अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ने अमेरिका से राज्य में निवेश की संभावनाएं तलाशने का आग्रह किया

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ने अमेरिका से राज्य में निवेश की संभावनाएं तलाशने का आग्रह किया

  •  
  • Publish Date - November 21, 2024 / 05:34 PM IST,
    Updated On - November 21, 2024 / 05:34 PM IST

ईटानगर, 21 नवंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केटी परनायक ने अमेरिका से राज्य में निवेश और साझा उद्यम की संभावनाएं तलाशने का बृहस्पतिवार को आग्रह किया।

कोलकाता स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की महावाणिज्य दूत कैथी गाइल्स-डियाज के साथ एक बैठक के दौरान परनायक ने अरुणाचल प्रदेश में जलविद्युत, बागवानी, खनिज और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में विशाल संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

परनायक से मुलाकात के लिए कैथी यहां राजभवन पहुंची थीं।

परनायक ने आपसी सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए अरुणाचल प्रदेश और अमेरिका के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने का आह्वान किया।

अरुणाचल प्रदेश को महत्वपूर्ण बागवानी उत्पादन वाला जैविक राज्य बताते हुए परनायक ने अमेरिका से राज्य में बाजार की संभावनाएं तलाशने और खाद्य प्रसंस्करण में अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल करने का आग्रह किया।

उन्होंने उन्नत कौशल प्रशिक्षण के लिए विभिन्न पहल का भी प्रस्ताव रखा।

परनायक ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के लोग, खासकर साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के कारण, भारत और अमेरिका के बीच घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देने के इच्छुक हैं।

भाषा पारुल नरेश

नरेश