में करता था मेडिकल दुकान का संचालन
मेडिकल दुकान की आड़ में करता था नशीले इंजेक्सन की सप्लाई
आरोपी के पास से नशीला इंजेक्सन और सीरप किया गया जब्त
गांधीनगर पुलिस की कार्रवाई
गुना -
गैंग रेप मामले में आया नया मोड़
13 साल की नाबालिग से गैंगरेप मामला
नाबालिग से 7-8 लोगों ने किया था गैंग रेप
पुलिस ने सिर्फ 3 नाबालिग को बनाया आरोपी
तीनों नाबालिग आरेपियों तो बाल संप्रेषण गृह भेजा
समाज के लोगों ने SP को दिया लिखित आवेदन
गैंग रेप के अन्य आरोपियों के नाम जोड़े जाने लिखा आवेदन
पुलिस ने बांकी आरोपियों को क्यों छोड़ा: पत्र
राजधानी रायपुर में सरेराह छेड़छाड़ करने वाला युवक साकेत जैन गिरफ्तार....शहर के कई मोहल्लों में वाक करने वाली युवतियों,महिलाओं को बनाता था अपना शिकार....सिविल लाइन,देवेंद्र नगर,पंडरी समेत शहर के कई इलाकों में युवतियों के साथ छेड़छाड़ कर बाइक से हो जाता था फरार....बीती रात भी शक्तिनगर इलाके में वाक कर रही युवतियों के साथ छेड़छाड़ कर हुआ था फरार....बस्तीवासियो ने सीसीटीवी समेत बाइक से पहचान कर आरोपी को गिरफ्तारी की मांग करते हुए आदित्य हाइट्स का किया था घेराव.....सिविल लाइन थाना पुलिस की कार्यवाही....
भिलाई-
युवक ने दोस्त की गला घोंटकर की हत्या
सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती
दोस्ती होने पर घर लेकर आया था मृतक युवक
CCTV की मदद से पुलिस ने आरोपी दोस्त को ढूंढ निकाला
आरोपी युवक कामधेनु विवि का छात्र, गिरफ्तार
दोनों के बीच अप्राकृतिक कृत्य को लेकर हुआ था विवाद
वैशाली नगर थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल....
उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारी कर्मचारियों को मोहन सरकार करेगी पुरस्कृत....
"मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरुस्कार" से किया जाएगा सम्मानित...
पुरुस्कार के लिए शासन ने मंगाए आवेदन....
6 केटेगरी में दिया जाएगा सीएम उत्कृष्टता पुरुस्कार...
पुरुस्कार में दी जाएगी एक लाख रुपए की धन राशि....
30 अगस्त तक मंगवाए गए आवेदन....
जबलपुर@आज सुबह पानी की सप्लाई होगी बाधित
ललपुर प्लांट की मेन राइजिंग फूटने से पानी सप्लाई रहेगी बाधित
नहीं भरी जा सकेगी पानी की 8 टंकियां
हथीताल,नेपियर टाउन,भंवरलाल,गोरखपुर जैसे इलाको में लोगों को पानी के लिए होना पड़ सकता है परेशान
प्रभावित इलाकों में टैंकर से होगी पानी की सप्लाई
जबलपुर@रानी दुर्गावती विवि ने फिर किया कमाल
सेम डे एग्जाम,सेम डे रिजल्ट घोषित करने का किया कारनामा
बीबीए और बीसीए की सभी परीक्षाओं का किया रिजल्ट घोषित
ऐसा करने वाला प्रदेश का पहला विवि बना आरडीविवि
जबलपुर@छात्र शुभम की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी और उसका साथी गिरफ्तार
घमापुर पुलिस ने आरोपियों को पाटबाबा इलाके से किया गिरफ्तार
आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी पुलिस
बाइक ओवर टेक करने पर बदमाशों ने की थी छात्र की हत्या
जीसीएफ इलाके में बीते 15 जून शनिवार की रात वारदात को दिया था अंजाम
भोपाल....
दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कल....
सुबह 6:00 बजे लाल परेड ग्राउंड में होगा मुख्य कार्यक्रम ....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव होंगे शामिल....
पीएम नरेंद्र मोदी सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रम,श्री अन्न संवर्धन अभियान का करेंगे वर्चुअल शुभारंभ....
पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल करेंगे संबोधन....
ग्वालियर
स्मार्ट सिटी के सीएलएएफ की बैठक लेंगे सांसद,
सांसद भारत सिंह कुशवाहा प्रोजेक्ट की करेंगे समीक्षा,
सुबह 11:00 बजे लेंगे बैठक,
वर्तमान के प्रोजेक्ट और पुराने प्रोजेक्ट की करेंगे समीक्षा।
भोपाल...
RGPV में हुई 19.48 करोड़ की आर्थिक अनियमितता का मामला....
तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार गुप्ता समेत 10 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश....
गांधीनगर पुलिस ने 3 मार्च को तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार गुप्ता सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था...
ग्वालियर
84 करोड़ का PHE घोटाला,
घोटाले की जांच अब ADM करेंगे,
जांच के बाद फिर FIR में जुड़ेंगे 70 नाम,
फर्जी भुगतान, अपात्र कर्मचारियों के एरियर में हुआ था घोटाला,
PHE के बड़े अधिकारियों ने बाबुओं के साथ मिलकर किया था घोटाला।