अरुणाचल प्रदेश सरकार ने विकास गतिविधियों की निगरानी के लिए प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति की

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने विकास गतिविधियों की निगरानी के लिए प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति की

  •  
  • Publish Date - December 12, 2024 / 12:24 PM IST,
    Updated On - December 12, 2024 / 12:24 PM IST

ईटानगर, 12 दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश सरकार ने विभिन्न विकास गतिविधियों की समीक्षा एवं निगरानी के वास्ते 28 जिलों के लिए 10 ‘प्रभारी’ मंत्री नियुक्त किये हैं।

नियोजन एवं निवेश सचिव आर के शर्मा द्वारा बुधवार को जारी की गयी अधिसूचना के मुताबिक ये मंत्री मौजूदा महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के सिलसिले में तिमाही बैठक करेंगे और महत्वपूर्ण कल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति का मुआयना भी करेंगे।

अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘प्रभारी मंत्री ‘सेवा आपके द्वार’ की कम से कम दो बैठकों में भाग लेंगे और यह समझने की चेष्टा करेंगे कि सरकार से लोगों की अपेक्षाएं क्या हैं। वे अपनी गतिविधियों और की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंपेंगे।’’

भाषा

राजकुमार मनीषा

मनीषा