Arvind Kejriwal Resign News: Arvind Kejriwal appealed to the Election Commission

Arvind Kejriwal Resign News: इस्तीफा के ऐलान के बाद सीएम केजरीवाल ने की चुनाव आयोग से अपील, कर दी ये बड़ी मांग

Arvind Kejriwal Resign News: इस्तीफा के ऐलान के बाद सीएम केजरीवाल ने की चुनाव आयोग से अपील, कर दी ये बड़ी मांग

Edited By :   Modified Date:  September 16, 2024 / 06:43 AM IST, Published Date : September 15, 2024/12:53 pm IST

नई दिल्ली: Arvind Kejriwal Resign News आबाकरी घोटाले में जमानत मिलने के दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ चुके हैं। जेल से बाहर आते ही सीएम केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं दो दिनों में अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा और तब तक इस कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता खुद मुझे इस पर नहीं बैठाती।

Read More: Indian Bank Share Price : इंडियन बैंक के लिए कैसा रहा यह सप्ताह, क्या है विश्लेषकों की रेटिंग? 

Arvind Kejriwal Resign News केजरीवाल ने कहा कि उनकी जगह आम आदमी पार्टी का ही कोई विधायक मुख्यमंत्री बनेगा। वहीं दूसरी ओर केजरीवाल ने चुनाव आयोग से अपील की है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि नवंबर में दिल्ली का चुनाव करवाएं।

Read More: Pitru Paksha Rashifal : अचानक धन लाभ की प्राप्ति..तुला राशि वालों के लिए बेहद ही खास होगा पितृ पक्ष, पितरों के आशीर्वाद से चमक उठेगी किस्मत

तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता का फैसला आने तक मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। उन्होंने कहा कि मैं अगले दो दिनों में मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दूंगा, लेकिन दिल्ली विधानसभा भंग नहीं होगी। आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में नया मुख्यमंत्री चुना जाएगा। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि इस दौरान मनीष सिसोदिया भी कोई जिम्मेदारी नहीं लेंगे। मैं और सिसोदिया जनता के बीच जाएंगे।

Read More: New Vande Bharat Express in Jharkhand: पीएम मोदी ने 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, भारी बारिश के चलते रद्द हुआ रोड शो

दरअसल जेल से बाहर आने के बाद सीएम केजरीवाल पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया। इसके बाद उन्होंने दौरान सीएम केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ‘आज से दो दिन के बाद मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल इमानदार है, तब तक मैं कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो