अरुणाचल में सुबह नौ बजे तक नौ प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

अरुणाचल में सुबह नौ बजे तक नौ प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

अरुणाचल में सुबह नौ बजे तक नौ प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान
Modified Date: April 19, 2024 / 10:56 am IST
Published Date: April 19, 2024 10:56 am IST

ईटानगर, 19 अप्रैल (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार सुबह नौ बजे तक कुल 8,92,694 मतदाताओं में से करीब नौ प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राज्य की दो लोकसभा और 50 विधानसभा सीट के लिए एक साथ मतदान हो रहा है।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहले ही 60 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीट पर निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी है।

 ⁠

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अरुणाचल पश्चिम पर केंद्रीय मंत्री किरण रीजीजू और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नबाम तुकी समेत आठ उम्मीदवार मैदान में हैं।

मौजूदा भाजपा सांसद तापिर गाओ और कांग्रेस की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष बोसीराम सिरम उन छह उम्मीदवारों में से हैं जो अरुणाचल पूर्व से चुनाव लड़ रहे हैं।

राज्य में सुबह बारिश होने के बावजूद मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी लिकेन कोयू ने बताया कि विभिन्न जिलों से अभी तक मिली रिपोर्ट के अनुसार बिना किसी हिंसा के मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है।

भाषा योगेश निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में