सरकार ने कई अफसरों के बदले विभाग, जानें राज्य मानवाधिकार आयोग के लिए किसे नियुक्त किया गया..?

Arunachal government reshuffles bureaucracy: अरूणाचल सरकार ने कई अफसरों के बदले विभाग, जानें राज्य मानवाधिकार आयोग के लिए किसे नियुक्त किया गया..?

  •  
  • Publish Date - July 11, 2024 / 01:11 PM IST,
    Updated On - July 11, 2024 / 01:13 PM IST

Arunachal government reshuffles bureaucracy: ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश सरकार ने नौकरशाही में फेरबदल किया है। मुख्य सचिव धर्मेंद्र द्वारा जारी की गई एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। अपर सुबनसिरी के उपायुक्‍त तालो पोटोम का तबादला कर उन्हें ईटानगर कैपिटल रीजन (आईसीआर) का उपायुक्‍त नियुक्त किया गया है। अरुणाचल प्रदेश सिविल सेवा (एपीसीएस) के अधिकारी इबोम ताओ को राज्य मानवाधिकार आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है।

Read more: Narayan Sakar Vishwa Hari: बाबा पर बड़ा खुलासा! सिर्फ कुंवारी लड़कियों को ही देता था खास दीक्षा, लाल रंग के ड्रेस में अपनी शिष्याओं से करवाता था ऐसा काम… 

बुधवार शाम जारी अधिसूचना में बताया गया कि योम्चा के अतिरिक्त उपायुक्त तासो गाम्बो को स्थानांतरित कर ऊपरी सुबनसिरी के उपायुक्त के पद पर पदोन्नत किया गया है। पुरोइक कल्याण के संयुक्त सचिव बोपाई पुरोइक को नव-निर्मित बिचोम जिले के उपायुक्त के पद पर पदोन्नत किया गया है।

Read more: Government Scheme: आपकी बेटी को मालामाल कर देगी ये सरकारी योजना, बिना देरी किए आज ही करें आवेदन, यहां देखें डिटेल…

Arunachal government reshuffles bureaucracy: गुवाहाटी के ‘अतिरिक्त रेजिडेंट कमिश्नर’ दिलीप कुमार को मुख्यमंत्री का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। अधिसूचना में बताया गया कि भारतीय कॉरपोरेट विधि सेवा (आईसीएलएस) की अधिकारी अनु सिंह को संभागीय आयुक्त (पश्चिम) के कार्यालय में ओएसडी के पद पर तैनात किया गया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp